Nojoto: Largest Storytelling Platform
jagjeetsinghjagg2655
  • 30Stories
  • 39Followers
  • 988Love
    33.4KViews

Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!

A simple man.... Searching for the meaning of my own existence.... Happy outside... Serious inside... Love my brother the most... ऐं वैं शायर बन गया... 😂😂 Senior English teacher in an esteemed ISC school...

  • Popular
  • Latest
  • Video
ab9ca25007018dbeb7e7260df12a9abb

Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!

मेरे लफ़्ज़ों को तराना चाहिए अब
तेरे दिल में ठिकाना चाहिए अब

आँखों से आँखें तो मिलने लगी है
दिल से दिल भी मिलाना चाहिए अब

मोहब्बत की बारिश होने को है
साथ इसमें भीग जाना चाहिए अब

अब मुझको फ़क़त है आरजू तेरी
मुझको नहीं ज़माना चाहिए अब

तुम्हारे बिन कहीं दिल नहीं लगता
ये तुम्हें समझ आ जाना चाहिए अब

मैं राह तकता हूँ दिन-रात तेरी
तुम्हें तो सीने से लगाना चाहिए अब

यार तुमसे जुदाई कब तक सहूँ
ता-उम्र साथ निभाना चाहिए अब

नया साल भी अब आने को है
तुम्हें भी लौट आना चाहिए अब

©Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...! #Rose  love poetry for her poetry on love love poetry in hindi hindi poetry

#Rose love poetry for her poetry on love love poetry in hindi hindi poetry #Poetry

ab9ca25007018dbeb7e7260df12a9abb

Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!

कोई और भी मेरे किरदार में मिला मुझे 
पुराना जानकार जो बाजार में मिला मुझे।

ख्वाहिशों ने फिर सर अपना उठा लिया 
आलम हमाहमी कू ए यार में मिला मुझे।

ये गर्द राह की, ये रोशनाई रात की 
इक दौर ए गुजश्ता इंतजार में मिला मुझे।

पर्दाकुशाई राज़-ए-दिल से दिल करता रहा
ये हिज्र भी तो विसाल-ए-यार में मिला मुझे।

दिले इज़तिराब पर तस्कीन हो गई "जग्गी" 
दिल फिर इज़तिराब ए यार में मिला मुझे।

©Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...! 
  #boat
ab9ca25007018dbeb7e7260df12a9abb

Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!

हमारी ज़ात की अज़ाब जैसी बद्दुआ का खौफ खाए
 ये जरूरी है पतंगे को कि शमा का खौफ खाए

ये न हो वो इश्क़ पर तंज कसे, तोहमत लगाए 
ये हो कि ज़हर न उगले खुदा का खौफ खाए

अपनी हुक्मरानी बंद करे, शमशीरें छोड़ दे
 इबादतगाहों से मिलने वाली शिफ़ा का खौफ खाए

उसे कहो कि निजात बक्शे ख़ुद पे मरने वालों को
"जग्गी" उसे कहो वो मुहब्बत नाम की वबा का खौफ खाए

©Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...! 
  #Likho
ab9ca25007018dbeb7e7260df12a9abb

Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!

स्याह रातों की वाबस्तगी से डरा हुआ हूं
 ज़िंदा हूं पर ज़िंदगी से डरा हुआ हूं

एक तरफ़ वो जो रौशन है सितारों सा
 एक तरफ़ मैं जो रोशनी से डरा हुआ हूं

ज़िंदगी में सबकुछ होने की तसल्ली है
फिर भी एक तेरी कमी से डरा हुआ हूं

तुम्हारी रंजिश मेरा मसअला नहीं है दोस्त 
मैं तो तुम्हारी दोस्ती से डरा हुआ हूं

जब से छूटा है तेरा हाथ मेरे हाथ से "जग्गी" 
अजीब है मैं हर आदमी से डरा हुआ हूं

©Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...! 
  #darkness
ab9ca25007018dbeb7e7260df12a9abb

Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!

अब जो छिड़ ही गई है बात पानी की
 फिर सुनिए हमसे एक करामात पानी की

मेरे जैसे हर सांचे में ढल जाता है 
यानि मेरे जैसी ही है ज़ात पानी की

मछलियों की सी जिंदगी है हम लोगों की 
ज़ख्म पानी के है और निजात पानी की

हर कतरा मेरी आंख का आंसू बन जायेगा 
ऐसे मिटेगी आखिरश हयात पानी की

मैं जिस काबिल हूं खुदा उतना ज़रूर करूंगा
"जग्गी" लिहाज़ा अदा कर रहा हूं ज़कात पानी की

©Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...! 
  #pani
ab9ca25007018dbeb7e7260df12a9abb

Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...!

तू मुझे अपने घर मत बुला, रहने दे
 पर कम से कम गली में खड़ा रहने दे

तेरे घर से, तेरी गली से, तेरे शहर से 
जैसा भी है रिश्ता मिरा, रहने दे

मत दिला याद कि मेरा नहीं है 'तू'
लग गया है दिल, तो लगा रहने दे

तू मान मुझे बुरा, तेरी मर्ज़ी है 
मुझे बस अपनी नज़रों में बुरा रहने दे

मुझे रोने से रोक ले, कि बह न जाये
तेरा ख़्वाब मेरी आँखों मे बसा रहने दे

उसे देर से आने की आदत है 'जग्गी' 
 रात है तो क्या, दरवाज़ा खुला रहने दे

©Jagjeet Singh Jaggi... ख़्वाबगाह...! 
  #jaggiquotes

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile