Find the Best Maha_shivratri Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutmaha shivaratri images with quotes, experiences with maha periyava, status for maha shivratri in hindi, maha shivratri 2018 date and day in hindi, maha shivratri shayari in hindi,
princess_4u
बेजुबान शायर shivkumar
🦋❤️ महादेव की शादी ❤️🦋 हम फूल पलाश व गुलाब के चुन चुन के लाएंगे , हम शिव गौरा के मंडप को अरमानों से सजाएंगे । किसको बुलाएं, किसे नहीं, विपदा तो बड़ी भारी है , हम सारे ब्रह्मांड को दे के न्यौता शादी में बुलाएंगे । लोग तो बिछाते रहते हैं मेरे पलकें का इंतजार में, हम शिव गौरा की राहों में अपना दिल बिछाएंगे । उमड़ रहे हैं अनगिनत से कई भाव हमारे मन में, हम सजल नैनों को इस ज़माने से कैसे छुपाएंगे हम। अच्छा ‘सुगत’ आज तो शादी है ना महादेव की, हम आज खूब झूमेंगे, नाचेंगे, खुशियां मनाएंगे । ©Shivkumar #mahashivaratri #Maha_shivratri 🦋❤️ महादेव की शादी ❤️🦋 हम फूल #पलाश व #गुलाब के चुन चुन के लाएंगे ,
#mahashivaratri #Maha_shivratri 🦋❤️ महादेव की शादी ❤️🦋 हम फूल #पलाश व #गुलाब के चुन चुन के लाएंगे ,
read moreAshish Thakur Akela'
Mahashivratri #mahadev #Maha_shivratri #mahashivratri #mahadev #mahadevlove #Bholenath #Bhole
read moreMuskan (MJ)
माता पार्वती संग भोलेनाथ विराजे है आज होगा दोनों का गठबंधन धूमधाम से बारात साजे है हर हर महादेव 🙏🙏 MahaShivaratri 🎉🎉 ©Muskan (MJ) #Maha_shivratri
Abhishek Choudhary
कंठ को विष से गीला कर गले में शेष सजाए भोले हाथ में त्रिशूल लेकर डम-डम डमरू बजाए भोले। तिलक तुम्हारा आंख तीसरी दैत्य को यम पहुंचाए भोले तांडव है एकांक तुम्हारा जो तुम पे ही भए भोले। नदी पर होकर सवार तुम करते असुरों का विनाश तुम सब में तुम, तुम में ही सब हैं तुम धरती-अंबर-आकाश तुम। तेज तुम्हारा सब दु:ख हर ले करते भक्तों में निवास तुम देवों की पीड़ा तुम हरते उनकी हो आखिरी आस तुम। इक्कीस नाम तुम्हें श्रृंगारें तुमने जग के कष्ट संहारे महेश्वर, माया के ईश्वर है शशिशेखर नाथ हमारे। विष्णुवल्लभ, अंबिकापति जटा में गंगा बहे तुम्हारे जय शंभू, जय शर्व, जय भव जय हर-हर तुम सबके प्यारे। -अभिषेक चौधरी ©Abhishek Choudhary #Maha_shivratri