Nojoto: Largest Storytelling Platform
ruchipriyambada6839
  • 19Stories
  • 14Followers
  • 132Love
    0Views

रुचि प्रियंवदा

  • Popular
  • Latest
  • Video
a9341f07c409ce7b57fc8e62dca39bb3

रुचि प्रियंवदा

आज एक बात समझ आई,
जो किस्मत में न थी वो राज समझ आई।
माना रास्ते बदल गए मेरे पर मंजिल अब भी वही है,
उम्मीद टूटी है पर हिम्मत अब भी वही है।

©रुचि प्रियंवदा #sunrays 
#Hope 
#aim #Courage
a9341f07c409ce7b57fc8e62dca39bb3

रुचि प्रियंवदा

◆हिंदी माँ◆

जिनसे मिली हमें पहचान 
जो हैं हमारा स्वाभिमान।
हमारे जीवन का आधार
हमारी *हिंदी माँ*।


जय हिंद! जय हिंदी!

©रुचि प्रियंवदा #हिंदीदिवस 
#हिंदी
a9341f07c409ce7b57fc8e62dca39bb3

रुचि प्रियंवदा

ए खुदा!
रौशनी ना सही एक उम्मीद की किरण दिखा दे,
इस मंजर में अपनी थोड़ी रहमत बरसा दे।

©रुचि प्रियंवदा #RAMADAAN
a9341f07c409ce7b57fc8e62dca39bb3

रुचि प्रियंवदा

मुझे शौक नहीं समुन्द्र नापने का,
मैं तो इसके गहराइयों में छिपे रहस्य जानने की शौकीन हूँ।

©रुचि प्रियंवदा #seashore
a9341f07c409ce7b57fc8e62dca39bb3

रुचि प्रियंवदा

माँ
शब्द ही काफी है।
सारा ब्राह्मण माँ में ही समाहित है।

©रुचि प्रियंवदा #MothersDay2021
a9341f07c409ce7b57fc8e62dca39bb3

रुचि प्रियंवदा

देखो अपने कल को अपने इस जीवन को,
अपने सपनों के इस नई सुबह को।
देखो आसमां में उड़ते उस पक्षी को,
नदियों में तैरते इस मक्षी को।
देखो पेड़ पर बैठे उस बन्दर को
धूल में खेलते इस बच्चे को!
क्या सोचा होगा इन सबने कुछ करने से पहले,
क्या कहेगी ये धरा , क्या कहेगा ये जहाँ , 
क्या कहेगा ये आसमां।
मत सोचो, तुम भी इनकी तरह 
अपने सपनो को पूरा करने से पहले,
क्या कहेगा ये समाज , क्या कहेगा ये जहाँ ।
सोचा लिया बहुत बस अब नहीं रुकना है,
देखे हुए सपनो को बस अब पूरा करना है।

©रुचि प्रियंवदा #motivational #Hope #Courage 
#zindagikerang
a9341f07c409ce7b57fc8e62dca39bb3

रुचि प्रियंवदा

Impossible  बंद करो ये सोचना खुद को कमजोर समझना,
बहुत हुआ अब खुद की तुलना करना।
खुद के ही हाथों खुद को बेइज्जत करना।
क्या नहीं हो सकता है तुमसे
क्या कमी है तुझमे।
बंद करो ऐसी बाते सोचना।
खुद से कहो तो तुमसे ही होगा,
ऐसा क्या है जो नहीं होगा।

©रुचि प्रियंवदा #Motivation #motivation_for_life 
#youcandoit
a9341f07c409ce7b57fc8e62dca39bb3

रुचि प्रियंवदा

वक्त बेवक्त बदलता है ये वक्त।
हर पल नया मोड़ लेता है ये वक्त।
हर मोड़ पर चलना सिखाता ,
रुक जाए तो जिंदगी को मौत से भी बदतर बना जाता।
दुःख में मानो गुजरता ही नहीं ,
पल हो ख़ुशी का तो रफ्तार से निकलता है , ये वक्त।
कारवाँ बुनते है हर पल का,
पल में ही सब बदल देता है , ये वक्त।
वक्त के इस खेल में,
स्तब्ध हो जाते , चाह कर भी कुछ कर न पाते।
कभी दुखो का सागर तो कभी खुशियों का मेला ,
सच वक्त का ये खेल बड़ा है अलबेला।
लेता है वक्त हर पल इम्तिहान 
कर देता है सबको परेशान।
पर किसी ने भी हार न मानी,
फिर भी मान लिये सब, वक्त है सबसे बड़ा खिलाड़ी।
इस पर किसी का वश न चला,
ये वक्त ही है जो है सबसे बड़ा।

©रुचि प्रियंवदा #Time #storyoftruth 
#Motivation
a9341f07c409ce7b57fc8e62dca39bb3

रुचि प्रियंवदा

आँखों में कुछ सपनें लेकर ,पूरे मन में हैं आशाएं, 
दिल में है बस अरमान यही, कुछ कर जाए कुछ कर जाए । 
आँखों के इन सपनों को उडान नई सी देनी है , 
अपने इन अरमानों को पहचान नई सी देनी है । 
पर्वत से अडिग इरादें नदियों सा बहते जाना है ,
दिल में है अरमान यही बस मंजिल को पाना है । 
दे दे भले ही लाख मुश्किलें यूँही चलते जाना है । 
कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ते जाना है ।
चल कर गिरना , गिर कर उठना पर कभी न थकना । 
देती है बहुत ही हिम्मत बस यूंही ही बढ़ते चलना । 
आँखों में कुछ सपनें लेकर , पूरे मन में हैं आशाएं , 
दिल में है बस अरमान यही, कुछ कर जाए कुछ कर जाए ।

©रुचि प्रियंवदा #Goals #Motivation
a9341f07c409ce7b57fc8e62dca39bb3

रुचि प्रियंवदा

दहशत में है सारा संसार, 
कब होगा कोरोना से निदान।
हर दिन इतनी मौते हो रही ,
देखो भगवन मानव जाति रो रही ।
कैसी ये विपदा आन पड़ी,
सारे जगत की हाथ बँधी।
त्राहि त्राहि मचा हुआ, 
नहीं कोई समाधान निकला।
चारों तरफ शोक ही छाया,
आज कितनी मौत की खबर लाया।
अब तो अपनी कृपा दृष्टि दिखाओ,
इस महामारी से सबको बचाओ।

©रुचि प्रियंवदा #hanumanji #Prayers 

#hanumanjayanti
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile