Nojoto: Largest Storytelling Platform
vikashgurjar5587
  • 16Stories
  • 8Followers
  • 124Love
    0Views

keerti

  • Popular
  • Latest
  • Video
a47dfe6ccb2e5b342f8f5887d210db36

keerti

जब दुनिया मुंह मोड़ लेगी 
तब सिर्फ आपकी मेहनत ही साथ देगी







# struggle time ✍️

©keerti 🌺

#BooksBestFriends
a47dfe6ccb2e5b342f8f5887d210db36

keerti

मैं तुम्हें भूल चुकी हूं अब वापस मत आना

यह मत समझना याद आती नहीं तुम्हारी
बस अब खुद को बतलाती नहीं मैं तुम्हारी
यादों के सहारे आगे बढ़ रही हूं
पर यादों को हमदर्द मत बता देना
अब भूल चुकी हूं तो वापस मत आना


ना शिकायत है तुमसे
 ना नाराजगी है
पर हां थोड़ी सी नफरत 
और थोड़ी सी हमदर्दी है
मुलाकात पर हम मुस्कुरा देते हैं
इसीलिए कहती हूं मुलाकात मत करना
मैं तुम्हें भूल चुकी हूं वापस मत आना

©keerti 💔
#safar

💔 #safar

a47dfe6ccb2e5b342f8f5887d210db36

keerti

खुद में रहकर वक्त बताओ तो अच्छा है
खुद का परिचय खुद से कराओ तो अच्छा है


दुनिया की भीड़ से अलग रह कर
रोज खुद से खुद की मुलाकात कराओ तो अच्छा है


बाहर के दीपक से रोशनी फैलाओ, उससे तो
खुद के अंदर का दीपक जलाओ तो अच्छा है


जिस्म को महक आने से तो
रूह की खुशबू पिलाओ तो अच्छा है

तनहाई में खामोशी के साथ बैठकर
खुद को खुद की गजल सुनाओ तो अच्छा है

जिंदगी की कशमकश से कहीं दूर
तन्हा बैठकर मुस्कुराओ तो अच्छा है

©keerti rubru

#booklover
a47dfe6ccb2e5b342f8f5887d210db36

keerti

आज फिर कुछ सोच कर लिख रही हूं मैं

वक्त से वक्त की बात है
फाडे पन्नों से जुड़ते कागज की बात है
आज फिर दिल ने आगाज किया है
बस यही सुनकर लिखा है

पहले दूसरों को पढ़ाने के लिए लिखती थी
आज पढ़ने के लिए लिख रही हूं
वक्त के फिर की बात है जनाब
वरना तब भी कलम ही साथ थी और आज भी

लिखा करती थी लिख रही हूं
पर तब सिर्फ जज्बातों को उतारा करती थी आज खुद को शामिल करती हुं
मेरे शब्द कहीं गुम से गए थे
आज फिर उनसे दोबारा मुलाकात करती हुं।

आज फिर कुछ सोच कर लिख रही हूं

©keerti 🌺

#Light
a47dfe6ccb2e5b342f8f5887d210db36

keerti

ना सबसे बड़ी है घर मे ना सबसे छोटी है 
पर हां घर की वो सबसे लाडली है

काम और पढाई दोनों मे intelligent है 
और cool idea की तो दुकान है

लड़ती है झगड़ ती है और मनाती भी  है
पर।  मुस्कुराती   कमाल   है


again happy vala birthday somya🥳👯

©keerti

a47dfe6ccb2e5b342f8f5887d210db36

keerti

aaj fir aakela sa leg rha h 


log bhi vhi h ,
or logo ka judge karne ka tarika bhi vhi h ,
ha khus hu m ,
par gum bhi kam nhi h 



0aaj fir ek baar aakela sa leg rha h 



sb aapne saat h 
par kuch aapna pan sa nhi h,
muje dikane ka hunar nhi h ,
qki muje smjne vala koi nhi h ,



aaj fir ek baar aakela sa leg rha h


                      kittu 🙈✍️✍️ #Stars&Me
a47dfe6ccb2e5b342f8f5887d210db36

keerti

मुसाफिर अकेला हो ,
 तो कमजोर मत समझो 
एक बार उसके जज्बातो को तो जानो,
ना जाने किस गम से उभरा हो
क्या पता उसने किसी अपने को खोया हो।




🖋️🖋️keerti gurjar ..🖋️🖋️ 🥺

#waiting
a47dfe6ccb2e5b342f8f5887d210db36

keerti

society


ये वो जगह  है जहां खेरियत नहीं हैसियत पूछी जाती है ,
यह respect नहीं value पूछी जाती है ,
value भी इंसान की नहीं उसके पैसो की जाती है ।


यही है वो जो गरीब को दो वक्त की रोटी न दे पाएगा ,
पर हां अमीर के घर दान जरुर दे देगा ,
मन्दिर के नाम पे महल तो बनवा देगा ,
पर बरसात में टूटी हुई ,उस गरीब की झोपड़ी को ना बनाएगा ,
हां यही है वो जो इंसान को उसकी खैरियत नहीं हैसियत पुछेगा।



युवाओं को job है या नहीं बस यही पूछकर judge कर लेगा ,
लड़की की उम्र क्या है ,बस इतना जानकर उसकी शादी करवा देगा,
और यह अपनी परम्परा 'पितृसत्तात्मक समाज' पर अड़ा रहेगा ,
यही तो है जो खैरियत नहीं हैसियत पूछेगा ।


एक लड़का और लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते , ये rule है इनके
बहु job करके भी घर का काम करे , ये आदर्श है इनके ,
लड़की के name पर  scholarship देकर ,क्या साबित कर लोगे,
पहले ये बताओ , अपने ये rule कब बदलोगे ,
और कब इंसान से उसकी हैसियत के बदले खैरियत पूछोगे ।


                               keerti ✍️✍️✍️✍️✍️ #height
a47dfe6ccb2e5b342f8f5887d210db36

keerti

ख़ुदा तो कब्र में भी खैरियत पूछता है ,
यहां तो अपना ही अपनो पर वार करता है।









                     keerti✍️✍️✍️ #LastDay
a47dfe6ccb2e5b342f8f5887d210db36

keerti

खुदा तो कब्र में भी खैरियत पूछता है ,
यहां तो अपनो से ही अपनो पर वार होता है।













                                    keerti ✍️✍️✍️ #depression
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile