Nojoto: Largest Storytelling Platform
siddharthgoswami3004
  • 28Stories
  • 8Followers
  • 293Love
    8.2KViews

Siddharth

  • Popular
  • Latest
  • Video
aad1f888f3d3c89d0acc7e452247cec8

Siddharth

पता न था की ये आखरी मुलाकात होगी हमारी,
पता न था की अब नही देखूंगा वो मुस्कान तुम्हारी,
पर वो पल तेरे साथ जो आखिर में बिताए थे उस रात,
जहन में बसे है मेरे अब तक, याद है एक एक बात ।

वो तुझे उस रात स्टेशन में छोड़ने जाना,
तुझे प्लेटफार्म में आखरी बार देखना,
अब भी हसीन सपना लगता है,
तेरा वो चलती ट्रेन से हाथ निकालकर मुस्कुराना,
मुझे कितना ज्यादा अपना लगता है।

न जाने कितनी बातें करनी थीं उस रोज़ तुमसे,
पर वक्त के तकाज़े के कारण कुछ कह न पाया,
सुनता रहा तुम्हारी बातें सारी, अपनी कुछ सुना न पाया,
चाहता तो बोल सकता था, पर हर बार यही ख्याल मन में आया,
की आवाज तुम्हारी बस सुनता रहूं, बस इसीलिए कुछ कह न पाया।

अब भी याद आती है तुम्हारी, पर अब मुस्कुराता नहीं हुं ,
आंसु अपने छुपा लेता हुं सबसे, किसी को यह दिखाता नहीं हुं,
हर पल तुम्हे याद करता हुं, पर किसी को जताता नहीं हुं,
कितनी चाहत है मुझे तेरी यह अब किसी को बताता नही हुं।

बस इक यहीं मलाल है दिल में,
की गर उस रोज़ तुम गले लगा लेती मुझको,
वो शाम एक हसीन पल और दे जाती,
जी लेता ना जाने कितनी खुशियां उस पल,
पास अगर तुम एक बार आ जाती। 

पास तुम आ जाती तो शायद लिपट जाता तुम्हारी बाहों में ,
और अश्कों का समंदर शायद फट पड़ता,
और इस हसीन एहसास को संजो लेता में ,
पर अफ़सोस ये हो न सका, और तुम चली गई हाथ दिखाते, मुस्कुराते, 
तो बस वहीं मुस्कान समेटे कांट रहा हुं अब मैं ये बेरंग जिंदगी ।

©Siddharth
  #LastDay #akhrimulakat
aad1f888f3d3c89d0acc7e452247cec8

Siddharth

When the night is cold and dark,
I feel lonely and out of spark,
Thoughtless shifting in my bed,
I feel dizzy and heavy in my head,
Cool breezes chill down my spine,
Then, I went through memories of mine,
Searching for myself then takes up my night,
Still, I can't find myself and lose this fight.

This hopeless feeling I feel every night,
Still, I smile and pretend to fight,
I laugh at my effort and then cry about my fate,
And then my regret converts into hate,
But this became my hobby and I enjoyed this pain,
Of not finding solace in the misery of this rain.
Every night this cycle of trauma repeats,
When the cold of the dark chills my feet.

©Siddharth
  #night does not let me sleep but rather swipe me to dwell on my thoughts.

#Night does not let me sleep but rather swipe me to dwell on my thoughts. #Poetry

aad1f888f3d3c89d0acc7e452247cec8

Siddharth

  Betrayal is not always direct that others can also recognize it, sometimes it is so nonapparent that only the one who got betrayed feels it. And that's the worst part about betrayal because it slowly kills you from the inside.

©Siddharth
  #betrayel your betrayal is killing me

#betrayel your betrayal is killing me #Life

aad1f888f3d3c89d0acc7e452247cec8

Siddharth

धोका ऐसा क्यों दुनिया ने दिया,
 जहर हर बार की तरह हमने ही पिया,
 मतलब के लिए फिर सबने,
 यूं जैसे हमे इस्तेमाल किया,
 फेंक दिया फिर हमें सबने,
 जख्मों को फिर किसी ने न सिया ।

 फिर भी जी रहें है उम्मीद में किसी तरह,
 की कभी न कभी सवेरा होगा,
 कोहरा ये छटेगा, खिलेगी धूप फिर,
 शायद जो मेरा था मेरा होगा,
 पर जब भी यह ख्याल मन में आता है,
 नींद खुलती है और सपना टूट जाता है,
 मुस्कुराते है फिर खुद को देख कर हम,
 अश्कों को पोंछ फिर उठ जाते है,
 बस इसी तरह यह गम सहे जाते है।

©Siddharth
  #धोका जब देती है दुनिया, टूट जातें है सब ,
पर समझ नहीं पाती कभी, की क्या बीती होगी उसपर जो भरोसा कर के टूटता है

#धोका जब देती है दुनिया, टूट जातें है सब , पर समझ नहीं पाती कभी, की क्या बीती होगी उसपर जो भरोसा कर के टूटता है #शायरी

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile