Nojoto: Largest Storytelling Platform
vikashsharma9825
  • 52Stories
  • 167Followers
  • 583Love
    3.6LacViews

Vikash Sharma

poetry and shayari

  • Popular
  • Latest
  • Video
a90d5c2abc4e9f5ee0eaf04947c29fb6

Vikash Sharma

White बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाने की जिद्द में,
आज वो गांव छोड़ शहर की तरफ चल पड़ा था,
इसके लिए वो घर वालों से भी लड़ा था,
यूं तो उसे पता था उसकी कमाई कम,
और शहर का खर्चा बड़ा था,
मगर वो तो एक बाप था,
तभी तो उसे विश्वास था,
वो कोई भी जुगाड़ लगा लेगा,
बच्चों की फीस, घर का खर्चा चल जाए,
इतना तो कमा लेगा,
कभी बेफिक्री से जीने वाला,
बड़े चाव से चाय पीने वाला,
वो लड़का आज थका हारा,
10 रुपए की चाय पीने से भी कतराने लगा,
सुबह घर से खाना खाके निकलता,
शाम को घर आके ही खाने लगा,
खाने पीने का शौकीन वो,
अब खाली पेट भी मुस्कुराता था,
पुराने कपड़ों में भी अब उसे मजा आता था,
मगर हां,
बच्चों के जन्मदिन पर केक जरूर लाता था,
वो दिन रात काम करके,
अपना शरीर तोड़ लेता था,
घर का खर्च, बच्चों की फीस भर ले,
इतना तो महीने के आखिर तक जोड़ लेता था,
क्योंकि वो एक बाप था

©Vikash Sharma
  #love_shayari बाप
a90d5c2abc4e9f5ee0eaf04947c29fb6

Vikash Sharma

White ईन गोरे गोरे चेहरों से प्यार मत करना,
इनकी मीठी मीठी बातों पे भी एतबार मत करना,
इनके दिल अक्सर बंजर होते हैं,
पास खड़े हो तो भी थोड़ी दूरी जरूर रखना,
इनके गुलदस्तों में भी खंजर होते हैं,
इनकी चिकनी चुपड़ी बातों पर,
एतबार मत करना,
इनकी हँसी अक्सर झूठी होती है,
इनकी हँसी पर मत मरना,
शेर से डरो मत डरो तुम्हारी मर्जी,
दोस्त इनसे जरूर डरना,

©Vikash Sharma
  #eid_mubarak
a90d5c2abc4e9f5ee0eaf04947c29fb6

Vikash Sharma

White Happy father's day

पिता जी हैं वो, वो जीते हैं,
बच्चो की कामयाबी के सपने,
वो छाता होते हैं परेशानियों की बारिश में,
वो जूता होते हैं रास्ते के काटों में,
वो घर का ताला होते हैं अंधेरी रातों में,
वो चाहते हैं देखना हमेशा बच्चों को हंसते,
वो हमेशा ढूंढने में लगे रहते हैं,
बच्चों के लिए आसान रस्ते,
उनकी बस ये पहचान होती है,
बच्चों में छिपी उनकी जान होती है,
बच्चों की जिंदगी आसान बनाने में लगे रहते हैं,
मगर उनकी जिंदगी कहां आसान होती है,

©Vikash Sharma
  #fathers_day
a90d5c2abc4e9f5ee0eaf04947c29fb6

Vikash Sharma

White Happy father's day

पिता जी हैं वो, वो जीते हैं,
बच्चों की कामयाबी के सपने,
वो छाता होते हैं परेशानियों की बारिश में,
वो जूता होते हैं रास्ते के काटों में,
वो घर का ताला होते हैं अंधेरी रातों में,
वो चाहते हैं देखना हमेशा बच्चों को हंसते,
वो हमेशा ढूंढने में लगे रहते हैं बच्चों के लिए आसान रस्ते, उनकी बस ये पहचान होती है,
बच्चों में छिपी उनकी जान होती है,
बच्चों की जिंदगी आसान बनाने में लगे रहते हैं,
मगर उनकी जिंदगी कहां आसान होती है,

©Vikash Sharma
  #fathers_day
a90d5c2abc4e9f5ee0eaf04947c29fb6

Vikash Sharma

White अश्रु बहाने के बहाने बहुत हैं,
सबके लिए खुद को सही साबित करोगे कैसे,
माप तौल के जमाने के पैमाने बहुत हैं,
नामझ को तो समझा सकते हो,
मगर आजकल लोग सयाने बहुत हैं,
मंजिल पर पहुंचना है अगर,
दोस्त, चलना तो पड़ेगा,
कुंदन बनने की चाहत है,
तो सोने को भी जलना तो पड़ेगा,

©Vikash Sharma
  #sad_shayari
a90d5c2abc4e9f5ee0eaf04947c29fb6

Vikash Sharma

a90d5c2abc4e9f5ee0eaf04947c29fb6

Vikash Sharma

हालातों के आगे अभी झुका नहीं हूं,
जाके कह दो मेरी मंजिल से,
मैं अभी रुका नहीं हूं,

©Dr Vikash Sharma
a90d5c2abc4e9f5ee0eaf04947c29fb6

Vikash Sharma

एक कसूर किया,
के औकात से ऊंची उड़ान भर गए हम,
सजा ये मिली,
के जीने का मजा आने लगा तो मर गए हम,

©Dr Vikash Sharma
  #Isolation
a90d5c2abc4e9f5ee0eaf04947c29fb6

Vikash Sharma

एक कसूर किया,
के औकात से ऊंची उड़ान भर गए हम,
सजा ये मिली,
के जीने का मजा आने लगा तो मर गए हम,

©Dr Vikash Sharma
  #Isolation
a90d5c2abc4e9f5ee0eaf04947c29fb6

Vikash Sharma

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile