Nojoto: Largest Storytelling Platform
rajeshshekhawat7716
  • 19Stories
  • 31Followers
  • 260Love
    4.0KViews

Rajesh Shekhawat

जमाने से ना पूछ मेरी हकीकत क्या है मेरे शब्द ही मेरी बुलंदी के गवाह होंगे,,

  • Popular
  • Latest
  • Video
a5c75410e10d26641d5363de755b1c4d

Rajesh Shekhawat

तेरे पहलू में आकर मैंने सुकून पाया है
मुरझाया गुलिस्तां फिर खिल आया है
तेरा प्रेम पाना जैसे रब का मिलना हो
मैं खुश हूं तुमने मुझे दिल में बसाया है
Raj ✍️

©Rajesh Shekhawat
  @Rajesh Shekhawat  love story love status love shayari in hindi quote on love love status

@Rajesh Shekhawat love story love status love shayari in hindi quote on love love status #Love

a5c75410e10d26641d5363de755b1c4d

Rajesh Shekhawat

जब उसकी बातें अनुसरण कर लेता हूं
ऐसे जिंदगी के मसले हल कर लेता हूं!
उसने दिखाई है राह आगे बढ़ाने की
खुशी से वो नियम पालन कर लेता हूं!!
Raj ✍️

©Rajesh Shekhawat
    romantic love shayari love story loves quotes

romantic love shayari love story loves quotes #Love

a5c75410e10d26641d5363de755b1c4d

Rajesh Shekhawat

मेरी एक आंख में नदी होती
दूजी आंख में कोई झरना होता!!

मुरझाए होठ भी खिल उठते
फिर गला भी कहां सूखा होता!!

लहरों की तरह उसके गाल चूमता
वो गर रेत होती फिर मैं समंदर होता!!

हर जंग जीत लेता उसका साथ मिलने से
न मेरी मात होती फिर मै भी सिकंदर होता!!

©Rajesh Shekhawat
  #Jack&Rose तेरा साथ होता 🌹

#Jack&Rose तेरा साथ होता 🌹 #शायरी

a5c75410e10d26641d5363de755b1c4d

Rajesh Shekhawat

एक शेर बनाने में इतना मैं खर्च हो जाता हूं,!

जितना खर्च मां बच्चे को दूध पिलाने में होती!!

©Rajesh Shekhawat #MothersDay🌹 खर्च 🌹

MothersDay🌹 खर्च 🌹 #शायरी #mothersday💖

a5c75410e10d26641d5363de755b1c4d

Rajesh Shekhawat

क्यों मेरे हिस्से में गम के खेत बांट दिए तूने

एक तेरी खातिर ही मैने मोहब्बत से भरी
जमीन खरीदी थी

: राजेश शेखावत ( B+ )✍️✍️✍️

©Rajesh Shekhawat #eternallove
a5c75410e10d26641d5363de755b1c4d

Rajesh Shekhawat

🌹अजीब शख्स है🌹

🌹अजीब शख्स है🌹 #शायरी

a5c75410e10d26641d5363de755b1c4d

Rajesh Shekhawat

कैसे कोई एक दिल से निकल दूजे में चला जाता है
गर्म पानी के जैसा है वो खुला छोड़ दूं हवा हो जाता है

एक अजीब सा हादसा कर गया वो शख्स मेरे साथ
जैसे डाल टूट जाती है और परिंदा बैठा रह जाता है

जिसे भी संजोकर रखूं उसका खोना तय है मुझसे 
भरी बारिश में मेरा तो बंद छाता भी भीग जाता है

होते है कड़वे लोग भी इस्तेमाल कई दफा फायदे में 
देखा होगा नीम की डाल पर भी शहद लग जाता है 

मैं सदा अनजान रहा मेरे खिलाफ चलती साजिश से
मगर वो मां है मुझसे पहले उसे सब पता चला जाता है 

जिसे दिल में पनाह दो वही जख्मों से छलनी करता है 
जैसे कोई अपना ही तीर तरकस को घाव दे जाता है

: राजेश शेखावत ( B+ )✍️✍️✍️

©Rajesh Shekhawat
  #boat🌹 कैसे क्या हो जाता है 🌹

boat🌹 कैसे क्या हो जाता है 🌹 #शायरी

a5c75410e10d26641d5363de755b1c4d

Rajesh Shekhawat

मेरी तरफ से भी कोई हलचल नहीं
तू भी है खामोश कैसा इंतकाम चल रहा है

शायद यह बात गवाह है इस बात की
तेरी~मेरे दरमियां दीवार का काम चल रहा है

©Rajesh Shekhawat
  #Aditya&Geet तेरे मेरे दरमियान दीवार का काम चल रहा है

#aditya&Geet तेरे मेरे दरमियान दीवार का काम चल रहा है #शायरी

a5c75410e10d26641d5363de755b1c4d

Rajesh Shekhawat

एक शख्स का रोज घर आना जाना था 
मेरे आंगन दरवाजो से हाथ मिलाना था

कोई जमीन नही मिली मुझे भरोसे की
वरना एक गुठली को आम बनाना था

ब्याज चुका ना पाया अपनी मोहब्बत का
फसल पक चुकी उसे व्यापार बढ़ाना था

अच्छी~खासी नौकरी भी छूट गई मुझसे
शाम डूबते सूरज को रास्ता दिखाना था

बहुत निभाया मैने झुककर रिश्ता उससे
उसकी जिद्द के आगे अब सर उठाना था

बताओ इश्क कैसे मुकम्मल हो पाता मेरा 
एक दास किसी महारानी का दीवाना था

बाहर पुरुषों के भी कई दुख हुआ करते हैं 
घर में रहती स्त्रियों को यह समझाना था

कांटे बेवजह करते रहे उसकी हिफाजत 
गुलाब को आखिर गुलदस्ते में जाना था

: राजेश शेखावत ( B+ )✍️✍️✍️

©Rajesh Shekhawat
  #Barsaat गुलाब को कुछ बताना था

#Barsaat गुलाब को कुछ बताना था #शायरी

a5c75410e10d26641d5363de755b1c4d

Rajesh Shekhawat

वो मुझको मेरा दिया हुआ सामान बेचता है
कितना नादान है आसमां को चांद बेचता है ☺️🤗🌹

वो मुझको मेरा दिया हुआ सामान बेचता है कितना नादान है आसमां को चांद बेचता है ☺️🤗🌹 #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile