Nojoto: Largest Storytelling Platform
sinkuyadav2177
  • 16Stories
  • 37Followers
  • 81Love
    0Views

SINKU YADAV

"आजाद परिंदा"

  • Popular
  • Latest
  • Video
a5a5ee0c7eabd9ccc7b72cbb0a24fac9

SINKU YADAV

बस तुम राते समेत देना 
दिन मैं गुज़ार लेता हूं
तुम थाम लेना हाथ  मेरा 
जब भी मैं  हार जाता हूँ।
तुम पढ़ लेना खामोशी मेरी
जब भी मुझे चुप पाना,
तुम देख लेंना उन आंसुओ को
जब भी मैं मुस्कुराता हूँ।।
तुम बन जाना हमसफर मेरी
जब भी मै मुसाफिर दिखूं,
तुम कसम दे देना उस रब की
जब भी मैं काफिर दिखूं।
तुम मेरी ज़िन्दगी में कोई
उम्मीद की किरण बस ला देना,
दिन तो मैं गुज़ार लेता हूँ
राते तुम समेट देना।।

a5a5ee0c7eabd9ccc7b72cbb0a24fac9

SINKU YADAV

नहीं संभालता ये इश्क़ अब, टूटकर बाहों में बिखरना ज़रूरी है,
तुम समेट लो बाहों में हमें, इश्क की यही दस्तूरी है।

a5a5ee0c7eabd9ccc7b72cbb0a24fac9

SINKU YADAV

कुछ बातें अधूरी हैं, कहना भी ज़रूरी है,
बिछड़ना मजबूरी था, मिलना भी ज़रूरी है।

a5a5ee0c7eabd9ccc7b72cbb0a24fac9

SINKU YADAV

कुछ बातें अधूरी हैं, कहना भी ज़रूरी है,
बिछड़ना मजबूरी था, मिलना भी ज़रूरी है।

a5a5ee0c7eabd9ccc7b72cbb0a24fac9

SINKU YADAV

"इधर उधर की बातों में उलझाए रखो
 मैं आ रहा हूँ! माहौल बनाए रखो"😊
a5a5ee0c7eabd9ccc7b72cbb0a24fac9

SINKU YADAV

तुम्हारे इश्क़ का मौसम,
हर मौसम से सुहाना होता है

a5a5ee0c7eabd9ccc7b72cbb0a24fac9

SINKU YADAV

😂😂😂

😂😂😂 #nojotovideo

a5a5ee0c7eabd9ccc7b72cbb0a24fac9

SINKU YADAV

पिताजी ने बेटे को बुलाया पास में बिठाया, 
बोले आज राज की मैं बात ये बताऊंगा। 
शादी तो है बरबादी मत करवाना बेटे, 
तुमको किसी तरह मैं शादी से बचाऊंगा। 
बेटा मुस्कुराया बोला ठीक फरमाया डैड, 
मौका मिल गया तो मैं भी फर्ज ये निभाऊंगा। 
शादी मत करवाना तुम कभी जिन्दगी में, 
मैं भी अपने बच्चों को यही समझाऊंगा।
😂😂
a5a5ee0c7eabd9ccc7b72cbb0a24fac9

SINKU YADAV

जो जज़्बात बह गए आँसुओ में
उनको क़लम से लिखोगे तो 
अल्फाज़ ही कहलायेंगे।

a5a5ee0c7eabd9ccc7b72cbb0a24fac9

SINKU YADAV

कभी प्यार की रेशमी सी सहर हो,
कभी याद की सुरमई शाम हो तुम।

जिसे हर पहर मैं लबों से लगाऊँ,
फ़लक से छलकता हुआ जाम हो तुम।

मिरे शे'र में अक्स हो तुम ख़ुदा का,
ग़ज़ल में पुकारा हुआ नाम हो तुम।

दवा हो मिरे ज़ख्म की तुम, मिरी जाँ,
मिला दर्द में वो ही आराम हो तुम।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile