Nojoto: Largest Storytelling Platform
anshu8927480801635
  • 149Stories
  • 385Followers
  • 2.3KLove
    25.2KViews

illiterate Indian(अनपढ़)

अरे दोष क्यों देते हो भगवान को मौत तो सबसे बड़ा वरदान है नया जीवन देती है इंसान को अनपढ़भारतीयइटावा उत्तर प्रदेश

https://youtube.com/@NATURALWORLD3777

  • Popular
  • Latest
  • Video
a7590a4f960010037dd852d0bcb346f5

illiterate Indian(अनपढ़)

नजरों ने आपके कमाल कर दिया है
 
इस हंसी ने तुम्हारी एकांत कर दिया है

अब कहूं तो कहूं क्या ए दोस्तों 

हरी-भरी जमीन को वीरान कर दिया है।

©illiterate Indian(अनपढ़)
  #StandProud
a7590a4f960010037dd852d0bcb346f5

illiterate Indian(अनपढ़)

हम इंसान हमेशा दोगली या झूठी जिंदगी जीते हैं 
क्योंकि हम प्रत्येक दिन अपने आप को दूसरों के सामने सत्यवादी,चरित्रवान,ईमानदार,परमार्थी इंसान दिखाने की कोशिश करते रहते हैं ।

लेकिन हम वैसे होते नहीं।

©illiterate Indian(अनपढ़)
  #ArabianNight
a7590a4f960010037dd852d0bcb346f5

illiterate Indian(अनपढ़)

प्रेम के बदले प्रेम नहीं काफी अनपढ़ 
इस दुनिया में!
साथ में अहंकार, झूठ, स्वार्थ और जलन का एहसास भी होना चाहिए।।

©illiterate Indian(अनपढ़)
  #feelingsad
a7590a4f960010037dd852d0bcb346f5

illiterate Indian(अनपढ़)

मौलिक चिंतन

आज है कल नहीं कुछ भी 
अगर है हौसला है 
तो पराजय नहीं कुछ भी !

©illiterate Indian(अनपढ़)
  #lonely
a7590a4f960010037dd852d0bcb346f5

illiterate Indian(अनपढ़)

आज मैं निराधार हो गया। परमात्मा पिता जी को अपने चरणों में उचित स्थान दें और वह हर जन्म में हमेशा मेरे पिता जी हो ऐसी कामना है।

©illiterate Indian(अनपढ़)
  #cycle
a7590a4f960010037dd852d0bcb346f5

illiterate Indian(अनपढ़)

ईश्वर से प्रार्थना

मैं ईश्वर से यह प्रार्थना नही करता कि वह मेरी विपत्ति में रक्षा करें ।

मैं यह प्रार्थना करता हूं कि मुझे वह साहस दे, सद्बुद्धि दे, कि मैं उस विपत्ति का सामना कर सकूं।

©illiterate Indian(अनपढ़)
  #cycle
a7590a4f960010037dd852d0bcb346f5

illiterate Indian(अनपढ़)

बेचैनी

हालात-ए- जिंदगी का देखकर सोचता हूं काफी है जिंदगी बस !!

©illiterate Indian(अनपढ़)
  #bekhudi
a7590a4f960010037dd852d0bcb346f5

illiterate Indian(अनपढ़)

जमाने की बुराईयों को ढो रहा हूं. 
अरे क्या कहूं यारो 
किस कदर जी रहा हूं 
खुश हूं या दुखी इसका मालूम नहीं 
इस जीवन का फलसफां है क्या 
मालूम नहीं 
कहां तक जाना है कहां रुक जाना है 
जिंदगी किस मोड़ पर है मालूम नहीं, 
जिया हूं तमाम उम्र गुरुर में शायद 
इसलिए रुक-रुक के रो रो के जी रहा हूं।।

©illiterate Indian(अनपढ़)
  #boat
a7590a4f960010037dd852d0bcb346f5

illiterate Indian(अनपढ़)

सावन की पहली बौछार पर 
झूम झूम कर गा उठता है फूल भी 
किंतु तुम्हारे अटल मौन के सामने 
मेरी वाणी का पौरुष अधिकार है 
तो क्या मैं स्वीकार करूं यह आज से 
यहां मौन है जीत, मुखरता हार है।।

©illiterate Indian(अनपढ़)
  #DarkWinters
a7590a4f960010037dd852d0bcb346f5

illiterate Indian(अनपढ़)

लड़े थे तो हम भी
लेकिन हारने की खातिर
जीतने के आकांक्षा थी ही नहीं हमें

©illiterate Indian(अनपढ़)
  #motivate
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile