Nojoto: Largest Storytelling Platform
aloksinghyadav1513
  • 81Stories
  • 238Followers
  • 1.0KLove
    10.5KViews

Alok

Browse Me Any Time & Anywhere Alok7705

https://youtu.be/qnPPOXIrxM4

  • Popular
  • Latest
  • Video
b0cb69d2c66ec3d76de9df91824905af

Alok

White मुझे याद है आज भी वो बचपन का जमाना 
दोस्तों के संग खेल कर पूरा दिन बिताना 
गांव की कच्ची पगडंडियों पर दौड़ लगाना 
हाथ छोड़कर टूटी सड़कों पर साइकिल चलाना 
न कर पाती थी कैद हमें घर में वो लू बहना 
मचलते मन के वश में एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर चढ़ना
मुझे याद है आज भी वो बचपन का जमाना
वो दोस्तों के संग मिलकर दूसरे के बगिया से आम चुराना 
पकड़े जाने पर गिर पड़ा था बोलकर बहाने बनाना
घरवालों से छुप-छुपाकर तालाब में नहाना 
नजर आने पर पापा से मार खाना 
मुझे याद है आज भी वो बचपन का जमाना
वो बरसात के मौसम में कबड्डी के खेल का बीच में ही रुक जाना 
फिर कागज के पन्नों का वो नाव बनाना 
पकड़ कर चीटियों को उस नाव में सैर करना 
दिख जाए मेंढक तो उसे बेवजह सताना 
मुझे याद है आज भी वो बचपन का जमाना
वो सर्दियों के दिनों में अलाव जलाना 
बैठकर दादा दादी को अपने किस्से सुनाना 
खिली हुई खेतों कि हरियालियों में दौड़ लगाना
सरसों के फूलों से अपने मिट्टी के महल को सजाना
मुझे याद है आज भी वो बचपन का जमाना
जिंदगी के पुराने पन्नों में छुपा है कहीं वो बचपन के यादों का खजाना
चलती राहों में कहीं मन के कोने में मिल जाए तो चेहरे का खिलखिलाना
मुझे याद है आज भी वो बचपन का जमाना

°°°आलोक°°°

©Alok #Memories 
village life

#Memories village life #Poetry

b0cb69d2c66ec3d76de9df91824905af

Alok

White    किसी बहकी हवा के झोंके ने आजादी न दिलाई थी
किसी ने हिंसा तो किसी ने अहिंसा की राह अपनाई थी

न जाने कितने वीरों ने ही इस देश के खातिर अपनी जान गंवाई थी 
तब जाकर लुट रही भारत मां की अस्मत की शान बच पाई थी

भगत सिंह अशफाक उल्ला खान जैसे शेरों के हिस्से में फांसी कि रस्सी आई थी 
तब करोड़ों हिंदुस्तानियों ने अंग्रेज़ी हुकूमत कि बेड़ियों से आज़ादी 
पाई थी 

तुम देखना पलट कर अपने देश के इतिहास के पन्नों को 
हो अगर अहसास तो यूं भूल न जाना लगे खून के धब्बों को

कभी झुकने न देना तुम इस तिरंगे की शान को 
झुकाएगी दुनिया सर इस त्याग बलिदान शांति एकता वाले हिंदुस्तान को

जय जवान जय किसान जय हिंदुस्तान
००० आलोक ००० #happy_independence_day 
Happy Independence Day

#happy_independence_day Happy Independence Day

b0cb69d2c66ec3d76de9df91824905af

Alok

White   किसी बहकी हवा के झोंके ने आजादी न दिलाई थी
किसी ने हिंसा तो किसी ने अहिंसा की राह अपनाई थी

न जाने कितने वीरों ने ही इस देश के खातिर अपनी जान गंवाई थी 
तब जाकर लुट रही भारत मां की अस्मत की शान बच पाई थी

भगत सिंह अशफाक उल्ला खान जैसे शेरों के हिस्से में फांसी कि रस्सी आई थी 
तब करोड़ों हिंदुस्तानियों ने अंग्रेज़ी हुकूमत कि बेड़ियों से आज़ादी 
पाई थी 

तुम देखना पलट कर अपने देश के इतिहास के पन्नों को 
हो अगर अहसास तो यूं भूल न जाना लगे खून के धब्बों को

कभी झुकने न देना तुम इस तिरंगे की शान को 
झुकाएगी दुनिया सर इस त्याग बलिदान शांति एकता वाले हिंदुस्तान को

जय जवान जय किसान जय हिंदुस्तान
००० आलोक ०००

©Alok #happy_independence_day 
Happy Independence Day

#happy_independence_day Happy Independence Day

b0cb69d2c66ec3d76de9df91824905af

Alok

White तुम जो नजर से नजर मिलाओ तो बात हो 
तुम जो समझो इशारा तो मुकम्मल मुलाकात हो 

तुम न हो ऐसे बेदर्द समझो मेरे हालात को  
हम आए हैं इतने करीब जरा समझो न जज्बात को 

चलो माना तुम अकेले खुश बहुत हो 
पर हमसे भी दिल लगाओ तो कोई बात हो 

०००आलोक०००

©Alok Neww 
#love_shayari
b0cb69d2c66ec3d76de9df91824905af

Alok

मन के राम को मार कर 
मंदिर के राम जगा आए 

अब राम ही हैं खुद दुविधा में
 मन में आए या मंदिर में

तुम चाहे हो राम तुम्हारे 
घर मन मंदिर में आए

खुद बैठे हो मन में 
प्रेम के दियें बुझाए

जय श्री राम जय श्री राम से राम 
तुम्हारे काम न आएं
होंगे राम उसी के जो अपने दशरथ के 
कहने भर से त्याग तपस्या को तैयार हो जाए

०००आलोक०००

©Alok Ram Ram

Ram Ram #Shayari

b0cb69d2c66ec3d76de9df91824905af

Alok

love sms status messages एक दूसरे से हैं अनजान🤷‍♂️
फिर भी चाहत ❤️का इकरार क्यों है?

ना मिले कभी भी हम उस शक्स🤦‍♀️ से
फिर भी हर सुबह उसका इंतजार क्यों है ?🤔

©Alok love
#fallinlove
b0cb69d2c66ec3d76de9df91824905af

Alok

खुद की इंसानियत को गिरवी रखने वाले भी आज
बाजारों में भगवान कि कीमत लगा रहे थे|

•••आलोक•••

©Alok Humanity

Humanity #Quotes

b0cb69d2c66ec3d76de9df91824905af

Alok

हमने तो लगाए थे धान के कील खेतों में 
हमारे लिए तो सड़कों पर लोहे के कील लगाए जा रहे हैं

 तब सूख गई थी फसल हमारी पानी के लिए 
अब दुख है जब हो रही है खूब बारिश दिल्ली में हमे भगाने के लिए

 हम करके मेहनत जिनके लिए खाने का अनाज उगा रहे है वो ही हमें आतंकवादी और खालिस्तानी बता रहे है 

बेशर्मी तो देखो सरकार की साहब हमारा उगाया हुआ अनाज खाए जा रहे हैं
बैठे हैं अपने हक के लिए शांति से फिर भी हम पर लाठी डंडे बरसाए जा रहे हैं

•••आलोक सिंह यादव ••• Farmer Protest
#farmers 
#farmerlife 


#Mic

Farmer Protest #farmers #farmerlife #Mic

b0cb69d2c66ec3d76de9df91824905af

Alok

बेशक हैं आजाद हम पैर में लगी बेड़ियों से

न जाने कब होंगे आजाद हम नफरत परोसने वाले भेड़ियों से?

ऐ लगी है जो नफरत की आग इस देश में इसे कौन बुझाएगा ?

ऐसे नफरती समाज के लिए भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जैसा शेर मौत को कितनी बार गले लगाएगा ?

मजहबी नफरत से ऊपर उठकर अब हमें राह कौन दिखाएगा ?

आखिर अहिंसा वाला बापू इस देश के खातिर अपनी जान को कब तक दांव पर लगाएगा ?

नफ़रत कि आग से तड़प रही भारत मां को अब शांत कौन कराएगा ?

पसरा हो मातम जिस मां भारतीय के आंचल में भला उसका बेटा आज़ादी का अमृत महोत्सव कैसे मनाएगा ?

•••आलोक •••

©Alok 🇮🇳🇮🇳🇮🇳भारत माता की जय 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
#IndependenceDay

🇮🇳🇮🇳🇮🇳भारत माता की जय 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 #IndependenceDay

b0cb69d2c66ec3d76de9df91824905af

Alok

उसकी यादें भी किसी क़हर से कम नहीं,
रोज़ आती हैं तबाही की एक नई लहर लेकर…

©Alok Sad
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile