Nojoto: Largest Storytelling Platform
prakashprajapat5226
  • 5Stories
  • 10Followers
  • 42Love
    3.6KViews

Prakash Prajapat

  • Popular
  • Latest
  • Video
b084b4604af9b4bd420673d98201db07

Prakash Prajapat

पल में चलता, पल में रुक जाता हु
पल में गिरता, पल में उठ जाता हु
हंस रहा हु, पर हंसता नही
सोता हु, पर निंद नही
बहुत कुछ कह जाता हु, पर फिर भी खामोश हु
बहुत देर से चल रहा हु, पर फिर भी वहीं हु
कौन बुरा कौन भला, समझ नही पाता हु
कहने को सब है, फीर क्यों खुद को अकेला पाता हु
कभी सोचता हु, तो कभी सोच ही नहीं पाता
कभी रोता हु, तो कभी रोना भी नहीं
ये बैचेन सा मन मेरा, क्या चाहता है
पुछू कुछ तो जवाब नहीं पाता हु
कोई हैं पर अब लगता कोई भी नहीं हैं
कौन हु मैं, क्या हु मैं,
या फिर कोई भी नहीं हु
ये दर्द, ये गम
बस मेरा ही हो गया हैं
चाहु तो दूर इससे
हो नहीं पाता हु
जीने लगा था मैं थोड़ा थोड़ा
पर वक्त को वो भी मंज़ूर नहीं हुआ
हर खुशी, हर अपना रूठ सा गया है
लगता है जैसे सब छूट सा गया हैं
ना कोई हमदम मेरा, ना कोई हमदर्द है
बस अब मैं और मेरी तनहाई ही हैं
और एक पागल दिल है मेरा जो अब भी प्यार की चाह कर रहा हैं,
मन करता है के थप्पड़ लगाऊं इसको एक के तू गलत मांग कर रहा हैं
अब और क्या कहूं यार
शायद मैं ही गलत और मैं ही गलती कर रहा हु
ए जिंदगी मै तुझसे अब हार रहा हु.........

©Prakash Prajapat
b084b4604af9b4bd420673d98201db07

Prakash Prajapat

#Shayari #Love #Emotional
b084b4604af9b4bd420673d98201db07

Prakash Prajapat

तेरा भी क्या कहना ऐ ज़िंदगी, तु कमाल हैं...
जो मेरा हैं वो मेरा नहीं,
और जो हैं मेरा वो यहां नहीं।।
गिला करू तुझसे और क्या मैं करू शिकवा,
मांगा तो मैने भी और दिया भी तो तुने ही ।।
तेरा भी क्या कहना ऐ ज़िंदगी, तु कमाल है...
 जान देदु, या के जाने दु,
आखिर तो टुकड़ा है मेरे जिगर का, केसे उसको भुला दु ।।
कुछ समझ नहीं आ रहा मुझे...
डर लग रहा हैं और डरना भी नहीं हैं,
मर रहा हुं पर मरना भी नहीं हैं।।
सामने था वो मेरे उसको छु भी नहीं पाया,
देख रहा था वो मुझे पर गले से ना लगा पाया ।।
नफ़रत होने लगी है मुझे खुद्से,
के कैसे रह गया में दूर उससे।।
इसे खुदगर्ज़ी मानू मैं अपनी या तेरी कोई चाल है,
तेरा क्या कहना ऐ ज़िंदगी, तु कमाल हैं......

©Prakash Prajapat
  तु कमाल हैं ऐ ज़िंदगी 🙏

तु कमाल हैं ऐ ज़िंदगी 🙏 #शायरी

b084b4604af9b4bd420673d98201db07

Prakash Prajapat

हां यूंही है ये सब...
हजारों कि भीड़ में देखा तो बहुतों को
पर नज़रे बस तुमसे मिली,
कहने को तो बहुत कुछ था,
पर कोई सुनने वाला नहीं था..
लेकिन तुमने तो वो भी सुना जो
मैंने कहा नहीं था ।।
हां यूंही है ये सब...
होंठों पर हँसी, दिल में दर्द लिए चल रहा था 
और दिल तो जैसे बेजान था,
वो क्या था ऐसा तुममें, 
जिसने दिल को धड़कना और मुझे जीना सीखा दिया।।
हां यूंही है ये सब...
ना भाग्य में ना हाथों की लकीरों में हो तुम
पर फ़िर ना जाने क्यों इस दिल में हो तुम ।।
कलंक सा लगता होगा इश्क़ मेरा जमाने को,
पर मेरे लिए तो इबादत है।।
हां यूंही है ये सब...
मन करता है रख लूं छुपा के दिल के किसी कोने में,
फिर सोचता हु के ना बंधन तुमसे मेरा ना कोई रिश्ता है,
 ये तो महज़ दिलो का नाता हैं।।
जनता हूं के ना कल मेरा था ना कल मेरा होगा, 
जो तू आज है मेरा वो फिर सवेरा ना होगा,
रो लेता हु दुबक के तकिए तले कई कई बार, 
खुश भी होता हु तुम्हे ख्वाबों में ले हर बार,
इसको मेरी कमजोरी नही ताकत समझना
क्योंकि लगता है अच्छा मुझे तेरे इश्क़ में बहकना ।।
और सुनो ना मोहब्बत हो तुम मेरी, रुह की रूमानियत हो,
नहीं मालूम इश्क़ की परिभाषा मुझे, 
अगर पता चल भी जाए तो नाम उसका मैं .... रख लूंगा....
हां यूंही है ये सब, यूंही..

©Prakash Prajapat
  #दिल #दिल_की_कलम_से
b084b4604af9b4bd420673d98201db07

Prakash Prajapat

#romanticmusic


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile