Nojoto: Largest Storytelling Platform
rupalkatiyar7153
  • 31Stories
  • 40Followers
  • 270Love
    551Views

Rupal Katiyar

writer by chance ....

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
abb83064150bd26c34afc9eef6bdd6f9

Rupal Katiyar

इस तमाशे की दुनिया में तुमने भी क्या खूब तमाशा किया,
छीन कर मेरी आज़ादी मेरे लिए ही आंदोलन का नाटक किया ।।
सुना है मैने हमेशा से
रखते है गुनहगारों को सलाखों में
तो फिर क्यों बांध दी बेड़ियां मेरे हाथ पैरों में!!
घूम रहे हैं वो बाहर मेरी कैद का जशन मनाने
ढूंढ रहे हैं वो कोई शिकार फिर से नोच खाने ।।
ढलते सूरज के साथ ढल जाता है उनका ईमान भी
रात के अंधेरे में छिन जाता है मेरा सम्मान भी ।
दिए थे बुद्धिजीवियों ने बहुत तर्क मेरे उतरते सम्मान पर,
क्यों हर बार गलत बताया गया, कभी मेरे चरित्र तो कभी मेरे आवरण को तन पर !!
मेरे हर दिखते अंग उन्होंने है लार टपकाई,
बुरखा पहन कर भी मै खुद को कहां बचा पाई ??
यूं छू कर जो निकल जाते हो तुम मेरे अंग को,
घिसती रह जाती हूं मै कभी उसको तो कभी अपनी सुन्दरता के......
मिटती नहीं है भूख तुम्हारी दबोचने के बाद भी मुझको
कभी बस तो कभी खेत में नोचा तुमने मेरे हर एक अंग को
ठंडी भी नहीं हो पाती है आग भी मेरी चिता की
निकल पड़ते हो तुम ढूंढने फिर से मुझको ही।।
उतर तो आते हो तुम मोमबत्तियां लेकर सड़कों पर,
लेकिन क्या जला पाते हो तुम खुद के दानव को अपने अंदर ।।
बदलना चाहते हो जो तुम सब मुझको
बस एक बार मेरी भी तो बात मान लो
रह जाती हूं मै जिन सलाखों  में अंधेरा घिरते ही
एक बार कैद तो करके देखो तुम इन मर्दों को भी
नहीं है अब द्रोपदी की साड़ी इतनी लंबी
ना ही है अब उसका कोई कृष्ण संगी
इस कलयुग में हर घर दुशासन ने जन्म लिया
तभी तो कभी तुमने मुझे जला हुआ तो कभी निर्वस्त्र सड़क से उठाया ।।
समय का पहरा जो तुम सबने हमेशा से मुझ पर लगाया
उस समय के चक्रव्यूह में क्या कभी खुद को भी फंसाया ?
आज़ाद कर दो मुझको इन बेड़ियों से एक बार,
लगा कर देखो तुम बंधन इन हैवानों पर एक बार,
चहक उठेगी मेरी किलकारी फिर से एक बार,
कैद हो जाएंगे अगर ये चार दिवारी में एक बार !!!!!
©रूपल कटियार #allalone #stoprapeculture
abb83064150bd26c34afc9eef6bdd6f9

Rupal Katiyar

#myvoice
abb83064150bd26c34afc9eef6bdd6f9

Rupal Katiyar

#KargilVijayDiwas जब उन शांत पहाड़ियों पर दहाड़ उठे थे शेर
रोक नहीं पाया था कोई समझौता उनका वह शिकार का खेल
सोचा था उन्होंने कि शिखर पर कर लेंगे राज
पर उनको क्या पता था, आ गए हैं वो शेरों के जंगल में आज
भूल गए थे वो कि यहां हर दिल हिंदुस्तानी है
शेरों ने नहीं देखा तो क्या हुआ ???
गडरियों ने सुनाई उनकी कायरता की कहानी है.......
देखते रह गए वह सामने से उनको
क्या पता था, की खड़ी पहाड़ी पर चढ़ना हम शेरों की निशानी है
Capt. Batra से लेकर हवलदार चुन्नीलाल तक सब ने दिखाई अपने घात की चालबाजी हैं
छीनना चाहा उन्होंने हमारा जंगल 
दिखा दिया उनको कि यह बब्बर शेरों की निशानी है.......
नहीं गिरते हैं अश्क हमारे उनके गम में
क्योंकि वह लिख गए एक कहानी है
दिखा गए हैं वह दुनिया को की की गीदडों को मारना हमारी निशानी है
नहीं होता है दुख हमें उनकी शहादत का
क्योंकि वह तो कर गए अमर कारगिल की कहानी है
जाओ पूछो जाकर tiger hill और point 4875 से
आज भी दहाड़ता शान से उनकी पराक्रम की कहानी है
- रूपल कटियार #kargilvijaydiwas
abb83064150bd26c34afc9eef6bdd6f9

Rupal Katiyar

#tereliye
abb83064150bd26c34afc9eef6bdd6f9

Rupal Katiyar

#tereliye
abb83064150bd26c34afc9eef6bdd6f9

Rupal Katiyar

#tereliye
abb83064150bd26c34afc9eef6bdd6f9

Rupal Katiyar

किसी ने सही कहा है, बहुत खूबसूरत एहसास होता है प्यार का
पर किसी ने यह भी बहुत खूब कहा है, बहुत गहरा दर्द होता है उस एहसास का 
दवा करूं उस दर्द कि मैं या खुद को तड़पता छोड़ दूं 
फिर सोचती हूं अश्क तो दोनों में है किसका हाथ छोड़ दूं 
दिल में यादों के समंदर की लहरें ऊंची हैं 
उन में डूब जाऊं या तैर कर उनको पार कर दूं 
मरना जीना था सब संग तेरे 
अब तू ही बता तेरे खंजर के बाद 
रिस रिस के जियूं या सांस लेना छोड़ दूं 
प्यार के इस खेल में, 
खुद को दांव पर लगा दूं या तेरे साथ उस खेल को खेल जाऊं 
ऐ दिलरुबा कुछ तो कोशिश तूने की होती 
अब तू ही बता सब रब पर छोड़ दूं या तुझ को छोड़ कर चली जाऊं
- रूपल कटियार #brokenheart
abb83064150bd26c34afc9eef6bdd6f9

Rupal Katiyar

#mohabbatein
abb83064150bd26c34afc9eef6bdd6f9

Rupal Katiyar

ऐ ज़िन्दगी तुझे क्या गिला था मुझसे
फिर लाकर खड़ा कर दिया ज़िन्दगी की दो रह पर मुझे
अभी भूली ना थी उसके धोखो को
ना उन हसीन मुलाकातों को
क्यों मिला दिया फिर से उस इंसान से 
जिसको देख दिल खुश हो जाता था अपने आप से
मिली थी तब उससे जब वो किसी और का था
मिली हूं अब उससे जब वो मेरा होने को ना था
©rupalkatiyar

abb83064150bd26c34afc9eef6bdd6f9

Rupal Katiyar

#Zid
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile