Nojoto: Largest Storytelling Platform
sagarverma5850
  • 165Stories
  • 31Followers
  • 1.6KLove
    38.0KViews

alfaaz-dil-se

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
a4ff4c1d3eeb9824298a3e466cd7c50f

alfaaz-dil-se

White गम में है फिर से ये दिल कुछ उदास उदास,
सबब है क्या कमबख्त दिल को ये मालूम ही नहीं ।

©alfaaz-dil-se
  #bike_wale
a4ff4c1d3eeb9824298a3e466cd7c50f

alfaaz-dil-se

#TheatreDay  अजीब क़िस्सा है इस दिल का भी जनाब,
जब वो छोड़ के गई थी,ना तब यकीन हुआ था।

अब वो कभी नहीं आए गी लौट के वापिस,
ना इस बात पे कभी यकीन होता है।

©alfaaz-dil-se
a4ff4c1d3eeb9824298a3e466cd7c50f

alfaaz-dil-se

बीते बर्ष में कितना कुछ हैं जो बदल गया है
बदल गए है दिन, बदल गए है मौसम 
बदल गए है दिलों के कुछ जज्बात भी
तुम्हे देख कर जो बड जाती थी दिलों की धहड़कन
याद आते है वो दिन आज भी

बात करने के उनके मजाज बदले
हमे देख, चेहरे पर उनके भाव बदले
बदल गए है उन्हे पाने के ख्यालात भी
पर बची है दिलों में उनके लिए 
थोड़ी सी मोहब्बत आज भी

©alfaaz-dil-se
a4ff4c1d3eeb9824298a3e466cd7c50f

alfaaz-dil-se

हम पे जो गुजरी है, वो जुर्म है हम पर।
तुम पे जो गुजरेगी, वो सजा होगी।

©alfaaz-dil-se #walkalone
a4ff4c1d3eeb9824298a3e466cd7c50f

alfaaz-dil-se

ताना देती है मुझे मेरी तन्हाई बार बार
कहती है मुझे आ गए तुम फिर से मेरे पास
जरूर छोड़ गया होगा कोई जैसे छोड़ जाता है
हर कोई तुम्हे हर बार
तुम भी तो छोड़ गए थे मुझे
पता है कितना तन्हा हो गई थी मैं
घंटो निहारा करते थे कभी तारो को रात भर मेरे साथ
छोड़ कर चले गए फिर तुम मेरा साथ
भूल गए ये दोस्त है कुछ पल के लिए तुम्हारे पास
और मै रहूंगी सदाबहार हर बार

©alfaaz-dil-se #DarkWinters
a4ff4c1d3eeb9824298a3e466cd7c50f

alfaaz-dil-se

वो भी क्या दिन थे सच्ची मोहब्बत पर सचमुच यकीन था
अब ना मोहब्बत रही ,ना मोहब्बत पे यकीन

©alfaaz-dil-se #Light
a4ff4c1d3eeb9824298a3e466cd7c50f

alfaaz-dil-se

जला आए हैं मोहब्बत की वो पुरानी सब किताबे हम,
वफा, सच्ची मोहब्बत, पर यकीन नहीं करते अब हम।

©alfaaz-dil-se #alone
a4ff4c1d3eeb9824298a3e466cd7c50f

alfaaz-dil-se

कितनी हैरत की बात हैं कि
जो दिल धड़का करता था बड़ी तेजी से,
फक्त उसकी एक झलक देख कर
वो दिल अब धड़कता ही नहीं है।

©sagar verma #DarkWinters
a4ff4c1d3eeb9824298a3e466cd7c50f

alfaaz-dil-se

90 का हमारा इश्क सागर
और वो 20 में पढ़ी, बड़ी लड़की
क्या ख़ाक समझेगी हमारे
जज्बातों को

©sagar verma #Light
a4ff4c1d3eeb9824298a3e466cd7c50f

alfaaz-dil-se

कभी कभी सोचता हूं कि
 दूर हो जाऊ उन लोगो से
जो मेरे दोस्त तो है
पर फिर भी मेरे दोस्त नहीं

©sagar verma #Missing
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile