Nojoto: Largest Storytelling Platform
moolchandragauta8131
  • 37Stories
  • 42Followers
  • 531Love
    24.0KViews

साहेब अलीगढ़ी ।।।

  • Popular
  • Latest
  • Video
ac09b51e8a16a587bc34b81c80d64ebe

साहेब अलीगढ़ी ।।।

क़िस्मत से कैसे लड़ते हम
जब अपनों की गद्दारी थी
क़स्ति में था सुराग हमारे
ये माझी की मक्कारी थी

देखकर ग़म ए हालात हमारे
समन्दर ने भी दिया रास्ता
हम करें भी तो क्या ए साहेब 
हमे साहिल पर डुबोने की तैयारी थी

साहेब अलीगढ़ी। ।। 10/05/2023

©साहेब अलीगढ़ी  ।।।
  #motivate
ac09b51e8a16a587bc34b81c80d64ebe

साहेब अलीगढ़ी ।।।

ज़माने को क्या समझायें, साहेब 
बुढ़ापा, लाइलाज बीमारी है

जवानी ले जाता है,
तज़ुर्बा दे जाता है

©साहेब अलीगढ़ी  ।।।
  #zamane#ko
ac09b51e8a16a587bc34b81c80d64ebe

साहेब अलीगढ़ी ।।।

समझो, कुछ मज़हबी गद्दार,  सियासत के खेल में है
न तेरा अल्लाह जेल में है,न उसका हनुमान जेल में है

वो ना समझ है,  जिन्होने चाट रखी है, धर्म की अफीम 
बिना सोचे समझे चल दिए,फना होंने,वो इंसा जेल मे है

धर्म से है, आदमी की पहचान, पहचान ही रहने दो 
हिंदू को हिंदू, मुसलमान को, मुसलमान ही रहने दो 

ना भड़काओ, इनके दिलों में, मज़हबी दंगे साहेब 
ये   हैं    इंसान     इनको    इंसान   ही    रहने  दो

साहेब अलीगढ़ी  ।।।  20/04/2022

©साहेब अलीगढ़ी  ।।।
  #न तेरा अल्लाह

#न तेरा अल्लाह #शायरी

ac09b51e8a16a587bc34b81c80d64ebe

साहेब अलीगढ़ी ।।।

ये सत्ता की गलियां हैं , 
यहाँ, आंसुओ की कोई, कीमत नही है
वेश्यालयों से हैं बत्तर ये,
यहाँ, वफाओं की कोई, ग़लिमत नही है

मज़लूमों के सर, 
ऐ साहेब, काटे जाते हैं, नित रोज यहाँ
हैं हर तरफ, काँपती रुह,
की हक़ीक़त, फिर भी कोई,  हक़ीक़त नही है 

साहेब अलीगढ़ी ।।। 29/04/2023

©साहेब अलीगढ़ी  ।।।
  #ravishkumar
ac09b51e8a16a587bc34b81c80d64ebe

साहेब अलीगढ़ी ।।।

मै हूँ मौज तो समन्दर मेरे यार तुम हो
मै हूँ क़स्ति तो पतवार मेरे यार तुम हो

मै जी नही सकता तुम बिन इक पल भी साहेब 
मै हूँ दिल तो धड़कन मेरे यार तुम हो

©साहेब अलीगढ़ी  ।।।
  #मैहूँमौजतो#समन्दर
ac09b51e8a16a587bc34b81c80d64ebe

साहेब अलीगढ़ी ।।।

तू खुद में कर वो हुनर पैदा 
ख़ुदा जब नेक बन्दों को देखे 
तो उसकी नज़र तुझ पर अटक जाए

खुद के अख़लाक को 
तू कर इतना मज़बूत 
कि आईना तुझे देखे और चटक जाए

साहेब अलीगढ़ी ।।। 23/042018

©साहेब अलीगढ़ी  ।।।
  #तू खुद मे #साहेब
ac09b51e8a16a587bc34b81c80d64ebe

साहेब अलीगढ़ी ।।।

कभी फांके तो कभी खाया सूका निवाला है
गवा कर  सारी दौलत, मैने ये शौक पाला है

मैं भी होता सुमार, उन सफेद पोस वंचकों  में
बड़ी मुश्किलों से मैने, अपना ईमान संभाला है 

साहेब अलीगढ़ी  ।।।  05/04/2023

वंचक -: फरेवी

©साहेब अलीगढ़ी  ।।।
  #कभी फांके तो कभी

#कभी फांके तो कभी #शायरी

ac09b51e8a16a587bc34b81c80d64ebe

साहेब अलीगढ़ी ।।।

#प्रेम प्यार से जुड़ने वाले hemlata sankpal Zindagi ji Ankita Mishra Abdullah Qureshi Nijam

#प्रेम प्यार से जुड़ने वाले hemlata sankpal Zindagi ji Ankita Mishra Abdullah Qureshi Nijam #शायरी

ac09b51e8a16a587bc34b81c80d64ebe

साहेब अलीगढ़ी ।।।

#मै करता हूँ तुझसे

#मै करता हूँ तुझसे #शायरी

ac09b51e8a16a587bc34b81c80d64ebe

साहेब अलीगढ़ी ।।।

हवाओं के साथ चलता हूँ

हवाओं के साथ चलता हूँ #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile