Nojoto: Largest Storytelling Platform
ankitsurothiya9052
  • 54Stories
  • 9Followers
  • 398Love
    467Views

Ankit Surothiya

अच्छे ने अच्छा जाना मुझे, बुरे ने बुरा जाना मुझे; जिसकी जितनी समझ थी, उसने उतना ही पहचाना मुझे।

  • Popular
  • Latest
  • Video
a7de1d4a901072640e8cf0a1ddd2fcd0

Ankit Surothiya

आखर आखर ढून्ढे तुमको
आखर खुद भी रोया है ।
आखर मिलने को तुमसे अब
हर पंक्ति में खोया है ।
तुम भी रोयी, मैं भी रोया
रोया हर आखर अपना है ।
खोज में ढाई आखर की अब
आखर सुध बुध खोया है ।

पंक्ति पंक्ति तुमसे मिलती
पंक्ति का कोई दोष नहीं ।
पंक्ति पंक्ति तुमसे बिछड़ी
पंक्ति को कोई होश नहीं ।
टूटा सपना, टूटी हसरत
टूटी हर पंक्ति अपनी है ।
तुमको पाकर गाकर पंक्ति
पंक्ति अब मदहोश बनी ।

©Ankit Surothiya 
  यादों। का झरोखा

यादों। का झरोखा #Shayari

27 Views

a7de1d4a901072640e8cf0a1ddd2fcd0

Ankit Surothiya

प्यार में गीत मैं लिखता हूं,
गीतों में प्यार मैं लिखता हूं ।
गाता हूं गीतों में तुमको,
तुमसा ही अब मैं दिखता हूं ।।

मुरझा है तुम बिन जो ,
वो पुष्प नहीं फिर खिल पाया,
लिख सकता, गा सकता तुमको,
पर  फिर तुमसे मैं न मिल पाया ।
तू ही समागम, तू ही समर्पण,
तू ही पूजा धामों में
तू है मेरी सांसो में, मन,
मेरे हर अरमानो में ।
जुगनु सा जलकर रातो में
ख्वाबो में तुमसे मैं मिलता हूं ।
गाता हूं गीतो में तुमको,
तुमसा ही अब मैं दिखता हूं ।।

मीरा सा विषपान किया और
राधा सी पीड़ा झेली है
अब तुम बिन जीवन मेरा
उलझी सी एक पहेली है ।गीतों की तुरपाई से अब
अपने घाव मैं सिलता हूं
गाता हूं गीतों में तुमको,
तुमसा ही अब मैं दिखता हूं ।।

आसमान का धरा से रिश्ता जैसा
वैसी अपनी मजबूरी है ।
एक दूजे मन में बसे है
फिर भी सदियों की ये दूरी है ।।
अगले जनम में होगा मिलन ये
इस आस में रोज मैं मिटता हूं ।
गाता हूं गीतों में तुमको,
तुमसा ही अब मैं दिखता हूं ।

©Ankit Surothiya यादों का झरोखा

यादों का झरोखा #Shayari

13 Love

a7de1d4a901072640e8cf0a1ddd2fcd0

Ankit Surothiya

"कैसी पहेली है ये, क्या अजब हो रहा है ।
मेरे शहर में आज कुछ तो गजब हो रहा है ।।"

©Ankit Surothiya 💕💕💕

💕💕💕 #Shayari

14 Love

a7de1d4a901072640e8cf0a1ddd2fcd0

Ankit Surothiya

ऐ समन्दर की लहर कभी किनारे पर तो आ,
साथ बैठेगें तेरे , मिल बातें करेंगे, 
कुछ तुम अपनी कहना, कुछ मेरी सुनना, 
जो कहा नहीं कभी किसी से, वो बंया करेंगे, 
भावनाओं का जो सैलाब दबा रखा तूने और मैंने, 
एक दूजे से मिल, उन भावों को बह जाने देंगे, 

देखा है मैंने तेरा उस चाँद के लिए तड़पना, 
हर पूनम की रात को तेरा हिलोरे मारना,ललकना, 
पर चाँद सुनता नहीं, रहता है अपने गुमान में, 

इस आपाधापी की जिंदगी में भी, सुनता कौन किसकी है, 
परवाह नहीं किसी को,जरूरत यहाँ किसकी है, 

अभिमान से जो रमा चुके है, मान करना भूल गए, 
वयम को पीछे छोड़ कर, अहम् पर आ गए हैं, 
ए समुन्दर की लहरें कभी किनारे पर तो आ साथ बैठेगे मिल बातें करेंगे ।।

©Ankit Surothiya यादें
#cloud

यादें #cloud #शायरी

9 Love

a7de1d4a901072640e8cf0a1ddd2fcd0

Ankit Surothiya

"निगाहों से भी चोट लगती है साहब...,

जब कोई देख के भी अनदेखा कर दे"

©Ankit Surothiya याद

#betrayal

10 Love

a7de1d4a901072640e8cf0a1ddd2fcd0

Ankit Surothiya

हाँ तो अब हम कुछ बदले बदले से हो गए हैं
उलझे से थे अब कुछ सुलझे से हो गए हैं

अब हम हँसतें हैं लोगो को हंसाने के लिए
अपना दिल-ए-हाल सब से छुपाने के लिए

अब हम अपने दिल का हाल उन्हें बताते नहीं ,
हमे तकलीफ हो रही ये उनको जताते नहीं ,

अब उन्हें परेशान कम किया करते हैं,
वो हमे भूल जाये ये मौका भरपूर दिया करते हैं,

पर हम उनकी मुस्कान को भला कैसे भुलायेंगे
उस जिंदादिल एहसास,को भला अब किसे दिखाएंगे,

हाल वही है बस अब उनको बताते नहीं,
पर सच तो यही है उनको हम भूल पाते नहीं।

अब हम भी उनको भुलाने की कोशिश किए जा रहे
वो हमें न रहें याद पर वो और भी ज्यादा होते जा रहे है।।

©Ankit Surothiya यादों का झरोखा

#alone

यादों का झरोखा #alone #शायरी

9 Love

a7de1d4a901072640e8cf0a1ddd2fcd0

Ankit Surothiya

कुछ पल जमाने ने दिए हमको जो मुस्कराने नही देते।
हम वो चीज है जो खुद को आजमाने नही देते।।

कुछ पल जमाने ने……

वो चाहते है कि मैं उनकी रहगुजर में रहूँ
लेकिन हम भी उनको अपने पते ठिकाने नही देते।

हम वो चीज है जो खुद को आजमाने नही देते।।

उनके दिये हुए हर जख्म को हमनें हरा रख्खा है
डॉक्टर को भी मरहम लगाने नही देते।
हम वो चीज है जो खुद को आजमाने नही देते।।

उन्होंने कहाँ कसर छोड़ी थी हमको मिटाने में
हम तो हवा को भी छूकर जाने नही देते।
हम वो चीज है जो खुद को आजमाने नही देते।।

बड़ा ग़जब का सिला दिया तुमने मेरे विश्वास का
तुम मेरे होते नही हो और किसी को
अपना बनाने नही देते।।
कुछ पल जमाने ने दिए हमको जो मुस्कराने नही देते।
हम वो चीज है  जो खुद को आजमाने नही देते।।

©Ankit Surothiya यादों का झरोखा

#realization

यादों का झरोखा #realization #शायरी

0 Love

a7de1d4a901072640e8cf0a1ddd2fcd0

Ankit Surothiya

तू अहसास है मेरा अहसास ही रह
न जा दूर हमसे थोड़ा पास ही रह
तेरी मौजूदगी ही मुझको हौसला देती है
बेसक तू मुझको न अपना कह

तू अहसास है मेरा अहसास ही रह,

मैं तुझको अपनी धड़कन में गुनगुनाता हूँ
खामोशियो में भी तुमको मैं सुन पाता हूँ
मै चाहता हूँ कि तू हवा की तरह संग मेरे रह

तू अहसास है मेरा अहसास ही रह,

तेरे खातिर मै टुकड़ों में भी बटने को तैयार हूँ
आजमा के देख ग़जब का हथियार हूँ
बस मुझसे बेरुखी वाली बात न कह
तू अहसास है मेरा अहसास ही रह.....।।

©Ankit Surothiya यादों का झरोखा

#SunSet

यादों का झरोखा #SunSet #शायरी

0 Love

a7de1d4a901072640e8cf0a1ddd2fcd0

Ankit Surothiya

कुछ अंदाज नया सा है बाकी सब वहीं पुराना है
हमसे तो खुल कर बाते कर तेरा मेरा याराना है.

कुछ अंदाज नया सा है बाकी सब वहीं पुराना है,

ये महफ़िल भी तेरी है सब लोग तुम्हारे है
हम तब भी बेगाने थे और अब भी बेगाने है
नही बदला है मेरा कुछ भी अब भी वही ठिकाना है

कुछ अंदाज नया सा है बाकी सब वहीं पुराना है
हमसे तो खुल कर बाते कर तेरा मेरा याराना है.

अब भी महफ़िल मैं तुम मुझसे बाते करने से कतराते हो
क्यों फिर मिलकर के अकेले में मुझे अपना बताते हो
तू रूठा रहता हैं फिर भी तेरा अंदाज निराला है
 
कुछ अंदाज नया सा है बाकी सब वहीं पुराना है
हमसे तो खुल कर बाते कर तेरा मेरा याराना है.

किस रंजोगम का अब भी तुम हमसे बदला लेते हो
मेरे हर जख्म पर एक जख्म तुम गहरा देते हो
झूठा दिखावा है तेरा बस यही दुनिया को दिखाना है

कुछ अंदाज नया सा है बाकी सब वहीं पुराना है
हमसे तो खुल कर बाते कर तेरा मेरा याराना है.

ठुकरा दे तू फिर से ये तो तेरी पुरानी हसरत है
तड़पायेगी तुझकों हरदम जो ये तेरी रूखसत है
सोचा था हमनें तुझे मिलकर ये बताना है।
कुछ अंदाज नया सा है बाकी सब वहीं पुराना है
हमसे तो खुल कर बाते कर तेरा मेरा याराना है.

©Ankit Surothiya यादों का झरोखा
#realization

यादों का झरोखा #realization #शायरी

0 Love

a7de1d4a901072640e8cf0a1ddd2fcd0

Ankit Surothiya

"मैं कविता नहीं लिखता ...,
कविता मुझे लिखती है ...,
मेरे लिए सुकून.... लिखती है.....,
 दिमागी आराम....लिखती है......।।"

©Ankit Surothiya यादों का झरोखा

#Photos

यादों का झरोखा #Photos #शायरी

0 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile