Nojoto: Largest Storytelling Platform
jyoti9046457279544
  • 48Stories
  • 6Followers
  • 649Love
    4.8KViews

जज़्बात

Alone

  • Popular
  • Latest
  • Video
b18b9ec4363d3ee614372136a5d99cc0

जज़्बात

चलो छोड़ देते है अब ये मोहब्बत की दुनिया
जहा छोटी सी बात पर लोग लहजे बदल लेते हैं
वादे तो करते है ये उम्र भर साथ निभाने के
पर जब आती है बारी निभाने की तो ये जज़्बात बदल लेते है

©जज़्बात #झुठी #मोहब्बत
b18b9ec4363d3ee614372136a5d99cc0

जज़्बात

चल लौट चलते है इस मोहब्बत की दुनिया से
जहां छोटी सी बात पर लहज़े बदल जाते है
लोग वादे करते है ताउम्र साथ निभाने के
जब निभाने की बारी आती है तो जज़्बात बदल जाते है

©जज़्बात
  #talaash
b18b9ec4363d3ee614372136a5d99cc0

जज़्बात

एक बेवफ़ा से कर के इश्क हम बर्बाद हो गए

©जज़्बात #HBDKirronKher
b18b9ec4363d3ee614372136a5d99cc0

जज़्बात

जो रोती थी तकिए पे सिर रख के 
वो अब मुस्कुराना सीख गई है।
जो डरती थी अंधेरी गलियों से
वो अब अकेले चलना सीख गई है।
जो घबराती थी लोगो के तानों से 
वो अब बेबाक बोलना सीख गई है।
जो डरती थी ज़िन्दगी की ठोकरों से
वो अब खुद के लिऐ लड़ना सीख गई है।
ये आज की औरत अब अपने लिए आवाज 
उठाना सीख गई है।।

©जज़्बात #aaj ki aurat
b18b9ec4363d3ee614372136a5d99cc0

जज़्बात

मोहब्बत में रुसवाई चलती है पर बेवफाई नहीं 
मुर्शद....
जो हर किसी का हो जाए वो किसी का नहीं हो सकता।

©जज़्बात
b18b9ec4363d3ee614372136a5d99cc0

जज़्बात

रोकने से कहा कोई रुकता है
छोड़कर जाने वाले चले ही जाते है
दिल करता है हजारों मिन्नते उनसे
पर उन्हें कहा कुछ फर्क पड़ता है
जिन्हे हम सबकुछ समझते है 
वहीं अजनबी बनाके छोड़ देते है
बड़ी बेरहम है ये मोहब्बत की दुनिया
यहां दिल दिल के खेल में लोग दिल निकाल लेते है।

©जज़्बात #eternallove
b18b9ec4363d3ee614372136a5d99cc0

जज़्बात

मोहब्बत चाहे मर्द की हो या औरत की 
कीमत हमेशा पैसों की होती है
और बेचारा दिल तड़पता रह जाता है

©जज़्बात #
b18b9ec4363d3ee614372136a5d99cc0

जज़्बात

ये जो जानबूझ के नजरअंदाज किए जा रहे है
भूल रहे है ये धीरे धीरे हमें खो रहे है

©जज़्बात #नजरअंदाज
b18b9ec4363d3ee614372136a5d99cc0

जज़्बात

मोहब्बत की बस इतनी सी दास्तां है 
जिसको चाहा टूटकर उसी ने तोड़ दिया
जिसे समझा अपना उसी ने परायो सा अहसास दिलाया
जिसमे ढूंढ़ते थे सुकून उसी ने बेचैन कर दिया
दिल की बस इतनी सी आरज़ू थी कि वो देखे घड़ी भर प्यार से
पर उन्होंने पलट के देखना भी मुनासिब ना समझा

©जज़्बात #Parchhai
b18b9ec4363d3ee614372136a5d99cc0

जज़्बात

इश्क़ में अगर तहज़ीब नहीं वो इश्क़ हो नहीं सकता
और जो मेरा नहीं मैं उसका कभी हो नहीं सकता।

©जज़्बात #JodhaAkbar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile