Nojoto: Largest Storytelling Platform
adityaraj2612
  • 29Stories
  • 35Followers
  • 259Love
    917Views

ady

gaon ka "evergreen nature lover" jo sansar ke sabhi jiw,jantuo ke parati daya bhaw rakhta hai😍😍Insta.ID-aditya_raj15__

  • Popular
  • Latest
  • Video
b03059455c4b45a0800d03b5520721c0

ady

तेरे इस लहजे से दिल पिघलने लगा मेरा,
मुझसे ये बात कहने वाले तुम पहले नही हो।

©ady #Love
b03059455c4b45a0800d03b5520721c0

ady

अपना कहते थे हमेशा तुम मुझे,
इसीलिए मशवरा भी अपना सोच कर दिया।
इतने नाराज हो जाओगे अन्दाजा नही था,
वरना तारीफों के छींटे मारकर फुलाना,
अच्छे से आता है मुझे।

©ady #Sea
b03059455c4b45a0800d03b5520721c0

ady

कस्ती  है  तू बस, किनारा नही,
एक हसीं साम है तू,सवेरा नही।

महज कुछ पल है,साथ तुम्हारा,
तू जिंदगी भर का,सहारा नही।

तेरे  तलबगार  बहुत  है  यहाँ,
तू    सिर्फ    हमारा   नही।

©ady #Nature
b03059455c4b45a0800d03b5520721c0

ady

सुक्रिया मेरे दोस्त,
घंटों मेरा बकवास सुनने के लिए,
बेकार सी जोक्स पर भी,
वाह-वाह करने के लिए,
इतने लंबे समय तक ये प्यार,
तेरे सिवाय कोई दे ही नही सकता।
                                ❤️धन्यवाद♥️🙏

©ady #FriendshipDay
b03059455c4b45a0800d03b5520721c0

ady

कितने वो नाराज है मुझसे,
कितना मैं उसपे मरता हूँ,
हिसाब कहाँ मिलता है।

जर्रे-जर्रे से गवाही ली है,
उसने मेरे इश्क़ की,
फिर भी मेरे खत का,
जवाब कहाँ मिलता है।@®

©ady #जर्रा-जर्रा#इश्क#खत#नाराज

#जर्रा-जर्राइश्कखतनाराज

b03059455c4b45a0800d03b5520721c0

ady

इंसाफ कर देना ऐ खुदा,
ना जाने कितनों के आसमाँ छु लेने की,
अरमानों का कब्र खुदा,
जरा इंसाफ कर देना ऐ खुदा।

जो माँ-बाप ने बेटे को जन्म दिया,
सहारे व अपनी कब्र खोदने को,
उसी माँ-बाप के हाथों,
अपने बेटे का कब्र खुदा,
जरा इंसाफ कर देना ऐ खुदा।

मेले से सजा शहर, गाँव के चारो पहर,
वीरान से पड़ गए,ढाया तूने ये कैसा कहर,

ढेरों सवाल उठ रहे तेरे वजूद पर ऐ खुदा,
कौन करेगा एतबार तुझपर,
ऐसे बेवक़्त अगर सब होते रहे अपनो से जुदा।@®

©ady #covidindia
b03059455c4b45a0800d03b5520721c0

ady

#Flute
b03059455c4b45a0800d03b5520721c0

ady

#bestFLUTE
b03059455c4b45a0800d03b5520721c0

ady

क्यू सवाल पर सवाल कर,बवाल कर रहे हो,
जो तुम्हें अपनी आँखों के तारे बताते थे,
उसे ही रुलाकर उसकी आँखें लाल कर रहे हो।

बेसक गलत हो सकते है माँ-बाप के कुछ फैसले,
पर यकीन मानो ,
बेवजह तुम उनकी नियत पर सवाल कर रहे हो।@®

©ady #respectforparents ❤️❤️

#respectforparents ❤️❤️

b03059455c4b45a0800d03b5520721c0

ady

ये ना सोचना की तेरे जाने से हम बिखर जायेंगे,
तू ना मिली तो मर जायेंगे।

वो अलग बात है कि,तेरी गैरमौजूदगी ने मुझे बहुत गम दिया है,
मगर खुद से मिलने का अवसर भी कुछ कम ना दिया है।

हालांकि तेरे जाने के बाद,
सक तो मैं अपनी साँसों पर भी करने लगा हूँ,
अगर कोई अपना कहे,तो मैं उससे और भी दूर जाने लगा हूँ।

दिल कहता है थोड़ा वक्त बीत जाने दो,
सारे गम मिट जाएंगे,
ये दुनियाँ इतनी छोटी तो नही,
जो महज हम इसी दायरें में सिमट कर रह जायेंगे,
दिल ही तो है यहाँ न सही कहीं और बहल जायेंगे।@®

©ady #feellove
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile