Nojoto: Largest Storytelling Platform
dhirajgarg4903
  • 43Stories
  • 10Followers
  • 360Love
    566Views

DHIRAJ GARG

लेखक क्रांतिकारी विचारक

  • Popular
  • Latest
  • Video
ac8ca5f331c3adb543082fe2e5393698

DHIRAJ GARG

कलम का सारथी छूट गया
साहित्य जगत का सितारा टूट गया
हमें कहते हैं जाने का नहीं
चुपचाप खुद चले गए

हम कैसे भुला पाएंगे शायरी के बादशाह को
 शायरी गजलें तुम्हारी हर रोज हमें याद दिलाएगी

डॉ राहत इंदौरी साहब को भावपूर्ण श्रद्धांजलि😭😭😭😭😭💐💐💐💐💐

9 Love

ac8ca5f331c3adb543082fe2e5393698

DHIRAJ GARG

69 Views

ac8ca5f331c3adb543082fe2e5393698

DHIRAJ GARG

#Labour_Day लॉक डाउन के बाद मजबूर मजदूर

मुट्ठी तान के देश के मजदूरों
तुम एक हो जाओ 
सरकार और पूंजी पतियों को
उनकी औकात बता दो
जितना तुम्हें मजबूर किया
इतना इन्हें तुम मजबूर कर दो
तुम एक वोट नहीं
तुम भी एक इंसान हो
तुमसे यह है इनसे तुम नहीं
तुम इनको एहसास करा दो
मुट्ठी तान के देश के मजदूरों
 तुम एक हो जाओ
धीरज गर्ग #Labour_Day
ac8ca5f331c3adb543082fe2e5393698

DHIRAJ GARG

51 Views

ac8ca5f331c3adb543082fe2e5393698

DHIRAJ GARG

#Labour_Day देश का निर्माण करने वाले मजदूरों को मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मैं मजदूर हूं
हर रोज चौराहे पर बिकता हूं
मेरी मेहनत बिकती है 
मेरा जमीर नहीं
तुम्हारे ईमान की कीमत होगी
मेरी ईमान का कोई मोल नहीं
मैं मजदूर हूं
प्रकृति की कृति के अलावा जो तुम देखते हो
वह सब मेरी कृति है
गांव से लेकर शहर तक
मकान से लेकर ताजमहल तक
गलियों से लेकर लंबी चौड़ी सड़कों तक
सब मेरी कृति है
मैं मजदूर हूं
तपती अगन में तप कर
लोहे को आकार दिया
मिलों में दिन रात काम कर
तन ढकने को कपड़ा दिया
नदी के दो किनारों को
 सेतु से जोड़ दिया
खदानों को खोदकर
नवरत्न दिए 
तुम्हारे पेट को मैंने पाला
खेतों में फसलें काटकर
राष्ट्र के निर्माण में
मेरे खून पसीने की हिस्सेदारी है
मैं मजदूर हूं
मैंने तुमको सब सुख चैन दिए
मैं तुमसे मांगता हूं
दे सको तो दे देना
 आत्मसम्मान
मेरे बच्चों को शिक्षा
सहूलियत भरी जिंदगी
मेरा हक  मुझे दे देना
हुक्मरानों तुमसे कुछ कहना है
मुझ पर राजनीति बंद करो
नीति का निर्माण करो
मैं मजदूर हूं 
मेरी मेहनत बिकती है
मेरा जमीर नहीं
धीरज गर्ग #Labour_Day
ac8ca5f331c3adb543082fe2e5393698

DHIRAJ GARG

देश का निर्माण करने वाले मजदूरों को मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मैं मजदूर हूं
हर रोज चौराहे पर बिकता हूं
मेरी मेहनत बिकती है 
मेरा जमीर नहीं
तुम्हारे ईमान की कीमत होगी
मेरी ईमान का कोई मोल नहीं
मैं मजदूर हूं
प्रकृति की कृति के अलावा जो तुम देखते हो
वह सब मेरी कृति है
गांव से लेकर शहर तक
मकान से लेकर ताजमहल तक
गलियों से लेकर लंबी चौड़ी सड़कों तक
सब मेरी कृति है
मैं मजदूर हूं
तपती अगन में तप कर
लोहे को आकार दिया
मिलों में दिन रात काम कर
तन ढकने को कपड़ा दिया
नदी के दो किनारों को
 सेतु से जोड़ दिया
खदानों को खोदकर
नवरत्न दिए 
तुम्हारे पेट को मैंने पाला
खेतों में फसलें काटकर
राष्ट्र के निर्माण में
मेरे खून पसीने की हिस्सेदारी है
मैं मजदूर हूं
मैंने तुमको सब सुख चैन दिए
मैं तुमसे मांगता हूं
दे सको तो दे देना
 आत्मसम्मान
मेरे बच्चों को शिक्षा
सहूलियत भरी जिंदगी
मेरा हक  मुझे दे देना
हुक्मरानों तुमसे कुछ कहना है
मुझ पर राजनीति बंद करो
नीति का निर्माण करो
मैं मजदूर हूं 
मेरी मेहनत बिकती है
मेरा जमीर नहीं
धीरज गर्ग #Corona_Lockdown_Rush
ac8ca5f331c3adb543082fe2e5393698

DHIRAJ GARG

सोशल मीडिया वह मीडिया के माध्यम से आपको पूरे दिन दिग्भ्रमित करने वाले कितने ही मैसेज खबरें मिलते होंगे कभी जाती तो कभी धर्म तो कभी क्षेत्रवाद नाम पर आपके दिमाग में नफरत का जहर घोलती हुई पोस्ट आती है
इन पोस्टों को पढ़ने के बाद आपके शीतल शांत और अपने विवेक वाले दिमाग को अशांत कर देते हैं आप आक्रोश में आ जाते हैं आपके दिमाग में नफरत पालने लगतेहैं 
पोस्टों को पढ़ने के बाद किसी समुदाय या धर्म विशेष जाति विशेष क्षेत्र विशेष के प्रति नफरत करने लगते हैं
शांत शीतल दिमाग से सोचिए ऐसी  पोस्टों को पढ़ने के बाद आपको क्या मिला मुझे तो लगता है इन पोस्टों को पढ़ने के बाद सिर्फ हमारे दिमाग को नफरत मिलती है 
हम युवाओं के अंदर आथा शक्ति मौजूद  है उस  शक्ति को हम छिन्न-भिन्न करते जा रहे हैं ऐसी पोस्टों को पढ़कर नफरत पाल कर मन में
अगर हम युवा यह शक्ति को अपने  परिवार समाज और देश के कल्याण के लिए लगा दे  हम अपने देश का नव निर्माण कर सकते हैं 
अब आप यह भी सोच रहे होंगे इन पोस्टों को पढ़कर के हम भी तो धर्म विशेष रक्षा और देश के कल्याण करने की सोचते हैं
लेकिन ऐसी पोस्ट  आपको दूसरे धर्म, समाज व्यक्ति और जाति के प्रति नफरत वाला व्यक्ति बना देता है देश के लिए बहुत खतरनाक है जरा गहराई से जरूर सोचिए 
हमें सदैव उन व्यक्तियों उन किताबों के संपर्क रहना चाहिए जो हमारे वैचारिक शक्ति को सकारात्मकता दे और मानव कल्याण की भावना दें 
हम युवाओं का उद्देश्य मात्र यही होना चाहिए कि हम हमारा और परिवार का कल्याण करें 
परिवारों का कल्याण कर दिया तो समाज का कल्याण अपने आप हो जाएगा जब समाजों का कल्याण हो जाएगा तो देश का अपने आप कल्याण हो जाएगा
मैं आपसे आशा रखता हूं नफरत भरी पोस्टों के माध्यम से अपनी युवा शक्ति को बर्बाद नहीं करेंगे नहीं किसी के प्रति अपने मन में नफरत पालेंगे और नहीं ऐसी पोस्टों से दिग्भ्रमित होंगे इसी आशा और विश्वास के साथ
धन्यवाद आपका युवा साथी धीरज गर्ग #Intern दिग्भ्रमित होता हुआ युवा सोशल मीडिया के माध्यम से ational_Ask_A_Question_Day

#Intern दिग्भ्रमित होता हुआ युवा सोशल मीडिया के माध्यम से ational_Ask_A_Question_Day

8 Love

ac8ca5f331c3adb543082fe2e5393698

DHIRAJ GARG

World Book Day    







आप सभी को विश्व किताब दिवस की हार्दिक शुभकामना
किताबों का जिंदगी में बहुत महत्व है
जिससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है
हमें हमारी विषय की किताब के अलावा भी हमें ऐसी किताबें भी पढ़नी चाहिए जिससे वैचारिक शक्ति एवं सकारात्मक मिलती हो 
खास करके अपने पसंदीदा महापुरुष के बारे में  अवश्य पढ़ना चाहिए
मैंने मेरी छोटी सी जिंदगी में किताबों से बहुत कुछ सीखा है
और मेरा मानना है कि किताबों के साथ-साथ हमें यात्रा भी करनी चाहिए जिससे हमें हर जगह कि संस्कृति के बारे में समझने और सीखने को मिलता है
आपका साथी धीरज गर्ग #world_book_da किताबों का महत्व जिंदगी मेंy

#world_book_da किताबों का महत्व जिंदगी मेंy

7 Love

ac8ca5f331c3adb543082fe2e5393698

DHIRAJ GARG

विश्व पृथ्वी दिवस

विश्व पृथ्वी दिवस #nojotovideo

47 Views

ac8ca5f331c3adb543082fe2e5393698

DHIRAJ GARG

व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के माध्यम से एक फर्जी पोस्ट फैलाई जाती है कि कुछ लोग चोरी और अपहरण कर रहे हैं और कुछ बुद्धिहीन लोग उसे सत्य मान लेते हैं जिसे आक्रोश में आकर के दो साधुओं को उसके ड्राइवर की हत्या कर देते हैं जिसका वीडियो देखकर के मेरा दिल दहल उठा कि मानव इतना क्रूर कैसे हो सकता है  ज्यादातर लोग इस हत्या को मॉम लिंचिंग या धर्म की हत्या का नाम दे रहे हैं  इस व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी व सोशल मीडिया फर्जी संदेशों ने न जाने देश में कितनी मोबलीचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दिलाया एक सिरे से गिनने जाऊं तो बहुत सारे लोगों के नाम आते हैं लगभग हर धर्म के व्यक्ति का नाम है 
 क्या मानव इतना बुद्धिहीन हो गया है कि अपने विवेक का उपयोग किए बिना अपने मोबाइल की स्क्रीन पर दिखने वाले फर्जी संदेशों पर यकीन करके किसी मानव का हत्यारा बन जाता है और देश के कानून को अपने हाथ में ले लेता है 
 जिसका नतीजा आज हमें सामने दिख रहा है बुड्ढे साधु संतों की हत्या हो गई इस हत्या में हम सब भागीदार हैं क्योंकि देश में जब पहली घटना हुई तब हम लोगों ने आवाज नहीं उठाई जब भी ऐसी कोई घटना हुई हम लोगों ने जाति धर्म या व्यक्ति विशेष की आहट में छिपाने की कोशिश आखिर हम लोग कब तक मानव सभ्यता  से अलग-थलग करते रहेंगे कभी धर्म तो कभी जाति के नाम पर और कब तक इस तरीके की घटनाओं को अंजाम दिलाते रहेंगे आज देश विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है जा एक और मानव महामारी का दंश झेल रहा है फिर भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है अगर आज भी हम नहीं संभले न जाने इस देश में और कितनी मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं होगी अभी भी हमारे पास वक्त है कि देश के हर नागरिक को अपने मानवीय गुणों से भरपूर होने का प्रमाण देना होगा और इस तरह की घटनाओं का हमें खुल कर के विरोध करना होगा हर तरह के भेदभाव( धर्म जाति क्षेत्रवाद) को भूलाकर के तभी हम सक्षम और सर्वश्रेष्ठ भारत का निर्माण कर पाएंगे
मैं खास करके उन तमाम माता-पिताओं को एवं बड़े लोगों को कहना चाहता हूं के अपने बच्चों पर नजर रखें कहीं  सोशल मीडिया के माध्यम से आपके बच्चे क्रूर हत्यारे तो नहीं बन रहे हैं अगर सोशल मीडिया के माध्यम से आपके बच्चे या आप हत्यारे बन रहे है तो आप की सबसे बड़ी भूल होगी इस भूल को सुधारने का आपके पास सबसे बड़ा मौका है और अपने आप मानव होने का प्रमाण दीजिए 
किसी भी अफवाह भरे संदेश पर विश्वास ना करें उसके प्रमाणिकता को जांचें परखें उसके बाद ही उस पर  विश्वास करें अगर आपको कुछ गलत लगता है तो आप कानून का सहारा लें ना कि कानून को अपने हाथ में लें
भारत के एक सच्चे राष्ट्रभक्त नागरिक होने  का प्रमाण दें
मैं आशा करता हूं कि आप किसी भी तरीके के अफवाह  व नफरत भरे संदेशों पर विश्वास नहीं करेंगे नही दूसरे व्यक्ति तक उसको फॉरवर्ड करेंगे और ना ही किसी हत्या के हिस्सेदार बनेंगे और ऐसी घटनाओं को रोकने में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करेंगे 
इन्हीं आशा और विश्वास के साथ आपका दोस्त 
धीरज गर्ग #Umeed भारत में मॉब लिंचिंग

#Umeed भारत में मॉब लिंचिंग

8 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile