Find the Best Riverbankblue Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about by the river piedra i sat down and wept, your soul is a river, poem on ganga river in hindi, which is the largest river in india, a bend in the river,
Vijay Kumar उपनाम-"साखी"
"हमारी नदी बनास" बढ़ रही है,गर्मी नदी में छलांग मार दो आयेगा आनंद साथ दोस्त भी उतार लो ये कोरी नदी नही,इससे जुड़ा नाता कोई इस नदी को मां के जैसे ही स्वीकार लो इसमें नहाए-धोए,इसका हमने पानी पिया, इसको स्वार्थ के लिए,खूब प्रदूषित किया फिर भी इस बनास मां ने उफ्फ न किया जगह-जगह पर इसका तन छलनी किया गर न होती बनास,रह जाता राजथान प्यासा इसे कहे,वन आस बहे वर्षभर न कि चौमासा हमारी नदी बनास,कृषि साथ बुझाती प्यास गर यह भरे,किसानों के लिये राहत की सांस नही तो आएगी,एकदिन एक ऐसी सुनामी डूब जाओगे उसमें कई लोग नामी-गिरामी वक्त रहते तुम-सब अपनी गलती सुधार लो नदी खोदना बंद करो,इसे मां सदृश्य प्यार दो बनास मां को स्वच्छता का ऐसा संसार दो देखे,हर कोई इसमें चेहरा,ऐसा चमत्कार दो मानव की सारी सभ्यता,नदी किनारे बसी फिर स्वार्थ के लिये क्यों करी,नदियां गन्दी सुधर जाओ,न तो एकदिन सूख जायेगी नदी फिर तुम,प्यास के लिये भटकोगे 21वीं सदी वक्त रहते,सभी नदियों की सार सम्भाल लो इन्हें मां समझो,खुद को पुत्र सा व्यवहार दो दिल से विजय विजय कुमार पाराशर-"साखी" ©Vijay Kumar उपनाम-"साखी" #Riverbankblue
Sh@kila Niy@z
रूठते-मनाते ही सही लेकिन नदी के दो किनारों की तरह बहुत दूर तक चले हैं हम एक साथ। वो चाहे अगर तो आगे भी सफ़र कर सकते हैं हम एक साथ । लेकिन इस सफ़र की कोई मंज़िल नहीं, इस सफ़र का कोई हासिल नहीं, क्या वो दिल से क़ुबूल कर सकता है ये बात?? और ये क़ुबूल करने के बाद फ़िर क्या हम चल सकते हैं एक साथ ?? ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #safar #manzil #saath #nojotohindi #Quotes #Riverbankblue #15july
chetan parihar
कि में बहती हुई नदी सा हुं, वो भरे हुए सागर सा ; मुझे खुशी हैं वो मुझे अपने अंदर समाए हुए है ,मगर दुःख इस बात का है मेरी आजादी लुप्त है,,! Dil se✍️ ©chetan parihar #Riverbankblue
Kishan Rathod(સ્પર્શ)
हिमालय भी कहा रोक शका वो नदियों को, ख्वाहिश इतनी गहरी थी की उचाई कम पडी। ©Kishan Rathod(સ્પર્શ) #Riverbankblue
Sh@kila Niy@z
यूॅं तो जब तक मुमकिन है तब तक साथ चल सकते हैं हम नदी के दो किनारों की तरह भी । लेकिन ये बात समझती हूॅं मैं भी कि.... इस तरह के साथ चलने में उसकी ख़ुशी नहीं और इस तरह के साथ की शायद उसे ज़रूरत भी नहीं। उसे चुन लेना चाहिए वो रास्ता जो उसे उसकी ख़ुशियों तक ले जाए। क्यूॅंकि मेरी तरफ़ आनेवाले रास्ते पर उसके लिए शायद कोई ख़ुशी नहीं। #do_kinaare ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #do_kinaare #Raste #Khushi #nojotohindi #Quotes #Riverbankblue #9June
saksham singh
White कौन कहता है कि मौत आई तो मर जाऊँगा मैं तो दरिया हूँ समुंदर में उतर जाऊँगा ©saksham singh #alone_quotes #Riverbankblue
suwarta
कुछ पवित्र नदीया ईसलिये भी अपवित्र हो जाती है की पापी लोग उनमे स्नान करके अपना पाप धोते है और अच्छे लोग उन मे स्नान कर के पाप से भर जाते है क्यूं की वो पानी पापी लोगो के पाप से भरा होता है 🌹गुड मॉर्निंग 🌹 ©suwarta #Riverbankblue
विवेक तिवारी
इस तरह देखता रहा बहती हुई नदी को जैसे तुम्हें देखता हूँ मैं रेगिस्तान का आदमी और किस तरह देखता बहती हुई नदी को ! ©विवेक तिवारी #Riverbankblue