Nojoto: Largest Storytelling Platform
laxmikanttrivedi2538
  • 261Stories
  • 435Followers
  • 2.3KLove
    6.8KViews

Dr.Laxmi Kant trivedi (lucky)

ईमानदारी निष्ठा और प्रेम ये प्रदर्शन नहीं दर्शन के विषय है https://nojoto.com/post/0cd38b787bf51a8d0a2d39e19594912a/

https://www.youtube.com/channel/UCG_kkZ7R40xtLmCXrCC2WPQ

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
a8b16c7be1d622d1fd76561569152922

Dr.Laxmi Kant trivedi (lucky)

Jai shree ram दुल्हन जैसी सजी अयोध्या,
दुल्हन जैसी सजी अयोध्या 
हैं जगमग चारो धाम 
अपने गृह पहुंचे श्री राम 
अपने गृह पहुंचे रघुराम 

सदियों से आंखें तरस रही थी,प्रभु कब अपने घर आओगे 
पुरुषोत्तम करुणा निधान कब, अपने दर्श दिखाओगे 
 पूर्वजों के सपनों ने है भरी दी नई उड़ान
अवध गृह पहुच गए श्रीराम 

मर्यादा पुरुषोत्तम ने दुनिया को नीति सिखाई 
पिता बचन के पालन को वनवासी हुए रघुराई 
त्याग तपस्या से जीवन का दिखलाया नया आयाम 
अयोध्या पहुच गए श्रीराम 

कलयुग में हुई परीक्षा राम काल्पनिक कह कर 
ज्ञान चक्षु  के खोल दिये , जब मिले प्रमाण भयंकर, 
रामभद्राचचार्य जी के उत्तर से,
 निरुत्तर हुए न्याय के भगवान
अपने गृह पहुचे श्री राम

आप सभी हार्दिक शुभकामनाएं 
❤️🌷🌷🙏🙏

©Dr.Laxmi Kant trivedi (lucky)
  #JaiShreeRam
a8b16c7be1d622d1fd76561569152922

Dr.Laxmi Kant trivedi (lucky)

शिक्षक ने जो राह दिखाई उसपे जिसने अमल किया 
ज्ञान के दीप जला के आपने जिंदगी, को सरल किया 
जिसने मानी बात गुरु की उसका परिचम लहराया.. 
गुरू बड़ा भगवन से भी,ये वेदों ने समझाया है 
ग़ज़ब तरीका है उनका जो कठिन को सरल बनाते हैं 
धैर्य, नैतिकता, देश प्रेम और ग्यान की गंगा बहाते है 
सुना व अमल किया जिसने भी आज वहीं इंसान है 
अब तक याद है वो बातें जो जीवन जीना आसान किया 
मेरे जैसे जाने कितने लोंगो का उद्धार किया ,
इक इक कर सारे दुर्गुण को गुणों मे अवतरित किया
सदा सत्य कहाना बेटा तुम कभी विपत्ति ना आएगी
युग युग नाम रहेगा तेरा दुनिया भूल ना पाएगी
ग्यान पे कभी घमंड ना कराना यही हमें है सिखलाया. 
गुरु और भगवान में, सदा ओहदा गुरु का भारी है
जीवन दिया भगवन ने पर अब गुरू की बारी है
कैसे जीना इसका तरीका गुरुजी ने सिखलाया.. 
अपने अनुभव और ग्यान से शिष्य को सफ़ल बनाते है
इसीलिए ताउम्र हम सब शिक्षक को सीस नवाते है 
जिसने मानी बात गुरु की परिचम उसका लहराया.. 
गुरू बड़ा भगवन से भी,ये वेदों ने समझाया है

©Laxmi Kant trivedi (lucky) 
  शिक्षक दिवस पर शिक्षको को समर्पित

शिक्षक दिवस पर शिक्षको को समर्पित #Poetry

a8b16c7be1d622d1fd76561569152922

Dr.Laxmi Kant trivedi (lucky)

 चंद्रयान 3

चंद्रयान 3 #Mythology

a8b16c7be1d622d1fd76561569152922

Dr.Laxmi Kant trivedi (lucky)

 लैंडर कहा  चंदा मामा को देख कर 
फिर आ गए है हम, गए थे ,जो छोड़ कर 
साथ  तेरे रहेंगे चिंता न करो,
 इतिहास रच दिया इसरो ने समझा करो 
 जिसे अब याद रखेगा,  ये धरती आसमान 
चंदा मामा तुम्हारे, राज खोलेगा हिन्दुस्तान 
 छुप छुप के जो  छुप जाते हो 
जिस  चाँद परी के पीछे 
सब कुछ बे पर्दा होगा नील गगन नीचे 
पता चलेगा पड़े  हो तुम सदियों से, 
किस हुस्न परी के पीछे 
एक दिन था जब रुक गया था विक्रम,
 पर इसरो नहीं 
कहा था जल्द ही फिर मिलेंगे तुझे घेर के 
तब कहाँ जाओगे तुम मुझे छोड़ के
अब साथ रहेंगे पल पल कि ख़बर देंगे
 दुनिया भर मे तेरी बातेँ सरे आम करेंगे 

इसरो

©Laxmi Kant trivedi (lucky) 
  #chandrayaan3
a8b16c7be1d622d1fd76561569152922

Dr.Laxmi Kant trivedi (lucky)

मेरे, मन में बसा है चेहरा तेरा, 
और, काले कजरारे  नैना 
बौना पड़ लगता ज़मी ये गगन
उसपे कातिल जो मुस्कान है
रब जो मुझ पे मेहरबान है
जान कर भी तू अंजान हैं 
मैंने रोका उसे और समझाया भी 
पर वो पागल है नादान हैं 
मेरा दिल तुझ पे कुर्बान है

©Laxmi Kant trivedi (lucky) 
  #tereliye चाहत

#tereliye चाहत

a8b16c7be1d622d1fd76561569152922

Dr.Laxmi Kant trivedi (lucky)

मेरे मन में बसा रहा चेहरा तेरा, 
और काले कजरारे तेरे नैना 
बौना पड़ लगता ज़मी ये गगन
उसपे कातिल जो मुस्कान है
रब जो मुझ पे मेहरबान है
जान कर भी तू अंजान हैं 
मैंने रोका उसे और समझाया भी 
पर वो पागल है नादान हैं 
मेरा दिल तुझ पे कुर्बान है

©Laxmi Kant trivedi (lucky) #tereliye चाहत

#tereliye चाहत

a8b16c7be1d622d1fd76561569152922

Dr.Laxmi Kant trivedi (lucky)

शहरों का फांसला है हमारे बीच
पर आप हमेशा दिल में मेरे रहते हो 
जल्दी ही ख़त्म होगे ये भी सोच कर सब सहते हो 
मेरे दोस्त जब भी साथ में तुम होते हो
 सारी दुनिया मुझे बौनी और तुम शिखर लगते हो

©Laxmi Kant trivedi (lucky) #Love

Love #Poetry

a8b16c7be1d622d1fd76561569152922

Dr.Laxmi Kant trivedi (lucky)

मुहँ जुबानी न जताता कि मुहब्बत क्या हैं
 मैं तुम्हें करके दिखाता कि मुहब्बत क्या हैं 
कैसे सीने से लगाऊँ कि किसी और के हो
 मेरे होते तो बताता कि मुहब्बत क्या है
 खूब समझाता तुम्हें तेरी मिशालें देकर
 काश तू पूछने आता कि मुहब्बत क्या हैं

©Laxmi Kant trivedi (lucky) 
  #मुहब्बत
a8b16c7be1d622d1fd76561569152922

Dr.Laxmi Kant trivedi (lucky)

बहुत हिम्मत जुटाकर हम किसी से प्यार करते हैं 
मगर ये छल कपट के लोग इसे बाजार समझते है   
किया विश्वास जो तुझ पर और दुनिया छोड़कर आई 
अब तुम्हारा इश्क़ नही हूँ तुम खुद को मर्द कहते हो 
ये अच्छा ही हुआ गिरगिट कि तुमने रंग दिखा दिया 
जरा सा भी नही सोचा कभी तुमने उस के बारे में 
कि उस पर बीतती क्या होगी अभी जो ब्याह कर आई

©Laxmi Kant trivedi (lucky) 
  धोखा #

धोखा # #Life

a8b16c7be1d622d1fd76561569152922

Dr.Laxmi Kant trivedi (lucky)

*मकर राशि में सूर्य का हो रहा प्रवेश*
*संक्रांति काल लेकर आया पर्व विशेष !*

*उत्तर में खिचड़ी कहें दक्षिण में है पोंगल*
*लोहड़ी जो पंजाब में असम में बीहू मंगल !*

*लकड़ी का एक ढेर हो शीत मिटाए आग*
*बैर कलुष जल खाक हों पर्व मनायें जाग !*

*मीठे गुड़ में तिल मिले नभ में उड़ी पतंग*
*लोहड़ी की इस आग ने दिल में भरी उमंग !*

*दाने भुने मकई के भर रेवड़ियाँ थाल*
*अंतर में उल्लास हो चमकें सबके भाल !*

आप  को मकर संक्रांति, उत्तरायण, पोंगल, बिहू और लोहड़ी पर्वो की हार्दिक शुभकामनाएं...🔥🙏🏻🌹🙏🏻🌻

©Laxmi Kant trivedi (lucky)
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile