Nojoto: Largest Storytelling Platform
ashokprince2683
  • 58Stories
  • 149Followers
  • 407Love
    41Views

Ashok Prince

अंजाम कदम चूमते है मेरे जब भी हम आगाज करते हैं। प्रिंस नाम है हमारा और एक प्रिंस के तरह ही हम लोगो के दिलो पे राज करते हैं ।।

  • Popular
  • Latest
  • Video
b12d1a1652ec16084f58997e63b7d902

Ashok Prince

वो जमीन मिल गई है जिस परआशियाना बनाने का मेरा ख्वाब था।
दुनिया के सबसे कीमती जमीनों के सवाल में मेरा पुराना घर इकलौता जवाब था।। अपने घर से प्यारा कुछ भी नहीं

अपने घर से प्यारा कुछ भी नहीं

b12d1a1652ec16084f58997e63b7d902

Ashok Prince

Happy New Year  तेरी ख्वाहिशों  के बीज तुम्हें बनकर फलदार पेड़ मिले।।
मेरी दुआ है कि इस नए साल में तुम्हें नई नई खुशियों का ढेर मिले।।

b12d1a1652ec16084f58997e63b7d902

Ashok Prince

Happy New Year  तेरी ख्वाहिशों  के बीज तुम्हें बनकर फलदार पेड़ मिले।।
मेरी दुआ है कि इस नए साल में तुम्हें नई नई खुशियों का ढेर मिले।। हैप्पी न्यू ईयर हैप्पी न्यू ईयर

हैप्पी न्यू ईयर हैप्पी न्यू ईयर

b12d1a1652ec16084f58997e63b7d902

Ashok Prince

बहोत दुख होता था जब लोग मेरी खुशी से जलते थे।
पर आज जब उसे किसी और के साथ खुश देखा तो पता
चला जलन तो स‌्वभाव है मानव का जो वक्त आने पर 
धुआं बनकर निकलती है।

b12d1a1652ec16084f58997e63b7d902

Ashok Prince

जिंदगी तो हमेशा रहेगी यूँ ही उलझी यूँ ही फंसी।   
हर हाल में कायम रहनी चाहिए होठों पर हंसी।
सुख देने वाले के सूखी रहने की कामना तो सब करते हैं।
बात तो तब है जब हमें दुःख देने वाले भी पाते रहे हमसे ख़ुशी।।
b12d1a1652ec16084f58997e63b7d902

Ashok Prince

जबाव मालुम होने पर भी लोगो की पूछ बढ़ाने को अपना सवाल बताना पड़ता हैं।
दिल में ईज्जत न होने पर भी लोगों के सम्मान में सिर झुकना पड़ता हैं।
जिंदगी किसी को भी हमेशा मनमानी करने नही देती है।,
हर इंसान को जीने के लिए समझौतों से समस्या सुलझाना पड़ता हैं।।

b12d1a1652ec16084f58997e63b7d902

Ashok Prince

अब अपने दुखों को दुनिया से सलीके से छुपाने लगे हैं हम।
अब दुनिया की जरूरतों पे खुद को बेहतर दिखाने लगे हैं हम।
अब हर कठिनाई को सुलझाने के नुस्खा पता है हमे।
अब हाल पूछने पर लोगो को सब बढ़िया बताने लगे हैं हम।।
b12d1a1652ec16084f58997e63b7d902

Ashok Prince

मैं सोया ही था कि उसने जगा दिया।
नींद आयी ही थी की उसने भगा दिया।
यूँ तो आसानी से भरोसा करता नही मैं किसी पर।
पर जिस पर एक पल में भरोसा हो गया उसी ने दगा दिया।।

b12d1a1652ec16084f58997e63b7d902

Ashok Prince

मैं सोया ही था कि उसने जगा दिया।
नींद आयी ही थी की उसने भगा दिया।
यूँ तो आसानी से भरोसा करता नही मैं किसी पर।
पर जिस पर एक पल में भरोसा हो गया उसी ने दगा दिया।।

b12d1a1652ec16084f58997e63b7d902

Ashok Prince

उसने कहा कि उसे मुझसे प्यार है मेने उसे अपना लिया।
उसे जब कोई मुझसे बेहतर लगा उसने मुझे ठुकरा दिया।
मैं जी लेता उसकी यादों के सहारे पर उसने तो खुद बेवफाई करके इल्जाम मुझ पर लगा दिया।।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile