Nojoto: Largest Storytelling Platform
unknownnumber3905
  • 9Stories
  • 22Followers
  • 28Love
    0Views

रवि कान्त बैरवा

  • Popular
  • Latest
  • Video
ab69a440ce41baf449709f71a1e8010b

रवि कान्त बैरवा

चांद को didh मुबारक 
सभी को ईद मुबारक 

इस कोरोना में 2 गज की दूरी बनी रहे! 
 मगर दिल की दूरी में कमी बनी रहे ! 

अब तुमको और क्या बताएं आप सामने कितनी बड़ी मजबूरी है
अगली ईद पर तुमको गले मिल सकें इसलिए इस बार दूरी जरूरी है

क्या हुआ जो इस बार हम तुम को गले ना मिल सके !! 
बस दिलों में प्यार का होना जरूरी है! 
इस बार तुम्हारे नाम की  शिवाई हमारी रसोई  मेरी pake 

 तुम बस मुस्कुराते रहना और हमारे प्यार की मिठास ऐसे ही बढ़ती रहे कोरोना से दूरी हो पर दिलों में दूरी ना हो ईद मुबारक
ab69a440ce41baf449709f71a1e8010b

रवि कान्त बैरवा

कभी सोचा नहीं था,
ऐसे भी दिन आएँगें।
 छुट्टियाँ तो होंगी पर,
मना नहीं पाएँगे ।🛳️
आइसक्रीम का मौसम होगा,
पर खा नहीं पाएँगे ।🍦
रास्ते खुले होंगे पर,
कहीं जा नहीं पाएँगे। 🛤️
जो दूर रह गए उन्हें,
बुला भी नहीं पाएँगे।🙅🏼‍♀️
और जो पास हैं उनसे,
हाथ मिला नहीं पाएँगे।🤝
जो घर लौटने की राह देखते थे,
वो घर में ही बंद हो जाएँगे।🏢
जिनके साथ वक़्त बिताने को
तरसते थे,उनसे ऊब जाएँगें।😏
क्या है तारीख़ कौन सा
वार,ये भी भूल जाएँगे।
कैलेंडर हो जाएँगें बेमानी,
बस यूँ ही दिन-रात बिताएँगे।📅
साफ़ हो जाएगी हवा पर,
चैन की साँस न ले पाएँगे।😷
नहीं दिखेगी कोई मुस्कराहट,
चेहरे मास्क से ढक जाएँगें।😷
ख़ुद को समझते थे बादशाह,
वो मदद को हाथ फैलाएँगे। 🖐️
क्या सोचा था कभी,
ऐसे दिन भी आएंगे।।🙏🌹🌹✍ कभी सोचा नहीं था,
ऐसे भी दिन आएँगें।
 छुट्टियाँ तो होंगी पर,
मना नहीं पाएँगे ।🛳️
आइसक्रीम का मौसम होगा,
पर खा नहीं पाएँगे ।🍦
रास्ते खुले होंगे पर,
कहीं जा नहीं पाएँगे। 🛤️

कभी सोचा नहीं था, ऐसे भी दिन आएँगें। छुट्टियाँ तो होंगी पर, मना नहीं पाएँगे ।🛳️ आइसक्रीम का मौसम होगा, पर खा नहीं पाएँगे ।🍦 रास्ते खुले होंगे पर, कहीं जा नहीं पाएँगे। 🛤️

ab69a440ce41baf449709f71a1e8010b

रवि कान्त बैरवा

अरे! अरे! सुना क्या शुभ दिन आया है! 
दिल्ली वाली छोरी का जन्मदिन आया है

 कोई समझे इनको तो यह सियानी सी है! 
 और गलत के लिए झांसी की रानी सी  है! 

अपनी बातें बिना सोचे समझे बेझिझक बोलती है ! 
 दिल के राज सबके सामने नहीं खोलती है ! 

 छोरी बड़ी समझदार और दमदार है! 
 जन्मदिन की खुशी पाने की हकदार हैं! 

 बड़ी प्यारी सी पगली सी यह अत्य हैं! 
 चांद सी इसकी  सूरत है! 

हर एक ख्वाहिश तुम्हारी पूरी हो जाए! 
 खुदा से दुआ जी मेरी कबूल हो जाए! 

दुआ है मेरी हमेशा खुश रहो
 और आबाद जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत मुबारकबाद!! 
                      
             -रविकान्त बैरवा

ab69a440ce41baf449709f71a1e8010b

रवि कान्त बैरवा

दोस्त मेरे तुम दुनिया में,
सबसे अच्छे हो..
इस झूठ की दुनिया में,
सबसे सच्चे हो..

रखा करो ख्याल तुम अपना,
सबके प्यारे हो..
दोस्त मेरे तुम दुनिया में,
सबसे सीधे हो…

बेस्ट feature ये तुम्हारा,
की सरल, सहज तुम हो…
Drawbacks कुछ खास नहीं,
but थोड़े selfish हो…

स्टाइल है ठीक तुम्हारा,
Behaviour तो है तगड़ा..
गुस्से में तुम क्यूट हो लगते,
Smile का कहना ही क्या. :))

आँखों में maybe है जादू,
लाब्जो में तो sure मिठास..
इन्ही सब reasons के कारण,
दुनिया में तुम सबके खास..

भाती है हर चीज तुम्हारी,
चाहे वो हो बाते तेरा,
या हो तेरा गुस्सा.
तेरे खूबियों की चर्चा,
हर कोई है करता..

तेरे ही बाते करते थे,
मिलकर सबसे अक्सर.
बातें तो बातें होती है,
कभी अच्छी,
कभी बहुत ही अच्छी..
                                  - रविकान्त बैरवा dosti

dosti

ab69a440ce41baf449709f71a1e8010b

रवि कान्त बैरवा

वो Exam से पहले Teacher के चक्कर लगाना
लगातार बस Important ही पूछते जाना
वो उनका पूरी किताब में निशान लगवाना
और हमारा ढेर सारे Course को देख चकराना
ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना...

वो Farewell पार्टी में पेस्ट्री समोसे खाना
और जूनियर लड़के का ब्रेक डांस दिखाना
वो टाइटल मिलने पे हमारा तिलमिलाना
ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना...

वो मेरे स्कूल का मुझे यहाँ तक पहुचाना
और मेरा खुद में खो उसको भूल जाना
Baazar में किसी परिचित से टकराना
वो जवान Teacher का बूढ़ा चेहरा सामने आना...

😖😞🙏🙏तुम सब अपने स्कूल एक बार जरुर जाना😞..🙏🙏🙏 school dairy part 3

school dairy part 3

ab69a440ce41baf449709f71a1e8010b

रवि कान्त बैरवा

स्कूल का पहला दिन वो Games_Period के लिए Sir को पटाना😊😊
Unit_Test को टालने के लिए उनसे गिडगिडाना😊😊
जाड़ो में बाहर धूप में Class लगवाना😊😊
और उनसे घर-परिवार के किस्से सुनते जाना😊😊
😔ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना...😊😊😊

वो बेर वाली के बेर चुपके से चुराना😊😊
लाल –काला चूरन खा एक दूसरे को जीभ दिखाना😊😊
जलजीरा,इमली देख जमकर लार टपकाना😊😊
साथी से Ice_Cream खिलाने की मिन्नतें करते जाना😊
😔ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना...😊😊😊

वो लंच से पहले ही टिफ़िन चट कर जाना😊😊
अचार की खुशबूं पूरे Class में फैलाना😊😊
वो पानी पीने में जमकर देर लगाना😊😊
Bathroom में लिखे शब्दों को बार-बार पढके सुनाना😊
😔ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना...😊😊😊 part _2 school days

part _2 school days

ab69a440ce41baf449709f71a1e8010b

रवि कान्त बैरवा

वो अपने बाल खुद न काढ पाना😊😊
Black शूज को चाक से चमकाना😊😊
Phir जूतों को पैंट से पोछते जाना😊😊
😔ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना...😊😊😊
.
वो बड़े नाखुनो को दांतों से चबाना😊😊
और लेट आने पे मैदान का चक्कर लगाना😊😊
वो Prayer के समय Class में ही रुक जाना😊😊
पकडे जाने पे पेट दर्द का बहाना बनाना😊😊
😔 ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना...😊😊😊

वो टिन के डिब्बे को फ़ुटबाल बनाना😊😊
ठोकर मार मार उसे घर तक ले जाना😊😊
साथी के बैठने से पहले बेंच सरकाना😊😊
और उसके गिरने पे जोर से खिलखिलाना😊😊
😔 ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना...😊😊😊

गुस्से में एक-दूसरे की😊😊
Kameez पे स्याही छिड़काना😊😊
वो लीक करते पेन को बालो से पोछते जाना😊😊
बाथरूम में सुतली बम पे अगरबती लगा छुपाना😊😊
और उसके फटने पे कितना मासूम बन जाना...😊😊
😔 ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना...😊😊😊 part 1

part 1

ab69a440ce41baf449709f71a1e8010b

रवि कान्त बैरवा

I am tha current,
U are tha wire...
I wanr to be followless
that's why I need you 🥰😘
           
                      -R K Bairwa
ab69a440ce41baf449709f71a1e8010b

रवि कान्त बैरवा

रिश्ते इलेक्ट्रिक करंट की तरह होते

रिश्ते इलेक्ट्रिक करंट की तरह होते हैं गलत जुड़ जायें तो ज़िन्दगी भर झटके देते हैं और अगर सही जुड़ जायें तो आपका पूरा जीवन प्रकाशमान कर देते हैं।
                 रवि कान्त बैरवा


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile