Nojoto: Largest Storytelling Platform
ojasvibhati2598
  • 105Stories
  • 4Followers
  • 0Love
    0Views

ojasvi bhati

  • Popular
  • Latest
  • Video
af9491a25159d679d2811013de6cd61a

ojasvi bhati

सफ़र ए ज़िंदगी छोटी है मगर 
सब्र से काम ले मुसाफ़िर,
फ़लक की चाहत में सुकून 
की मंज़िलें अक्सर पीछे 
छूट जाया करती हैं। #life #quote #lessonsoflife #happiness #musafir #zindagi #yqbaba #yqquotes
af9491a25159d679d2811013de6cd61a

ojasvi bhati

लिख कर उसे पन्नों में
किताब को मैंने बंद कर दिया ,  
इस ग़ुरूर में कि वो सिर्फ़ मेरा है 
उन पन्नों को मैंने खो दिया। #love #lovequotes #life #quote #page #oflife #yqdidi #yqbaba
af9491a25159d679d2811013de6cd61a

ojasvi bhati

मैंने ज़िंदगी को बदलते देखा है,
हर रोज़ आइने में एक अलग शख्स देखा है।

तमाम कोशिशों के बाद एक हारे हुए,
और कुछ जंग जीते हुए एक खुश इंसान को देखा है।

बेशुमार वादे करके कुछ साथ निभाते तो 
बदलते वक्त के साथ बदलते लोगों को देखा है।

दुखों को चुप चाप सहते हुए दूसरों की 
ख़ुशियों में खुश होते इंसान को देखा है ।

मैंने महफ़िलो में खुद को तरास्ते
बेहिसाब लोगों को देखा है।

मैं दुनिया देखने की बात तो नहीं बोलता 
मगर मैंने उस आइने में खड़े शख्स में सब देखा है। #life #change #mirror #sad #happiness #yqdidi #yqbaba #yqquotes
af9491a25159d679d2811013de6cd61a

ojasvi bhati

सूनी सी रहती है आज कल दिल की गलियाँ मेरी 
कुछ ख़ास है तुम्हारे दिए हुए अकेलेपन में भी 
लोग पूछते है इतना मुस्कुराते क्यूँ हो कुछ राज है क्या
तुम्हारा ना होकर भी हर पल साथ होना 
ये भी किसी करिश्मे से कम है क्या… #writer #dil #lonliness #muskurahat #pyar #passion #yqbaba #yqquotes
af9491a25159d679d2811013de6cd61a

ojasvi bhati

निगाहें उसके बाद फिर कभी उठी ही नही
उसके चेहरे सा नूर फिर कभी दिखा ही नही 
कोशिश भी क्या करूँ अब इन्हें समझाने की 
दिल है कि किसी और को अब अपना मानता ही नही. #nigahe #noor #kosis #love #quotes #firstlove #yqdidi #yqbaba
af9491a25159d679d2811013de6cd61a

ojasvi bhati

बोहोत प्यारा सा था साथ हमारा 
मुझे आज भी वो याद है..
छत पर जाता हू कुछ पल उसकी यादों से दूर होने
मगर कम्बख़्त चाँद में भी वही नज़र आती हैं #moon #love #yaadein #pyar #poetry #nazar #yqdidi #yqbaba
af9491a25159d679d2811013de6cd61a

ojasvi bhati

ज़िंदगी को बोहोत आसान मान रहा था,
मैं ‘माँ’ के बराबर सबको दिलदार मान रहा था।

 100th quote😇
Dedicating to one who’s love remain always same for everyone..❤️
Yes u guess it right mother💕


#100quote #mother #love #yqdidi #yqbaba  #yqquotes

100th quote😇 Dedicating to one who’s love remain always same for everyone..❤️ Yes u guess it right mother💕 #100quote #Mother love #yqdidi #yqbaba #yqquotes

af9491a25159d679d2811013de6cd61a

ojasvi bhati

सोचता हूँ , सोच कर लिखता हूँ और मिटा देता हूँ,
मै दृश्य होकर भी खुद को अदृश्य पाता हूँ दृश्य हो कर भी खुद को अदृश्य पाता हूँ।

#drishya #adrishya #thoughts #life #writing #yqdidi #yqbaba #yqquotes

दृश्य हो कर भी खुद को अदृश्य पाता हूँ। #Drishya #Adrishya thoughts life #writing #yqdidi #yqbaba #yqquotes

af9491a25159d679d2811013de6cd61a

ojasvi bhati

सुना है आज-कल मेरी लिखी नज़्में पढ़ने लगी हो,
लगता है तुम भी किसी से ठुकराई गयी हों,
ये इश्क़ के खेल में तुमने भी तो बोहोतो को घुमाया है,
खेर छोड़ो क़िस्सा ये हमको भी बोहोत ने सुनाया है
उदास क्यू होतीं हो तुम आज अकेले छोडे जाने पर 
क्या तुम्हें कभी मेरा ख़्याल आता है। क्या तुम्हें कभी मेरा ख़याल आता है?

#writing #passion #past #poetry #yqbaba #yqdidi

क्या तुम्हें कभी मेरा ख़याल आता है? #writing #Passion #Past poetry #yqbaba #yqdidi

af9491a25159d679d2811013de6cd61a

ojasvi bhati

पहले मैं था, अब कोई और है।
 ख़्वाहिशों के पुलों को मैं निरंतर सजा रहा था
फ़क़त अपना शिकवा मैं रब को सुना रहा था।

खुशियों के तराज़ू पर मैं जीवन को तोल रहा था
मैं अपनी सोच के परे एक जीवन खोज रहा था।

महल कई मिले मुझे इस सफ़र में
पर मैं तो उस बेवफ़ा का खंडहर ढूँढ रहा था।

ख़्वाहिशों के पुलों को मैं निरंतर सजा रहा था फ़क़त अपना शिकवा मैं रब को सुना रहा था। खुशियों के तराज़ू पर मैं जीवन को तोल रहा था मैं अपनी सोच के परे एक जीवन खोज रहा था। महल कई मिले मुझे इस सफ़र में पर मैं तो उस बेवफ़ा का खंडहर ढूँढ रहा था। #Passion #writing #yourquote #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqstory

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile