Nojoto: Largest Storytelling Platform
nehagupta7004
  • 186Stories
  • 318Followers
  • 1.9KLove
    1.7KViews

Neha Gupta

Poetry Writer Real by heart

https://youtube.com/channel/UCyjO2eTODz51AP97sx0KkxA

  • Popular
  • Latest
  • Video
ad9893b621db361f1cd0036cf84878bb

Neha Gupta

#Geetkaar

107 Views

ad9893b621db361f1cd0036cf84878bb

Neha Gupta

मै एक औरत से पहले इंसान हूँ,
मै खुदकी पहचान हूँ
मै वो चेहरा हूँ जो सबके ख्याल में आता है
किसी के ख्याल में बुरा और किसी के में अच्छा आता है
मै स्वावलंबी हूँ, मै आत्मनिर्भर हूँ,
में आत्मसम्मान से जीवित हूँ
मै घर की, बाहर की जिम्मेदारी हूँ,
मै स्त्री हूँ, आग हूँ, बर्फ़ हूँ, 
जो जैसा है उसके लिए में वैसी हूँ।

नेहा...

©Neha Gupta #womensday

12 Love

ad9893b621db361f1cd0036cf84878bb

Neha Gupta

#MyValentineStories
ad9893b621db361f1cd0036cf84878bb

Neha Gupta

127 Views

ad9893b621db361f1cd0036cf84878bb

Neha Gupta

4 पैसे क्या कमाने लगते हैं,
बच्चे, माँ-बाप को भूल जाते हैं।
तेरा मेरा करने पर उतर आते हैं,
फिर बहुएं करेंगी तो मिर्ची लगेगी।

कितने भी बड़े हो जाओ, 
माँ बाप के साथ तुम्हारी भी उम्र बढ़ेगी,
लेकिन उन्हें तजुर्बा मिलेगा, 
और तुम्हे नालायकी,
फिर भी तुम उनकी जगह नही ले सकते,
न ही ले पाओगे।

बड़े शहर में रहने की औकात तो सबकी होती ही है, 
कुछ समझदारी में रहते है, कोई खुद को समझदार समझते हैं,
सोच तो सातवें आसमान पर जब इनकी बात आती है, 
दूसरों को तो गुलाम समझते है 
अपने आपको कलेक्टर और सबको बेबकुफ़ समझते हैं,
दिखावा तो जैसे खून में दौड़ता है,
जिसमे माँ- बाप का जिक्र नही,
ईमानदारी की फिक्र नही
एक के बाद दूसरी तैयार
और ये साहब कहते हैं इसको प्यार🤣


नेहा...

©Neha Gupta #old

9 Love

ad9893b621db361f1cd0036cf84878bb

Neha Gupta

हर तरफ अब मजबूरी का आलम है साहब
वरना सोना किसको अच्छा नहीं लगता।
वक्त वक्त की बात है, हर तरफ शुरुआत है।
ऑफिस late पहुँचो तो, आधी सैलरी की धमकी 
Target archieve न कर पाओ तो बॉस की फटकार,
Colleque की गलत बात को गलत कहो तो दुश्मनी शुरू
नौकरी छोड़ने का सोचो तो, घर कैसे चलेगा ये सोचो
यहाँ लड़का-लड़की का भेदभाव नहीं यहाँ
मजबूरी है साहब वरना सोना किसको अच्छा नहीं लगता।

Extra income थका देती है,
बीमारी रुला देती है,
Tution में late पहुँचो तो देर से आईं,
कभी थोड़ा जल्दी निकल आओ तो 10 मि. कम
और ज्यादा time देदो कभी तो, अब नहीं होता
जितनी कि salalry नही मिलती,
उतनी doctor में लग जाती है
घर पर ध्यान न दो, तो हवा में उड़ रही है,
Office में ध्यान न हो, तो दिमागी परेशानी
हर तरफ मजबूरी है, यहाँ
वरना सोना किसको अच्छा नहीं लगता।

Dosto की trip चल रही है,
इधर savings का सोचते तो, खर्चे निकल आते,
न जाओ तो दिमाग आ गया
औकात से बढ़ के सपने देखो तो, हय लड़की बाहर पढाई है,
साला हर तरफ़ तंगी छाई है
हर तरफ मजबूरी है जनाव
वरना सोना किसको अच्छा नहीं लगता।  

नेहा...

©Neha Gupta #Blacktree
ad9893b621db361f1cd0036cf84878bb

Neha Gupta

लोगों को आप वैसे नजर आते हो,
जैसे वो खुद होते हैं,

जैसे बिगड़ा अगर तू है,
तो जरुरी नही हैं में भी हूँ
लेकिन में हूँ क्योंकि वो है।

तू हर जगह मुँह मारता है,
जरूरी नही में भी मारू,
लेकिन में मारती हूँ,  क्योंकि वो मारता है,

Selfish अगर तू है,
तो जरूरी नहीं में भी हूँ
लेकिन में भी हूँ, क्योंकि तू है।

धोखेबाज अगर तू है,
तो जरूरी नही में भी हूँ,
लेकिन में हूँ, क्योंकि तू जो है

इंसान खुद में बुराई क्यों नही ढूंढ पाता, 
हर बार कोशिश करता है में सही तू गलत,
ठीक है तू सही, मै गलत, 
तू सही, मै गलत
मान लिया।

नेहा....

©Neha Gupta #findyourself
ad9893b621db361f1cd0036cf84878bb

Neha Gupta

अमीर को अमीरी दिखती है,
गरीब को गरीबी दिखती है।
बेईमान की बेईमानी जचती है,
मजबूर की मजबूरी बिकती है।
तो फिर,
ईमानदार की ईमानदारी क्यूँ नही दिखती?
किताबो में फूल सबको दिखता है,
और फूलो पर रखा वजन क्यूँ नही दिखता।

ऐसे शब्द इस्तेमाल करना पड़ता है,
क्योंकि कितनी ही कोशिश कर लो,
मजबूरी के आगे थोड़ा बहुत,
तो सबको झुकना पड़ता है।

नेहा...

©Neha Gupta #WalkingInWoods
ad9893b621db361f1cd0036cf84878bb

Neha Gupta

#FourLinePoetry सरकारी हर विकास चाहिए,
नई सड़क चाहिए, मुफ्त की कुटी चाहिए,
फसल खराब होने पर, व्याना भी चाहिए,
मुफ्त का राशन भी चाहिए,
सब कुछ मुफ्त का चाहिए, घर बैठे ठूसना है,

तो दिमाग मे मुफ्त की एक बात और ठूस लो,
मुफ्त की सोच बदलो,
पैसा-पैसा करने से तुम अमीर बन जाओगे
लेकिन सोच से तो गवार ही रहोगे।
ये सरकार नही दे पायेगी 
ये एक दम मुफ्त में है, खुदसे कमाना पड़ेगा।
पुलिस, डॉक्टर, अमीर, गरीब ये सिर्फ किताबों की भाषा है,
अपनी भाषा और भावना दोनों का सम्मान करो।
मुफ्त की जिंदगी कोई काम की नही।
सोच बदलो, विकास खुदका करो,
बांकी सब सरकार पर छोड़ दो

नेहा...

©Neha Gupta #fourlinepoetry
ad9893b621db361f1cd0036cf84878bb

Neha Gupta

तुझसे मिली, तो लगा जैसे बस थम सी गई जिंदगी,
तुझसे मिली, तो लगा जैसे बस थम सी गई जिंदगी,
पहले नही थी, किसी में जितनी रुचि अब होने लगी😍
ख्वाबों को तेरे साथ पूरा करने का, 
और हर ख्वाब में तुझे अपने साथ रखने का ख्वाब देखती हूँ।

अरे मेरी जान में तुझसे बेइन्तहां मोहब्बत करती हूँ।
मान भी जा अब, और कह दे जो,
में महसूस करती हूँ, वो तुम भी करते हो।

रिश्ता तेरा मेरा नहीं, रिश्ता हमारा है,
तुझसे मेरी पहचान और बस तू ही आसरा है।
दोस्त और प्यार तो शायद मिल भी जाएं।
मगर मेरी जान में तुझे खुदसे ज्यादा महसूस करती हूँ

महसूस समझ रहे हो न,
बेहद सुकून देता है ये शब्द और अर्थ तेरे साथ
क्योंकि सुकून, ज़िद, लड़ाई, ये सब तुझसे हैं
और तू नही तो, बस जिंदा है, मगर कुछ भी नही हैं

नेहा...

©Neha Gupta #OneSeason
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile