Nojoto: Largest Storytelling Platform
rishulatwal5602
  • 6Stories
  • 20Followers
  • 30Love
    0Views

Rishu latwal

Trying to be a शायर😍 Photography is love❤️ Love books 💙✍️ From UttraKhand🏔️⛰️ ........... इश्क़ मेरी कलम है मेरा मैं आशिक़-ऐ-कागज़ हूँ दर्द मे भी साथ होती है खुशियों मे भी इसके बिना मैं शायद हूँ🖍️✏️🖋️ Welcome to my profile hope you will like my feelings ❤rahul latwal ❤

  • Popular
  • Latest
  • Video
aaa3500b4ece4da95a9d3da916ae40e7

Rishu latwal

ऐ वादी शहज़ादी बोलो कैसी हो
क्या अब भी वहाँ सेहर शिकरा करते हैं
चार चिनार पे वक़्त गुज़ारा करते हैं
क्य अब भी वो झील बर्फ़ हो जाती है
जिस्पे बच्चे खेल खिलारा करते हैं
ऐ वादी शहज़ादी बोलो कैसी हो

ऐ वादी शहज़ादी बोलो कैसी हो
ऐ वादी शहज़ादी बोलो कैसी हो

बिन तेरे ख़ाली हूँ मैं
बिन तेरे काली हूँ मैं
क्या तुम भी वैसी हो
ऐ वादी शहज़ादी बोलो कैसी हो

क्या अब भी तुम सब्ज़ सुनहरी होती हो
या गरमी की नरम दोपहरी होती हो
क्या अब भी जो शाम का सूरज ढलता है
कच्चे घर की छत पे ठहरी होती हो
ऐ वादी शहज़ादी बोलो कैसी हो

ऐ वादी शहज़ादी अपनी क्या लिखूँ
हर पल तेरी याद सताती रहती है
आती जाती हर एक साँस ये कहती है
जान का क्या आती जाती रहती है

एक दिन तुमसे मिलने वापस आऊँगा
क्या है दिल में सब कुछ तुम्हें बताऊँगा
कुछ बरसों से टूट गया हूँ खंडित हूँ
वादी तेरा बेटा हूँ मैं पंडित हूँ

कुछ बरसों से टूट गया हूँ खंडित हूँ
वादी तेरा बेटा हूँ मैं पंडित हूँ from shikara

from shikara

aaa3500b4ece4da95a9d3da916ae40e7

Rishu latwal

🖤हाँ वह मेरा दोस्त, मेरा भाईजान है❤️

जन्म हुआ एक ही दिन दोनू का, मैं हिन्दू वो मुसलमान है
बेखबर है दोनूं क्या राम और क्या होता रहमान है
आता है वह जन्माष्टमी मे मेरे घर, ईद मे मेरा भी उतना ही योगदान है 
धर्मयुद्ध के इस कोतुहल भरे माहौल मे, आज भी वह मेरा दोस्त मेरा भाईजान हैं
स्कूल भी साथ साथ गए, कॉलेज भी साथ साथ ही पूरे हुए
मैं उसकी अम्मी को सलाम करता हूं, वो मेरी माँ को करता प्रणाम है
लगाते है आरोप कई लोग उसके धर्म, जात पे आज भी,
मगर सबकी मदद करने वाला वो, उसके लिए सबसे बड़ा ईमान है
शाम 5 बजे की ताली ओर 9 बजे के दिए मे उसका भी योगदान है
हाँ दोस्त है वो मेरा बचपन का जिसका नाम अजहर खान है
क्या करूँ मैं उसकी जात धर्म जानकर 
उसके खून का रंग भी लाल है 
आज गर्व से कहता हूँ वो मेरा दोस्त मेरा भाईजान है 
चल बसी माँ उसकी जब उसकी उम्र सिर्फ 8 वर्ष की थी
पाला मेरी माँ ने उसे बेटे की तरह क्योंकि यही इंसानियत की पहचान है 
घृणा आती है मुझे उन लोगो पे आज भी, जो करते हिन्दू मुसलमान है 
क्यों भूल जाते है वो ये बाते की गीता और कुरान समान है
अगर हम  गांधी को मानते है तो कौन अब्दुल कलाम है
देश की हर उस माँ को मेरा सलाम है
जिसके लिए इस्लाम से पहले हिंदुस्तान है 
हाँ मैं छाती छोड़ी करके कहता हूँ मेरा दोस्त एक मुसलमान है also listen in recording #love spread love not hate

also listen in recording #Love spread love not hate #poem

aaa3500b4ece4da95a9d3da916ae40e7

Rishu latwal

सूरज की खूबसूरत किरणों का आगमन युँ हो रहा है
मैं तो कमरे मे कैद हूँ कुछ दिनों से बेशक 
शहर मे ग्रीष्म का आगमन हो रहा है
इंसान अपनी गलतियों की सजा आज काट रहा है  
क्यों भूल जाता है,की प्रकृति का सदा साथ रहा है 
सुंदर ठंडी हवाओं के साथ सूरज की ये किरणें, कुछ इशारे कर रही है 
ये बता रही है सबको की साथ है ये हमारी 
जैसे माँ अपने पुत्र के साथ रही है
गुजारिश है मेरी सभी मनुष्यों से जो आज जी रहा है
क़ीमत समझो प्रकृति की, क्या पता कल क्या हो रहा है summer returned

summer returned

aaa3500b4ece4da95a9d3da916ae40e7

Rishu latwal

लोग लड़ते हैं मिलने की ख़ातिर,
पर अपनी तो बिछड़ जाने की लड़ाई थी |
जीत मिली हम दोनो को बस, बस आँसू की कमाई थी | 
तुम पंछी थे और मैं थी मछली,
हम दोनो की अलग थी दुनिया,
अलग सुबह और अलग जहाँ |
सब कहते थे हम दोनों का,
इस दुनिया में मेल कहाँ,
पर भूल नहीं पाऊँगी वो लम्हा,
जब तुमने दिल की धड़कने सुनायी थी | 
लोग लड़ते हैं मिलने की ख़ातिर, 
पर अपनी तो बिछड़ जाने की लड़ाई थी ।
ये बिछड़ना मिलना ये तो शायद मुहब्बत है,
अपने प्यार को वो दे देना,
जिसकी उसे ज़रूरत है, 
हम दोनो थे क़ैद कहीं,
अपनी समझ की सलाखों में,
तुमने ऐसा रिहा किया,
ख़ुद आज़ादी शर्मायी थी;
लोग लड़ते हैं मिलने की ख़ातिर, 
पर अपनी तो बिछड़ जाने की लड़ाई थी | 
मिलेंगे हम ये वादा है ,
रोज़ रात को चाँद के ज़रिए,
मैं भेजूँगी पैग़ाम तुम्हें,
इस बहती हुई हवा के ज़रिए,
साथ रहेंगे सोच में दोनो,
नाज़ुक नाज़ुक यादों में,
मैं कहूँगी मुझको एक मिला था, पागल,
जिसने ज़िंदगी सिखायी थी,
तुम कहना सबसे, एक ज़िद्दी पड़ोसन, 
अपने घर भी आयी थी|
चलो बहुत हुआ, अब चुप रहूँगी,
चुप्पी में मज़मून है ज़्यादा,
तुम जैसा बनना, कहूँगी सबको, 
बस इतना ही मेरा वादा,
इससे ज़्यादा कहूँगी कुछ तो फूट पड़ेगी रुलायी भी,
लोग लड़ते हैं मिलने की ख़ातिर,
पर अपनी तो बिछड़ जाने की लड़ाई थी | a Poem from kafir may fav lines

a Poem from kafir may fav lines

aaa3500b4ece4da95a9d3da916ae40e7

Rishu latwal

✍️वो मेरे ख्वाबो मे आ रही है🖤

बीत गया है पूरा दिन उनके बारे मे सोच सोचकर 
उनकी अनुपस्थिति, मेरे दिल मे काटे सी चुभ रही है
सोने की कोशिश मे लगा हूँ , अब रात भी पास आ रही है 
कल तक साथ थी जो मेरे, अब ख्वाबो मे आ रही है
क्या दिन थे जो बीते थे उनके साथ 
कोई नही था तीसरा हमारे आस पास
खैर अब उनकी यादें ही है जो साथ निभा रही है 
अब वो मेरे खवाबो मे आ रही है
ख्वाब थे हमारे की साथ साथ सांस लेंगे 
ख्वाब थे हमारे, हर दर्द खुशियों मे साथ रहेंगे
अब ख्वाबो मे सिर्फ उनकी तश्वीर आ रही है 
कल तक आस पास ही थी वो 
आज मेरे खवाबो मे आ रही है
बरस बीत गया, अब बाते भी नही होती उनसे
अब शायद चाह भी नही उनकी की बाते हो हमसे 
मेरे  सामने बैठी वो खामोशी  मुझे बता रही है 
हमेशा साथ रहने वाली वो मोहतरमा
अब मेरे ख्वाबो मे आ रही है #love missing uh yr 😭

#Love missing uh yr 😭

aaa3500b4ece4da95a9d3da916ae40e7

Rishu latwal

🖐️वो रुकसत होके जा रही है🤞

सुनी अनसुनी बाते, अब युँ वो मुझे बता रही है 
कभी न झगड़ने वाली वो मोहतरमा, आज बहुत कुछ जता रही है
मैं समझने मे असक्षम सा हूँ उसकी बातों को 
मुझे एक मित्र से पता लगा है , वो रुकसत होके जा रही है 
कल की खूबसूरत सुबह सी वो, आज के ढले शाम को समझा रही है 
कैसे मान लु इश्क़ था उसे मुझसे कभी भी 
मेरी ये रूठी किश्मत आज मुझे खुदपे हँसा रही है 
सुबह आँख खुलते ही उसकी तश्वीर का युँ सामने आना 
मेरी अधूरी सी मोहोब्बत को बता रही है 
थी एक मोहतरमा दिल के बहुत करीब 
जो आज दिल से रुकसत होके जा रही है 
कोई जाके बताये उसे मेरे मासूम दिल का हाल 
आज भी मुझे उसकी याद आ रही है #love


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile