Nojoto: Largest Storytelling Platform
sahilsingh6411
  • 17Stories
  • 67Followers
  • 205Love
    4.4KViews

sahil singh

बेपरवाह।❤️🤞😎

  • Popular
  • Latest
  • Video
a6d90214789ace04aa11e776fb452b07

sahil singh

" मेरे गांव में लड़कियों की शिक्षा का एकमात्र उद्देश्य,,
उनका ठीक-ठाक घरों में विवाह!"

©sahil singh सोच
#waiting
a6d90214789ace04aa11e776fb452b07

sahil singh

"मैंने ज़्यादा बाग़ नहीं देखें लेकिन,
उसकी जुल्फों में एक गजरा देखा है......
इन आंखों को ताजमहल क्या भाएगा,
इन आंखों ने उसका चेहरा देखा है!"

©sahil singh गजरा 

#togetherforever
a6d90214789ace04aa11e776fb452b07

sahil singh

" वे पुरूष जिनके हाथ चलते हैं स्त्रियों पर.......
मर्दाना कमजोरी के विज्ञापनों पर इनके तस्वीर लगा देनी चाहिए!"

©sahil singh #womensday
a6d90214789ace04aa11e776fb452b07

sahil singh

"आखिर नाकाम इश्क़ को रोए कहां तक हम,
अब तो मार चुके हैं अपनी जां तक हम।
शोर ही शोर है इस दिल की ख़ामोशी में,
ना सुना उसने कुछ ना‌ लाए जबां तक हम।
वो 'साहिल' पर लहरों का रुख देखने वाले,
तुम्हें क्या ख़बर है डूबे हैं कहां तक हम।
पढ़ो बेशक हमें पढकर भूल ही जाना,
दर्द बन उतर ना जाएं कहीं दिलों जां तक हम!"

©sahil singh याद

#Dark
a6d90214789ace04aa11e776fb452b07

sahil singh

"कोई हमको नुसरत के नगमे सुनाए,
बहुत देखे दुख और बहुत चोट खाए।
जिये जाना भी इक हुनर है मेरी जां,
यही सोच कर हम बहुत मुस्कुराए।
कोई भी नहीं है हमारा जहां में,
किसे गम के किस्से सुनाएं‌ किसे रूलाएं।
जिसे देखो दस्तक दिए जा रहा है, 
ये दिल है मेरा या शहर का सराए?
तेरे लब मेरे लब मिलेंगे किसी रोज़,
इसी उम्मीद में तेरे नखरें उठाए।
भला कैसे कोई बचे हुस्न से तेरे,
जो देखे तुझे बस पलकें झुकाए।
हमारी कहानी में कोई न दूजा,
तो किसके लिए हम ये सिगरेट बुझाएं।
इजाज़त अगर हो तो बाहों में भर लूं तुझे,
ये यादें तुम्हारी जो मुझको सताएं।
खुशी से मर गया मैं जब,
किसी ने कहा तुम हमें मिलने आए।
ये दुनिया नहीं है मेरे साथ तो क्या,
मेरे पास हैं तेरी यादों के साए।
बुरी है बहुत ' साहिल' आदत तुम्हारी,
रखे हो सभी ग़म को दिल में छुपाए!"

©sahil singh आदत

#jail
a6d90214789ace04aa11e776fb452b07

sahil singh

"पाकर खो देने का अफ़सोस...
न मिल पाने वाले दुःख से अधिक होता है!"

©sahil singh दुःख

#lonely
a6d90214789ace04aa11e776fb452b07

sahil singh

"ऐसा नहीं है कि हमें प्रेम नहीं मिलता , लेकिन वहां से नहीं मिलता जहां से हमें चाहिए, जिससे हम प्रेम करते हैं उससे नहीं मिलता.. बाकी सारी दुनिया का प्रेम क्यों कम पड़ जाता है?उस एक शख्स के सामने, क्यों सारी दुनिया सिमट कर उस एक इंसान में समा जाती है की जिसके ना होने से सब खाली और बेमतलब लगने लगता है? क्यों नहीं हम उन सारे लोगों का प्रेम समेट कर खुश हो जाते हैं जो हमें प्रेम करते हैं!"

©sahil singh चाहत

#apart
a6d90214789ace04aa11e776fb452b07

sahil singh

"तलाश में हूं ख़ुद कि,,,
मगर अब तक नाकाम हूं...
किसी को मिल जाऊं 
तो बता देना!!"

©sahil singh #sagarkinare
a6d90214789ace04aa11e776fb452b07

sahil singh

"तेरे जाने के बाद पता चला कि आदत क्या होती है,
इश्क़ क्या होता है? इबादत क्या होती है?
फिर ख़बर मिली की तुम खुश हो और महफूज़ भी हो,
तो जान गए तब , इश्क़ में किसी को ख़ुश रखने की कीमत क्या होती है..
वैसे चाहता तो मैं भी यही था कि, तुम्हें ख़ुश रखा जाए किसी तरह,
दूर होकर ही सही, बताना चाहता हूं तुम्हें कि चाहत कया होती है!
कितनी आसानी से मान लेते हैं हम किसी को अपना हमसफर,
फ़िर समझ आता है कि हिम्मत क्या होती है, हक़ीक़त क्या होती है!
किसी को ख़ुश करते करते आखिर में हम ही भूल जातें हैं मुस्कुराना,
सच में तरस आता है जानकर कि अच्छे इंसानों की इश्क़ में हालत क्या होती है!
और फ़िर आखिर में जब अकेले में पूछता हूं कि मेरे साथ ही क्यों?
तब एहसास होता है, क़िस्मत क्या होती है और शिक़ायत क्या होती है!!"

©sahil singh #Love
a6d90214789ace04aa11e776fb452b07

sahil singh

"अब तेरा नाम का ज़िक्र आने पर ,,
हम बात ही बदल देते हैं!"

©sahil singh #Luminance
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile