Nojoto: Largest Storytelling Platform
sidharthguptasid8533
  • 52Stories
  • 1.8KFollowers
  • 3.3KLove
    3.6LacViews

sakshi gupta...

love me & hate me i m still gonna shine⭐✨...!!!?

https://instagram.com/natureswing90?igshid=MzNlNGNkZWQ4Mg==

  • Popular
  • Latest
  • Video
a9b5d02c71d79283e9dcc269417bea48

sakshi gupta...

https://instagram.com/natureswing90?igshid=MzNlNGNkZWQ4Mg==
plzz follow my this account
♥️

©sakshi gupta...
  https://instagram.com/natureswing90?igshid=MzNlNGNkZWQ4Mg==

https://instagram.com/natureswing90?igshid=MzNlNGNkZWQ4Mg== #Poetry

a9b5d02c71d79283e9dcc269417bea48

sakshi gupta...

"Just because they are right doesn't mean that you are wrong. They haven't seen life from your side."

©sakshi gupta...
  #Shajar #Life_Experiences #lifequotes
a9b5d02c71d79283e9dcc269417bea48

sakshi gupta...

जो चुने प्रेम तो उसे चरित्रहीन कहा जायेगा

चुने इज्जत पिता की तो उसे धोखेबाज कहा जायेगा

वो स्त्री है कुछ बेड़ियों में बंधी हुई

परिस्थिति चाहे जो हो उसे हर हाल में कोसा जायेगा

©sakshi gupta...
  #womenfeelings #rubishpeople #seociety&culture
a9b5d02c71d79283e9dcc269417bea48

sakshi gupta...

वो, जो मेरी ख़ुशी केे लिए अपनी ख़ुशी भूल जाते हैं |
वो जो मेरी एक हसीं केे लिए कुछ भी कर जाते हैं |
आने लगे जो कोई ग़म मेरी ज़िंदगी में,
वो आने से पहले ही उससे लड़ जाते हैं |
आँसू ना आये मेरी आँखों से इसका वो पूरा ख्याल रखते है,
अपने दर्द को मेरे सामने वो अक्सर छुपाया करते हैं |
जो मुझे चाहिए , वो वक़्त से पहले ला देते हैं,
इस क़दर वो अपना निस्वार्थ प्रेम जताया करते हैं |
मेरे नाम से जाने सब उन्हें , ये सपना है उनका ,
पूरा करना है ये सपना , यही है मकसद ज़िंदगी का |
उनके गुस्से में भी प्यार छुपा होता है ,
उनकी डाट में भी दुलार भरा होता है ,
और उसी शख्स का नाम पापा होता हैं |

©sakshi gupta...
  मेरे पापा part 2

मेरे पापा part 2 #Poetry

a9b5d02c71d79283e9dcc269417bea48

sakshi gupta...



मैं काॅलेज से लौटू तो ऐसा लगता है कि कोई बुला रहा है,"

घर के अन्दर से निकलकर जैसे कोई मेरे पास आ रहा
है।

लगता हैं कि वो डाँटेगा और कहेगा कि मास्क लगाया नहीं तूने,

अरे ये हाथ और मोबाईल भी आज सेनेटाइज किया
नहीं तूने ।

महामारी कम नही हुई है और तू बेपरवाह होती जा रही है,
रही है।
इतनी देर से घर आईं  कितनी लापरवाह होती जा रही है हर रोज की तरह आज भी तू टिफिन लेकर नहीं
गयी,

तेरी माँ सुबह से परेशान है कि तू खाना खाकर नही
गयी।

सोचती हूँ कि ये सब घर पर सुनूंगी और सहम
जाऊंगी मैं,

मगर ये क्या पता कि अब ये सिर्फ एक वहम पाऊंगी मैं।

अब घर लौटते ही दरवाजे पर खड़े पापा नहीं

मिलते, मेरी जीवन नौका तारणहार मेरे वो माझी नहीं
मिलते।
अब क्या गलत है और क्या सही है ये बताने वाला कोई नहीं,

बार बार डांटकर फटकार कर अब समझाने वाला
कोई नहीं।

आज सब कुछ पाकर आपके बिना अधूरी सी हूं
आज सुख चैन है, खुशियां है मेरे पास मगर आप नहीं,
ये मकान सशरीर खड़ा है मगर इसमें शायद प्राण नहीं।
धैर्य, त्याग, स्नेह, समर्पण, परिश्रम और अनुशासन है,
पिताजी परिवार रूपी देश पर एक लोकतांत्रिक शासन है।

©sakshi gupta...
  मेरे पापा ♥️

मेरे पापा ♥️ #Poetry

a9b5d02c71d79283e9dcc269417bea48

sakshi gupta...

तुम आग लिखो तुम पानी लिखो
तुम किस्से लिखो कहानी लिखो
किसी राज़ महल की रानी likho
तुम आर लिखो या पार लिखो
फ़रिश्तो का अवतार लिखो
एक वेहद प्यारा नाम likho
तुम प्यार लिखो मेरे यार लिखो
छिप छिप के होता जिक्र likho
मेरे मन में उठती फिक्र लिखो
उसे ढूंढे मन परिंदा likho
मेरे मन में वसा पसिन्दा लिखो
चलो गैर जरुरी खुवाब जला दो
पर यार तुम मुझमे ज़िंदा लिखो
तुम पीर लिखो फ़क़ीर likho
दोनों हाथो की लकीर लिखो
मेरे हक के फैसले मैं लुंगी
तुम मुझको मेरा वकील लिखो
हर लव्ज़ लिखो हक़ीक़त लिखो
सनम की साड़ी सराफत likho
अगर सुनवाई है तो जाना है
नाम खुदा की अदालत लिखो
तुम जीत लिखो तुम हार लिखो
मेरी हर छोटी दरकार लिखो
मुझे सब मंजिल मिलजानि है
मेरी माँ को मेरे सरकार लिखो
तुम भूख लिखो तुम प्यास likho
सुनी आँखों की आस लिखो
जो भी बची है साँस लिखो
फिर भी जिंदगी को खास likho
तुम राजा लिखो तुम रंक लिखो
गिनती के सारे अंक लिखो
मैं आसमान पढ़ सकती हु
तक़दीर में मेरी पंख लिखो
दिल कहता है जो कहकर देखो
खवाबो में भी रहकर देखो
खवाबो में मछली उड़ जाती है
धुल हवा में रुक जाती है
तो ढंग लिखो वेढंग लिखो
देखेगा ज़माना दंग लिखो
होली के सारे रंग लिखो
आओ सखी मेरे संग लिखो

©sakshi gupta...
  tum apna kal likho...!!!

tum apna kal likho...!!! #Thoughts

a9b5d02c71d79283e9dcc269417bea48

sakshi gupta...

#hmruh _prakasan

©sakshi gupta... 
  द्रोपदी हर नारी के अन्दर की चिंगारी है, 
दुशासन अब हो जाएं सावधान, 
अब बो अवला नहीं कटारी है..! 
. 
.
. 
. #womenpower #metoomyself #bymepoetrylove

द्रोपदी हर नारी के अन्दर की चिंगारी है, दुशासन अब हो जाएं सावधान, अब बो अवला नहीं कटारी है..! . . . . #womenpower #metoomyself #bymepoetrylove #Thoughts #hmruh

a9b5d02c71d79283e9dcc269417bea48

sakshi gupta...


#hmruh prakasan

©sakshi gupta...
a9b5d02c71d79283e9dcc269417bea48

sakshi gupta...

सुकून का भी एक अर्थ है.., 

जो कि 'माँ' के बिना व्यर्थ है...!!! 
❤

©sakshi gupta...
a9b5d02c71d79283e9dcc269417bea48

sakshi gupta...

#motivationalspeaker
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile