Nojoto: Largest Storytelling Platform
anishsinha7053
  • 99Stories
  • 57Followers
  • 722Love
    9.5KViews

Anish Sinha (Silent_Soul)

मैं ! मैं तो पागल हूँ। 😍

  • Popular
  • Latest
  • Video
b0401d521dfec54b8d3c29dd636c0cdd

Anish Sinha (Silent_Soul)

#HappyMusic  
#maa #ghar #Family #sukoon
b0401d521dfec54b8d3c29dd636c0cdd

Anish Sinha (Silent_Soul)

की काश अपना भी गावँ शहर के पास होता
तो ये बड़ा शहर जो पाराया सा लगता है वो भी खाश होता।।

जल्दी होती मुझें भी हर शनिवार को आफिस से जल्दी छूटने की और शाम की सबसे पहले वाली वाली बस पकड़ने की जब अपना भी गावँ शहर के पास होता।।

मैं भी जाता संडे को दोस्तों की चौपाल पर और शहर की नौकरी वाला हाल कहता।।
माँ भी इंतजार में पकाती मेंरे पसंद की पकवान पापा भी उस दिन ले आते मेरी जरुतों के समान
संग होता परिवार लोगों की बाते और जो नहीं मिलता शहरों में वो पाता मैं सम्मान।।

की काश अपना भी गावँ शहर के पास होता
तो ये बड़ा शहर जो पाराया सा लगता है वो भी खाश होता।।

दूर होकर घर से जीना कौन चाहता है घुट घुट के दूरी अपनों की पीना कौन चाहता है।
ज़िन्दगी मिली है खुल कर जीना है बड़े शहरों में, ऐसा सोचा था।
पर अब तो बस कब घर जाऊ कब अगले महीने होली फिर दीपावली आये यही आस लगी है।

ज़िन्दगी दूर और उम्मीदे खास लगी है
अब बस हर पल मन यहीं कहता है

की काश अपना भी गावँ शहर के पास होता
तो ये बड़ा शहर जो पाराया सा लगता है वो भी खाश होता।।

©Anish Sinha (Silent_Soul)
  apna gawan...

apna gawan... #Life

b0401d521dfec54b8d3c29dd636c0cdd

Anish Sinha (Silent_Soul)

की काश अपना भी गावँ शहर के पास होता
तो ये बड़ा शहर जो पाराया सा लगता है वो भी खाश होता।।

जल्दी होती मुझें भी हर शनिवार को आफिस से जल्दी छूटने की और
 शाम की सबसे पहले वाली वाली बस पकड़ने की,
मैं भी जाता संडे को दोस्तों की चौपाल पर और शहर की नौकरी वाला हाल कहता।।

माँ भी इंतजार में पकाती मेंरे पसंद की पकवान,
पापा भी उस दिन ले आते मेरी जरुतों के समान

संग होता परिवार लोगों की बाते और जो नहीं मिलता शहरों में वो पाता मैं सम्मान।।

की काश अपना भी गावँ शहर के पास होता
तो ये बड़ा शहर जो पाराया सा लगता है वो भी खाश होता।।

दूर होकर घर से जीना कौन चाहता है घुट घुट के दूरी अपनों की पीना कौन चाहता है।

ज़िन्दगी मिली है खुल कर जीना है बड़े शहरों में,
ऐसा सोचा था।
पर अब तो बस कब घर जाऊ कब अगले महीने होली फिर दीपावली आये यही आस लगी है।
ज़िन्दगी दूर और उम्मीदे खास लगी है
अब बस हर पल मन यहीं कहता है

की काश अपना भी गावँ शहर के पास होता
तो ये बड़ा शहर जो पाराया सा लगता है वो भी खाश होता।।

©Anish Sinha (Silent_Soul)
  #shahar #Google #googleshayari
b0401d521dfec54b8d3c29dd636c0cdd

Anish Sinha (Silent_Soul)

b0401d521dfec54b8d3c29dd636c0cdd

Anish Sinha (Silent_Soul)

कुछ कहना है मुझें
आज कहूंगा जरूर
दर्द दे रही ज़िन्दगी देने दो हस कर सहूंगा जरूर

माना कि अभी भागम भाग है ज़िन्दगी में
पर एक दिन मंज़िल पर जाकर थमूंगा जरूर

सुना है बड़ा सुकून होता है एक शोर के बाद 
उस सुकून का मज़ा मैं भी चखुऊँगा जरूर

कुछ तो पाना बाकी है जिंदगी में जो यू दर बो दर रहा मैं भटक
पहले भी जो चाहा है पाया है
थोड़ी देर लगेगी मेहनत चाहें ढेर लगेगी
पर जो पाना है उसे तो पाऊंगा जरूर।।

खोया ही अभी क्या है मैंने बस थोड़ा सा चैन और थोड़ा सा सुकून
हट
इस से क्या लेना मेरा चाहू तो चिर दु सीना आसमान का इतना है जुनून।।

©Anish Sinha (Silent_Soul) #SunSet
b0401d521dfec54b8d3c29dd636c0cdd

Anish Sinha (Silent_Soul)

मुश्किल ये नहीं कि ये मुश्किल है,
मुश्किल ये है की ये मुश्किल की दौर कब खत्म होगी..😊

©Anish Sinha (Silent_Soul) #Hope
b0401d521dfec54b8d3c29dd636c0cdd

Anish Sinha (Silent_Soul)

जब भी करवट ली
 ज़िन्दगी ने एक साया नज़र आया
बचपन गुजरा
जवानी आयी
ज़िन्दगी के हर मोड़ पर
माँ तेरा आँचल नज़र आया।

©Anish Sinha (Silent_Soul) #anchal #saya #maa #maa_ka_pyar #Google #Youtube #anish
b0401d521dfec54b8d3c29dd636c0cdd

Anish Sinha (Silent_Soul)

ये तेरी अदा तेरी शोखियां
किस काम की ग़ालिब
जो तेरे चाहने वालों के ही दिल में
टिस भर दे।।

©Anish Sinha (Silent_Soul) #टिस #Love #SAD #Google 
#MusicLove
b0401d521dfec54b8d3c29dd636c0cdd

Anish Sinha (Silent_Soul)

कब तक रोकोगे 
खुद को
कब तक खुद को संभालोगे
मिलोगे हमसे फुरसत में 
तब हमें जानोंगे
समझा है मुझें औरों सा
 तब ही तो खुद को रखा है
जैसे हो तुम कोई ख़ुदा सा।।

©Anish Sinha (Silent_Soul) #Khuda #khubsurat #Google #image 

#Moon
b0401d521dfec54b8d3c29dd636c0cdd

Anish Sinha (Silent_Soul)

जाना है तुम्हें तो चाहे जहाँ जाओ तुम,
बेहतरीन शख्स मिलने का रास्ता मेरी ओर ही मुड़ेगा।।

©Anish Sinha (Silent_Soul) #Rose
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile