Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser2160189108
  • 20Stories
  • 8Followers
  • 155Love
    0Views

सत्यभामा सिंह

राइटर

  • Popular
  • Latest
  • Video
b0b6f5d5f976c8856fadcf79cd5747b1

सत्यभामा सिंह

क्या कहूँ--समझ से परे है ।सुशान्त पिछ्ले वर्ष अपने पैतृक घर 
आए थे ।कुछ मंनते पूरा करने के लिए ।गाँव में उनका आना मानो खुशियों का भंडार आना ।एक-एक रीतिरिवाजों को पूरा किया गया ।उस समय किसे पता था कि--इस शान्त और सौम्य झील के अंदर इतनी ज्वारभाटाएँ छिपी हुई है ।सुशान्त ने माँ के लिये लिखे गए अंतिम संदेश में स्पष्ट कर दिया कि-माँ उनके हृदय से कभी भी पल भर के लिये भी दूर नहीं हुई ।बच्चे कितने भी बड़े क्यों न हो जाएं ,उनकी दुनिया कितनी भी विशाल क्यों न हो जाए---विपत्ति की घड़ी में हमेशा उन्हें माँकी ही आवश्यकता महसूस होती है ।शायद उनकी उपस्थिति सुशान्त को इतनी विकलता से उबार लेता और हम उस सौम्य मुस्कान भरे चेहरे को इस तरह असमय नहीं खो देते ।शायद इसीलिए कहा गया है कि--नियति के आगे किसी की नहीं चलती ।🙏🏼🙏🏼😥😥🙏🏼🙏🏼 #SushantSinghRajput
b0b6f5d5f976c8856fadcf79cd5747b1

सत्यभामा सिंह

जयघोष 
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
घोर अँधेरा, नहीं रोक पाता कभी 
रवि रश्मियों को 
कालिमामयी रात, रोक पाती नहीं 
चन्द्र किरणों को 
हर सुबह-उगता है 
आशाओं का किरण 
हर रात देती है, 
चाँद की शीतल तपन 
हम कर लेंगे पार --नियति के हर चक्र को 
देंगे हमेशा मात --काले घने अंधकार को 
होगा तिमिर का नाश --छायेगा प्रखर प्रकाश 
ओंकार के जयघोष से --ओंकार के जयघोष से 
🙏🏼🙏🏼हरहर महादेव 🙏🏼🙏🏼 #Morning
b0b6f5d5f976c8856fadcf79cd5747b1

सत्यभामा सिंह

🙏🏼🙏🏼माँ भवानी 🙏🏼🙏🏼

शैल -सुता ,जगदंब भवानी 
महिमा तेरी न जाए बखानी 
हम तेरे बच्चे--हैं अज्ञानी 
कृपा करो हे जग -कल्याणी 
कृपा करो हे जग कल्याणी 
जय माँ जगदम्बे 
🙏🏼🙏🏼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🙏🏼🙏🏼

b0b6f5d5f976c8856fadcf79cd5747b1

सत्यभामा सिंह

अफसानों के बयां के लिए 
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
एक हल्की, जुम्बिश 
दे गयी फ़िजा को  गुनगुनाहट 
किसकी--मेरे लवों की
एक हल्की, छुअन
भर गयी रोम रोम में उष्मा 
किसकी --मेरी उँगलियों की 
एक हल्की, तड़प 
बढ़ा गयी धड़कने दिल की 
वक्त बेवक्त की बातें 
कर गयी आँखों को शबनमी
मुस्कुराते होठों पर छाई नमी🙂
जाना मैं ने आज 
मेरे अल्फाज़ 
हो गए हैं समर्थ ---अफसानों के बयां के लिए 
(6--5-1998)

b0b6f5d5f976c8856fadcf79cd5747b1

सत्यभामा सिंह

चाहत --एक माँ की 
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
चाहना उसकी 
नहीं थी अपार 
स्वाभिमानी थी ,मह्त्वाकांक्षिनी नहीं 
जीना चाहती थी 
छोटे से घरौंदे में 
थी जिसमें उसकी-नन्हीं तितलियाँ 🦋🦋
पाजेब की रूनझुन आवाज़ 
तुतली बोलियाँ 
गुंजे उनकी किलकारियां  
🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️
आज ,जब हो गयीं हैं वो 
गरिमामयी माताएँ 
नजरों में मेरी आज भी हैं 
मेरी नन्हीं तितलियाँ 🦋मेरी नन्हीं तितलियाँ

b0b6f5d5f976c8856fadcf79cd5747b1

सत्यभामा सिंह

खूबसूरत डहालिया ने अंकित के छोटे से बगिया को देखने
योग्य बना दिया है ।
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

छोटे छोटे हाथ हैं उसके 
पर छोटा नहीं है दिल 
आँखों में है स्नेह अपार 
जब कोई नन्हा-सा, पौधा जाए मिल 
हो जाता वह उसका मित्र 
अनछुई कलियाँ होती पवित्र 
सिंचित करता हौले -हौले 
टूटे न कलियाँ 
टूटे न पत्ते 
फूल फूल हो खिला खिला 
उसकी है बस चाह यही 
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻

b0b6f5d5f976c8856fadcf79cd5747b1

सत्यभामा सिंह

भोले नाथ से निराला 
गौरी नाथ से निराला 
कोई और नहीं 
कोई और नहीं 
हरहर महादेव 🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺 #Maha_shivratri
b0b6f5d5f976c8856fadcf79cd5747b1

सत्यभामा सिंह

समाने था आईना 
देखा ख़ुद को 
तो लगा, अरे यह --
कौन है---?
क्या इसे मैं जानती नहीं 
इसे पहचानती नहीं 
हुई अंतस में आवाज़ 
क्या---
भूल गयी ख़ुद की छवि 
बड़े जोश से कहने वाली 
""जहाँ न पहुँचे रवि 
कहते हैं वहाँ पहुँचे कवि ""
लेखनी को रोको मत 
वही है चाहत तुम्हारी 
शब्दों को टोको मत 
वही है पहचान तुम्हारी 
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤

b0b6f5d5f976c8856fadcf79cd5747b1

सत्यभामा सिंह

कुछ अनाम
रिश्तों के 
होते नहीं कोई नाम 
फिल भी निभाते हैं लोग 
उसे बड़े प्यार और 
शिद्दत के साथ 
🙂🙂❤❤❤❤❤❤🙂🙂

b0b6f5d5f976c8856fadcf79cd5747b1

सत्यभामा सिंह

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile