Nojoto: Largest Storytelling Platform
jp1704247573712
  • 54Stories
  • 63Followers
  • 1.2KLove
    19.2KViews

kavi jaipal

banglore City

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
af5f1cb2c4a146260a798065020f66b6

kavi jaipal

Red sands and spectacular sandstone rock formations मेरे लबों को भी थोड़ी सी,मुस्कान दीजिए
हो सके तो, इस रिश्ते को पहचान दीजिए

वो जज़्बात जो मुद्दतों से, बेजान हो गये हैं
घायल हुए जज़्बातों को अब जान दीजिए

©kavi jaipal
  #Sands
af5f1cb2c4a146260a798065020f66b6

kavi jaipal

चाहा था ज़िंदगी से कुछ ....
पर ज़िंदगी ने तो कुछ और ही कर डाला।
चाहा था ज़िंदगी से थोड़ी सी शांति,
पर ज़िंदगी ने मन को ही अशांत कर डाला।
चाहा था ज़िंदगी से कि कुछ दोस्त हो अपने,
पर मिले वो, .....जो
दुश्मन को ही अच्छा साबित कर डाला।
चाहा पूरे करने कुछ शौक अपने,
पर जिम्मेदारियों के बोझ ने उनको भी
मार डाला।
खुशनसीब समझा कि, कितने अपने है, मेरे पास,
पर ज़िंदगी ने उन सबको बेनकाब कर डाला।
अब, क्या चाहत रखे इस ज़िंदगी से,
इसने तो हर चाहत का नामोनिशा ही मिटा डाला।
जेपी जयपाल रेबारी

©kavi jaipal
  #thepredator
af5f1cb2c4a146260a798065020f66b6

kavi jaipal

पढ़ाई तो बहुत कर ली आजकल बच्चों ने |
मगर संस्कार कहीं बचे ही नहीं ||

पहले भाई से अलग हुआ करते थे, आजकल माँ-बाप से |
परिवार अब कहीं बचा ही नहीं ||

एक ही घर में रहते है पति-पत्नी |
आपस में संवाद ही नहीं 
घंटो फ़ोन चलाते है घर में सभी |
आपस में बात करने का समय ही नहीं 
पैसे और मतलब देखकर रिश्तेदार बदलते है आजकल |
सच्चे रिश्ते कहीं बचे ही नहीं |
शादियों में हजारो की भीड़ आयी है |
मगर अपना कोई भी नहीं 
कहने को तो हजारों दोस्त है फेसबुक और इंस्टा पर |
मगर मिले कभी किसी से भी नहीं 
महंगा खाना खाते है होटलो में |
मगर माँ-बाप की दवाई के पैसे ही नहीं ||
बटवारे में माँ तेरी, बाप मेरा हो गया |
माँ-बाप अब कहीं बचे ही नहीं ||
घर बदले, दोस्त बदले, औलाद भी बदल गयी |
एक रिश्ता है माँ का, जो आज भी बदला ही नहीं

©kavi jaipal
  #watchtower
af5f1cb2c4a146260a798065020f66b6

kavi jaipal

वक्त पर छोड़ दो जो होगा देखा जायेगा
ये वक्त ही है जो हर जख्म भर जायेगा
रह जायेंगे सब पीछे रिश्ते नाते
बस ये वक्त ही आगे ले जायेगा
होगा वो ही जो किस्मत को मंजूर हो
इंसान तो बस हाथ मलता रह जायेगा
कोशिश कोई भी कर ले कितनी हमें हराने की
ये वक्त ही हमें जिताएगा
बैठ तमाशा देखेगी दुनिया
जो चाहेगा वो मिल जायेगा
मिला नहीं जिसकी चाहत थी
पर शायद उससे भी अच्छा कुछ मिल जायेगा
वक्त पर छोड़ दो जो होगा वो देखा जायेगा,

©kavi jaipal
  #thepredator
af5f1cb2c4a146260a798065020f66b6

kavi jaipal

हर सवाल का जवाब मिले ये ज़रूरी तो नहीं है,
हर प्यार को मंज़िल मिले ये ज़रूरी तो नहीं है।

ज़िन्दगी प्यार के इंतज़ार में बेज़ार हो गई,
इस मोड़ पर सोचा अब ख़ुद को प्यार कर लें।

ठोकरें बहुत मिलीं शायद ज़रूरी था,
बस वो ना मिला जिसका इन्तज़ार था।

काँटों का सफ़र यूँ हँस के काट दिया,
कभी तो समझोगे ज़िन्दगी क्या है
.......
...jp jaipal rebari

©kavi jaipal
  #fog
af5f1cb2c4a146260a798065020f66b6

kavi jaipal

जरा सा पास तो आवो , एक बात कहूँ
तुम सुन के मुस्कराओ,तो एक बात कहूँ
सुना है प्यार में लोग खामोश हो जाते हैं,
तुम भी खामोश हो जावो ,तो एक बात कहूँ,
तुम जो शब्दों की तासीर को श्रृंगार देते हो,
मेरे शब्दों में भी ढल जाव, तो एक बात कहूं ,
भले ही दूर रहते हो, मगर सपनों की दुनिया है,
मेरे ख्वाबों में भी आव, तो एक बात कहूं ,
कोई जब यार से मिलता है तो नजरें झुक सी जाती हैं,
कभी तुम हमसे भी शरमावो , तो एक बात कहूं,
ये जब भी शाम ढलती है तो मैं तारों से बात करता हूं,
मेरा तुम चाँद हो जाओ, तो एक बात कहूं,
मैं तुमसे प्यार करता हूँ ये तुमसे बोल दूं मैं पर
मगर ये तुम भी दोहराओ , तो एक बात कहूं।

©kavi jaipal
  #achievement
af5f1cb2c4a146260a798065020f66b6

kavi jaipal

यूं पलकें उठाकर न नजरें मिलाओ ,,
दिल है नाजुक हमारा पिघल जायेगा ,,
तीर तिरछी नजर से चलाया अगर ,,
आशिक हूं दिल ये मचल जायेगा ,,
दोष देना न मेरी मोहब्बत को फिर ,,
हौले हौले तेरे दिल में आ जाऊंगा ,,
छू लिया गर जो अधरों से तेरे अधर ,,
तेरे रग रग में लावा पिघल जायेगा ,,
ये मोहब्बत तुम्हारी किताबों सी है ,,
तेरी सांसों की महकन गुलाबों सी है ,,
तेरी धड़कन से सांसें ये चलती मेरी ,,
छोड़ कर तुझको बंदा किधर जाएगा ,,
अब बता दो तुम्हीं रास्ता कोई हमें ,,
चैन मिलता नहीं एक तुम्हारे बिना ,,
हाथ में हाथ दे दो सखी तुम हमें ,,
जिंदगी भर का ये साथ बन जायेगा

©kavi jaipal
  #achievement
af5f1cb2c4a146260a798065020f66b6

kavi jaipal

Year end 2023 वक़्त जब तुमसे ख़फ़ा हो जाएगा,
याद रख लो सब हवा हो जाएगा।

जो जमा तुम कर रहे हो रात-दिन ,
एक दिन वह सब दफ़ा हो जाएगा।

गर करोगे तुम किसी का भी भला,
ख़ुद-ब-ख़ुद तेरा भला हो जाएगा।

सच को गर जो सच कहा तो जान लो
शख़्स वो सबसे बुरा हो जाएगा

©kavi jaipal
  #YearEnd
af5f1cb2c4a146260a798065020f66b6

kavi jaipal

बढ़ रही है तकरार
कहां गया प्यार?
शुरू का प्यार
वह मनुहार
वह प्यार का पुकार
कहां गया वह प्यार?
मिलता क्यों दुत्कार?
पूछ रहा है प्यार
का करार
पहले थे हम बेकरार
अब गया कहां करार
मुझको करके किनार
कौन बना नया प्यार?
पूछ रहा है हृदय बार बार

©kavi jaipal
  #hillroad
af5f1cb2c4a146260a798065020f66b6

kavi jaipal

रिश्ता तेरा और मेरा, दूध में हो जैसे मक्खन 
मोहब्ब़त हुई है कुछ ऐसी हमारी 'विचित्र'
मधु की बोतल का खुलता हुआ जैसे ढक्कन

©kavi jaipal
  #LongRoad
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile