Nojoto: Largest Storytelling Platform
viveksharmabhara2411
  • 228Stories
  • 726Followers
  • 2.8KLove
    36.1KViews

Vivek Sharma Bhardwaj

#Blogger#Artist#Engineer#Taurus#writer#Poet#Shayar#Foodie

https://www.instagram.com/vivek_sharma_bharadwaj/

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
a73141f3905d19d7c462631bc6dccb5f

Vivek Sharma Bhardwaj

Village Life मैं जब भी कोई पटकथा लिखता हूं 
तो उनके कई किरदारों के बीच,
पता नहीं हर बार मुझे एक शख्स की तलाश रहती है, 
और जब भी तलाश पूरी होने के मुहाने पर आती है,
तब पता नही क्यों तुम ही नज़र आते हो, 
तुम्हें केंद्र में रखना पटकथा की मांग हो सकती है 
मगर वैचारिक दृष्टि से तुम्हारा केंद्र में रहना 
परिधि पे रहने वाले किरदारों की परिकल्पना को धूमिल कर देता है...

मुझे लगता है!
किरदारों के साथ न्याय होना चाहिए और ये स्वाभाविक भी है, 
तो मैं तुम्हे हर बार उस पटकथा के पूरे परिदृश्य से बाहर कर देता हु...

शायद ये तुम्हारे साथ न्याय न हो मगर, 
मेरे न्याय को मेरी आंतरिक मौन इजाज़त देता है,
वो भी मेरी शर्तों पर.......ll

©Vivek Sharma Bhardwaj #मौन
a73141f3905d19d7c462631bc6dccb5f

Vivek Sharma Bhardwaj

White तू मुझे इस बार मिले तो शायद तुम्हें बता पाऊं,
कितना इश्क है तुमसे, शायद जाता पाऊं,

एक ख्वाहिश है जो दिल में दबी है अब तलक,
तू ही है दिल में अब तलक तुझे बता पाऊं...



.

©Vivek Sharma Bhardwaj #Sad_Status
a73141f3905d19d7c462631bc6dccb5f

Vivek Sharma Bhardwaj

White पता है ज़िंदगी बहुत ही अजीब है,
 तुम्हें खो कर जाना!!

तुम सा कोई नहीं, 
तुम शायद नहीं समझ सकते अब,
 शायद मैं भी नहीं समझ पाया तुम थे जब, 
अब बस सफ़र है, और एक राह, 
ना मंज़िल की ख़बर, 
न ही रस्ते का पता,

बस अब भी तू है! तेरा ज़िक्र,
 तेरी फ़िक्र, तेरी चाह,

और वो सब बातें जो तेरे लिए थी, 
और तुमसे कही न गई.....

©Vivek Sharma Bhardwaj #तुम
a73141f3905d19d7c462631bc6dccb5f

Vivek Sharma Bhardwaj

पता है तुम्हें
कई ख़्वाब टूटने के बाद एक रात मुकम्मल होती है...

इसलिए टूटे ख़्वाबों की अहमियत को समझें..

©Vivek Sharma Bhardwaj #bicycleride
a73141f3905d19d7c462631bc6dccb5f

Vivek Sharma Bhardwaj

Village Life ना कर नसीब से कोई शिकवा ऐ "शर्मा"!
वो जब अता करता है तो खूब अता करता है....


.

©Vivek Sharma Bhardwaj #villagelife
a73141f3905d19d7c462631bc6dccb5f

Vivek Sharma Bhardwaj

दिल तुझे खोने से इतना बिखर गया यारा ।

जो "मैं" अब तक ज़िंदा था मुझमें,
 देखो अब मर गया यारा ।।...

©Vivek Sharma Bhardwaj
a73141f3905d19d7c462631bc6dccb5f

Vivek Sharma Bhardwaj

मैं सारी दुनिया से लड़ सकता हूं,
मगर खुद से नहीं,
मुझे खुद से बहुत डर लगता है।।

तुम मुझे उतना ही जानते हो जितना मैने तुम्हें बताया है, 
या जितना तुमने सुना है,

बस!!...

वास्तविकता इससे बहुत अलग है।



.

©Vivek Sharma Bhardwaj
  #डर
a73141f3905d19d7c462631bc6dccb5f

Vivek Sharma Bhardwaj

दुआ समझो या समझो बद्दुआ इसको,
उसे वो सब मिले जिसकी उसे चाह हो!!

मगर मैं न मिलूं ......

©Vivek Sharma Bhardwaj #thepredator
a73141f3905d19d7c462631bc6dccb5f

Vivek Sharma Bhardwaj

प्रिय,


आप सभी जिन परीक्षार्थियो का रिजल्ट आने वाला है, 
जो परिक्षा में उत्तीर्ण हो जायेंगे उन सभी को उनके भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं,
और जो फेल हो जाएं उनको एक सीख, 

दोस्त ये पास फेल बस नंबर्स हैं, 
तुम बस इन नंबर्स के वजह से कोई गलत कदम मत उठा लेना, 
न ही आत्महत्या जैसी कोई कोशिश करना।

दोस्त ये बस भ्रम है, और एक आपकी जिंदगी में आया बस एक छोटा सा पड़ाव,
जब आप इससे आगे निकलकर ज़िंदगी जीना शुरू करोगे तो पता चलेगा, 
जिंदगी उन चंद नंबर्स की मोहताज नहीं है,और उससे बहुत ही कठिन है।

कई बार आप टूटोगे, टूट कर बिखरोगे, कोई साथ नहीं होगा, 
तुम्हें भीड़ भी डराएगी और अकेलापन काटने को दौड़ेगा,
 तुम बस अपनी बात किसी से कहना चाहोगे और सुनने वाला कोई नहीं होगा, 
सपने दौड़ाएंगे तुम्हें, 
राह कभी न खत्म होने वाली सफ़र और धुंधली मंज़िल की तरफ का बस एक इशारा होगा। 
खुद को ख़ुद से समेटना होगा, 
हर रोज़ मौत को जीयोगे मगर ज़िंदगी नसीब नहीं होगी।

तब तुम्हें आज की ये हार, ये चंद नंबर्स बेमानी लगेंगे, 
तो इस छोटे से पड़ाव को ज्यादा महत्व ना दो, 
तैयारी करो उस दर्द की, उस पीड़ा को सहने की।

और कभी हार ना मानने की ज़िद पालो।
मरना तो बस देह रूपी वस्त्र त्यागना है, आत्मीय पीड़ा, दर्द, कभी नहीं मरती, 
वो हमेशा जिंदा रहती है, यहीं हमारे चारों ओर इसी प्रकृति में........।।








.

©Vivek Sharma Bhardwaj #प्रिय
a73141f3905d19d7c462631bc6dccb5f

Vivek Sharma Bhardwaj

चढ़ रही है अब शराब भी! दिलो-दिमाग पर साकी 
उससे ईश्क करके हमने खुद को खो दिया...

©Vivek Sharma Bhardwaj
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile