Nojoto: Largest Storytelling Platform
saritamalikberwa7611
  • 237Stories
  • 221Followers
  • 3.3KLove
    2.3LacViews

Sarita Malik Berwal

  • Popular
  • Latest
  • Video
ac5b93452ae9e2e161b5e6a8f8e59452

Sarita Malik Berwal

White कर्मठ व्यक्ति को कभी नहीं हराया जा सकता क्योंकि उसे हराने के लिए दूसरों को उससे ज़्यादा काम करना पड़ेगा और ऐसा करके अगर दूसरों ने उसे हराने की कोशिश भी की तो यह भी उसकी मेहनत की ही जीत है क्योंकि उसने दूसरों को भी अपने जैसा बनाकर काम करना सिखा दिया।
-सरिता मलिक बेरवाल

©Sarita Malik Berwal
ac5b93452ae9e2e161b5e6a8f8e59452

Sarita Malik Berwal

मैं हूँ तेरी झलक में 
चाँद तारों में फ़लक में 
मैं हूँ जननी जगत की 
ज़मीं सागर तलक में 
मैं राधा बन के नाचूं 
मैं मीरा बन के गाऊं 
मैं भटके इस जगत को 
सही रस्ता दिखाऊं 
मैं मन की आस भी हूँ 
तेरा विश्वास भी हूँ 
मैं ममता भी हूँ माँ की 
प्यार का वास भी हूँ 
मैं नित सिंगार भी हूँ 
प्रेम का सार भी हूँ 
मुझे देखोगे देह में 
तो फिर संहार भी हूँ 


-सरिता मलिक बेरवाल

©Sarita Malik Berwal #Radha
ac5b93452ae9e2e161b5e6a8f8e59452

Sarita Malik Berwal

मेरी मासूमियत में ढूंढ मत कमज़ोरियां मेरी 
हर शोर में चुपके से सुन खामोशियाँ मेरी 
मैं कृष्ण की पावन धुनों का गीत बनती हूँ 
मन वचन और कर्म का संगीत बनती हूँ 
मैं हूँ जगत की रीत में एक प्रीत का धागा 
मैं हर घृणा पर प्रेम की ही जीत बनती हूँ
-सरिता मलिक बेरवाल

©Sarita Malik Berwal
ac5b93452ae9e2e161b5e6a8f8e59452

Sarita Malik Berwal

ख़्वाबों को लोरियाँ सुना सुला गई हूँ मैं 
कितने दफ़ा तुझे ऐ वक़्त भुला गई हूँ मैं
 
मुझसे मिले कभी मेरे वजूद का सफ़र
पूछ भी तो लूँ कहाँ तक आ गई हूँ मैं

जो आग है ज़हन में वो कुंदन करे मुझे
सोने की तरह ख़ुद को यूँ जला गई हूँ मैं

अल्फाज़ स्याही में घुले बन गए ज़ुबाँ 
कुछ ना कहूँ तो भी सब बता गई हूँ मैं 
-सरिता मलिक बेरवाल

©Sarita Malik Berwal
ac5b93452ae9e2e161b5e6a8f8e59452

Sarita Malik Berwal

समंदर की लहरों से मेरा वास्ता हो जाएगा 
मैं हूँ सरिता जिधर मुड़ूंगी रास्ता हो जाएगा 
पत्थरों से रास्ता हरगिज़ ना रोका जाएगा 
अक्स भी आकाश का मुझमें नज़र आएगा

©Sarita Malik Berwal
ac5b93452ae9e2e161b5e6a8f8e59452

Sarita Malik Berwal

चाहे कर्म की टहनी पे झूठे फूल तुम रख लो 
फल  तो  यक़ीनन  उसकी अदालत में मिलेंगे 

जीवन के बरगद के तने जानें कपट छल क्या 
जिस मिट्टी में उपजे हैं उसी सोहबत में मिलेंगे 

चुराई  बूंद ने  नज़रें तो फिर पत्थर हुई मिट्टी 
सावन  के प्यासे खेत  बग़ावत  में  मिलेंगे 

कहीं हो प्यार की सच्ची कहानी चंद अफ़साने 
वो बच्चे सी उसी मासूमदिल चाहत में मिलेंगे 
-सरिता मलिक बेरवाल

©Sarita Malik Berwal #जीवनकाबरगद
ac5b93452ae9e2e161b5e6a8f8e59452

Sarita Malik Berwal

तेरी आँखों में पानी है तो तू इंसान है अब तक 
तेरे खूँ में रवानी है तो तू इंसान है अब तक 
तेरे महलों के ख़्वाबों में नहीं हैं ख़ून के छींटे 
तेरी हस्ती ही फ़ानी है तो तू इंसान है अब तक 
जो तूने नाम पाया है किसी भी वंश का होगा 
तेरी रूह ख़ानदानी है तो तू इंसान है अब तक 
तूने अंधेरों में उजाला करना सीखा है 
तेरी रोशन जवानी है तो तू इंसान है अब तक 
तेरा ये दौर है कि गिर गए हैं ताज पैरों में 
तेरी यादें पुरानी हैं तो तू इंसान है अब तक 
इबादत और मोहब्बत की नुमाइश ही नहीं होती 
तेरी साँसें दीवानी हैं तो तू इंसान है अब तक 
तेरी बातों में सच का आईना कर्मों में मानवता 
तू ज़िंदा कहानी है तो तू इंसान है अब तक
-सरिता मलिक बेरवाल

©Sarita Malik Berwal
ac5b93452ae9e2e161b5e6a8f8e59452

Sarita Malik Berwal

#Emotional
ac5b93452ae9e2e161b5e6a8f8e59452

Sarita Malik Berwal

#MereKhayal
ac5b93452ae9e2e161b5e6a8f8e59452

Sarita Malik Berwal

होली के असल क़िरदार की उसको ख़बर नहीं 
  बदन से जुदा रूह के रंग पर जिसकी नज़र नहीं
-सरिता मलिक बेरवाल

©Sarita Malik Berwal #Holi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile