Nojoto: Largest Storytelling Platform
kaviadityanaraya1040
  • 47Stories
  • 162Followers
  • 566Love
    1.3KViews

'आदित्य'बलिया

दिल के जज्बात लिखता हूँ तुम पढ़ना जरूर...अच्छा लगेगा।

  • Popular
  • Latest
  • Video
a594f0726211c21b647a3946ee2f4138

'आदित्य'बलिया

लोग जो मुझसे दाव खेलने मे लगे रहे
गलत किये हम उनके लिए मरते रहे

जब तक सरल बर्ताव करता रहा
दोष सारे के सारे मुझपे लगते रहे

जिंदगी उस दौर से गुजार रहा हूँ
जहा पे अपने ही मुझे छलते रहे

वही लोग जो अगल़ात से भरे रहे
वही लोग मुझमे खुबिया ढ़ुढ़ते रहे

उनका बदलना इत्तिफ़ाक नही है लड्डू
तुम भी उनके क़ौल पर विश्वास करते रहे

✍लड्डू लोग दाव खेलने मे लगे रहे...

#lostinthoughts

लोग दाव खेलने मे लगे रहे... #lostinthoughts #Life_experience

a594f0726211c21b647a3946ee2f4138

'आदित्य'बलिया

flower sms shayari quotes  इक तेरा ही ख्याल दिल से नही उतरता है
खूबसूरत फूल गुलदस्ता में मिलता है

उन चिठ्ठियों को तह बना के रखता हूँ
जिनसे मेरे प्यार का इन्कार निकलता है

किस्मत तेरे आगे सबकुछ हार जाना पड़ेगा
इस जमाने मे नही किसी का दिल पिघलता है

ख़ूर्शीद के जुम्बिश देख खुश तो बहुत होते है
सच्चा आशिक़ दिल की तपन से जलता है

लड़कियो को नई चाहत मजबूर कर देती होगी
सच मानो तो इश्क में कहा कोई सफलता है

✍लड्डू गुलदस्ते का फूल....

गुलदस्ते का फूल....

a594f0726211c21b647a3946ee2f4138

'आदित्य'बलिया

जो यहा दूसरो के टुकड़ों पर पल रहे है
न जाने क्यो वैसे लोग मुझसे जल रहे है

सभी ने जिसे कॉटो की तरह छाँट रखा है
वही है जो मेरे खिलाफ उफ़न रहे है

दाग दोष दर्पण वो अपना नही देखते है
बेवहज ही वो मुझसे बवाल कर रहे है

जिनका नाम ही जुड़ा हो बेहूदगी के कतार से
अब मैं क्या सोचूकी वो मेरा क्या कर रहे है

मैं तो चिर प्रतिद्वन्दी नही रखता साहब
ना जाने वो लोग मुझपे क्यो गरज रहे

✍लड्डू
a594f0726211c21b647a3946ee2f4138

'आदित्य'बलिया

बनके अब्र मेरे आँखो पे छाई रहती है
ये जिंदगी मुझसे बहुत शरमाई रहती है

हर ज़फ़र मुझको ज़ेबा ही करती है
इक उन्ही का ज़र्ब तड़पाई रहती है

ख्वाहिस है की उनके तस्वीर को चूमते रहुँ
मेरी फ़ुगां को सुनिए इसमें गहराई रहती है

वो मुझे चाहती भी तो बहोत है मगर
पासबानी के कारण हमारी जुदाई रहती है

उनका पयाम ही काफी है लड्डू तेरे खातिर
किसी के आगोश मे नही ये तस्र्णाई रहती है

✍ लड्डू बन के अब्र....

#peace

बन के अब्र.... #peace

a594f0726211c21b647a3946ee2f4138

'आदित्य'बलिया

Rakhi brings तुम मेरे कलाई पर धागा लगाना प्यार का
गिफ्ट लेना फिर नखरे दिखाना इंकार का
चाहती हो गर तुम भी भाई बने सर्व सम्पन्न
साथ रहो चाहे धरती डोले या हो कम्पन्न
✍लड्डू #rakshabandhan
a594f0726211c21b647a3946ee2f4138

'आदित्य'बलिया

सम्बल और शक्ति मिलता है तुम्ही से
भाई की हस्ती खिलता है तुम्ही से
चुम लूंगा मैं तेरे कदमो के निशां को
कभी ना भूल पाउँगा तेरे ऐहसान को
✍लड्डू #Rakhi
a594f0726211c21b647a3946ee2f4138

'आदित्य'बलिया

चाहता हूँ मैं बहन तुम सब उड़ो आकाश में
हर हतरफ हम ही जले तुम सब रहो प्रकाश में
प्राण की चिंता किये बिन प्राण को लूटाऊंगा
बहन तुमपे आँच ना आये खुद को ऐसे जलाऊंगा

✍लड्डू सभी बहनो को समर्पित....

#rakshabandhan

सभी बहनो को समर्पित.... #rakshabandhan

a594f0726211c21b647a3946ee2f4138

'आदित्य'बलिया

तेरे दुपट्टे पे कही मेरे नाम का कढ़ाई हो
दिख जाये वो सबको ऐसी तेरी अंगड़ाई हो

मेरी ये साँस तेरे नाम पे ही चलेंगी हमेशा
तुम साथ ऐसे रहो जैसे की तेरा परछाई हो

महज गुलाब देने से ही इश्क नही मनाते है
आशिकी इतनी है की जैसे कोई हरजाई हो

मेरा भी एक ही जां है किस -किस पे लूटाऊंगा
मेरा ये दिल बोल दिया है तुम ही मेरी शैदाई हो

सुनने मे आया है तु अब तक बेदाग है *लड्डू*
दौर-ए-मोहब्बत मे कही तेरा भी न रुसवाई हो

✍लड्डू #Riverbankblue  secret shayar Gopi Radha Mishra Roma Malakar (Neha) Neeraj Mishra

#Riverbankblue secret shayar Gopi Radha Mishra Roma Malakar (Neha) Neeraj Mishra

a594f0726211c21b647a3946ee2f4138

'आदित्य'बलिया

बात करो तो मन हल्का हो बिन मतलब ये भारी है
जाने इसको क्या हुआ है कैसी इसकी दुश्वारी है
कोई मिलकर बात गढ़े कुछ तब इसको आराम मिले
मन अपने पर बोझ लिया है बस इतनी लाचारी है

✍लड्डू मन भारी है.... Neeraj Mishra khubsurat pooja negi# Gopi Radha Mishra somya Dubey

मन भारी है.... Neeraj Mishra khubsurat pooja negi# Gopi Radha Mishra somya Dubey

a594f0726211c21b647a3946ee2f4138

'आदित्य'बलिया

तेरे सीने पे अपने लबो से ग़ज़ल लिखूँगा
तु है मेरी मजबूरी तुझको ग़रज लिखूंगा

अखबारो मे तो झूठे खबर भी मिलते है
मैं बेबाकी से गलत को गलत लिखूँगा

दुनिया बहुत मरती है ज़र-ए-खूबसूरती पे 
मैं तुझको अपने ताज का चमक लिखूंगा

बताये अब्र क्यो अधूरी हर गई तिश्नगी मेरी
प्यास बुझेगी मेरी जब तुमझो तरस लिखूंगा

दस्ता सुना के तेरे होंठ तो बहुत कॉपे है लड्डू
गर मैं लिखा तो उसको तेरे आँखो का पलक लिखूँगा तेरे सीने पर....

तेरे सीने पर....

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile