Nojoto: Largest Storytelling Platform
nandinibaranwal4677
  • 11Stories
  • 14Followers
  • 22Love
    19Views

Nandini Baranwal

  • Popular
  • Latest
  • Video
b1fa096f9ce36729979744cc2dc390ec

Nandini Baranwal

खुशियो का दीपक जले |
बढ़े समृद्धि ,ज्ञान |
लक्ष्मी जी कृपा करे |
पूरण हो सब काम ||
 
HAPPY DIWALI

©Nandini Baranwal #Diwali special
b1fa096f9ce36729979744cc2dc390ec

Nandini Baranwal

खुशियो का दीपक जले |
बढ़े समृद्धि ज्ञान |
लक्ष्मी जी कृपा करे |
पूरण हो सब काम ||

HAPPY DIWALI 
🪔🪔🪔

©Nandini Baranwal #diwali special
b1fa096f9ce36729979744cc2dc390ec

Nandini Baranwal

एक नये मंजिल पर , जीवन साथी संग शुरूआत हुई |
हम दोनो के सुखद समय पर , खुशियो की बरसात हुई ||
धन्यवाद है आप सभी का ,जो सबने आशीष दिया |
इस स्वर्णिम बेला पर मैने ,जैसे सब कुछ जीत लिया ||
शत-शत नमन परम ईश्वर को , जिसके मै कृपा के पात्र हुई |
हम दोनो के सुखद समय पर , खुशियो की बरसात हुई ||

©Nandini Baranwal # my poem for a my special day .

# my poem for a my special day . #कविता

b1fa096f9ce36729979744cc2dc390ec

Nandini Baranwal

हिन्दी की कुछ अमिट छवी की.
प्रतिमा तब दिखलाएगी.
जब हर देश के कोने मे .
हिन्दी ही बोली जाएगी .

©Nandini Baranwal my poem
b1fa096f9ce36729979744cc2dc390ec

Nandini Baranwal

थोड़ी सी इक बात पते की मै बतलाती हूं.
हर एक हिन्दी भाषी की सहमति मै चाहती हूं.
स्वविवेक स्वराज का सपना ,हिन्दी से ही होगा अपना.
अपनी हिन्दी को नतमस्तक शीश झुकाती हूं.
हर इक हिन्दी भाषी की सहमति मै चाहती हूं.

©Nandini Baranwal # हमारी हिन्दी.

# हमारी हिन्दी. #कविता

b1fa096f9ce36729979744cc2dc390ec

Nandini Baranwal

कभी वतन के लिए जिन्होने किया था सब बलिदान है.
ये वो हिन्दुस्तान है,ये वो हिन्दुस्तान है.
राजगुरु ,आजाद ,भगत सिंह, के पद चिन्हो पर चलना है.
दादा भाई नौरोजी के दुश्मन का सर कट करना है.
वतन बचाने जतन किए जो ,गांधी और कलाम है.
ये वो हिन्दुस्तान है,ये वो हिन्दुस्तान है.
बाल तिलक ,नेता , सेनानी लड़े लड़ाई हार न मानी .
कहा उन्होने स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है.
ये वो हिन्दुस्तान है, ये वो हिन्दुस्तान है.
चाचा नेहरु ने कदम बढ़ाया ,लक्ष्मी ने तलवार उठाया.
खुदीराम ने गीता लेकर हंसते-हंसते प्राण गवाया .
विष को अम्रृत समझ पिए जो ,शिव मीरा को प्रणाम है.
ये वो हिन्दुस्तान है, ये वो हिन्दुस्तान है.
कभी वतन के लिए जिन्होने किया था सब बलिदान है .
ये वो हिन्दुस्तान है,ये वो हिन्दुस्तान है.

©Nandini Baranwal #hindustanmerijaanhai
b1fa096f9ce36729979744cc2dc390ec

Nandini Baranwal

b1fa096f9ce36729979744cc2dc390ec

Nandini Baranwal

खुशियो के पल रूठ गए ,पापा जबसे तुम छूट गए.
बदल गए सब रिस्ते नाते, पापा जबसे तुम छोड़ गए.
कहने को सब साथ हमारे , पर कोई न अपना है.
जब जब याद तुम्हारी आए,लगता जैसे सब सपना है.
ह्रदय बुलाता आखे रोती ,सब हमसे अब तनहा होती.
उजड़ गया अब चमन हमारा,हम सब पापा टूट गए.
बदल गए सब रिस्ते नाते, पापा जबसे तुम छोड़ गये.
अब मम्मी मे पापा तुमको देख तसल्ली करते है.
कहते नही हम कुछ भी किसीसे खुद रोकर चुप रहते है.
फंसी भंवर मे नैय्या मेरी हम सब पापा डूब गये .
बदल गये सब रिस्ते नाते ,पापा जबसे तुम दूर गये.
कहूं किसे अब व्यथा ह्रदय की,लोग बहुत है इतराते .
छलक-छलक कर बहते आंसू ,और आप ही पी जाते.
दुख के बादल उमड़ रहे अब , सुख के सूरज डूब गये.
बदल गये सब रिस्ते नाते पापा जबसे तुम छोड़ गये.

©Nandini Baranwal #papakisherni
b1fa096f9ce36729979744cc2dc390ec

Nandini Baranwal

उमड़ती ह्रदय की पीड़ा ,छलकता आंख का मोती.
न बुनती श्व़प्न की दुनिया , न मेरी ये दशा होती.

©Nandini Baranwal #Sunrise
b1fa096f9ce36729979744cc2dc390ec

Nandini Baranwal

इस कदर संघर्ष करती गांव की कुछ बेटियां.
करती पढ़ाई साथ मे और बेलती भी रोटियां.
कर्म कर सत्कर्म करती, हर कदम पर कष्ट सहती.
हैं छिपाती मर्म अपने गांव की कुछ बेटियां.
करती पढ़ाई साथ मे और बेलती भी रोटियां.
रोती रहती अन्दर -अन्दर ,हंसती रहती बाहर-बाहर.
मात पिता के आदर्शो के संग चलती बेटियां.
करती पढ़ाई साथ मे और बेलती भी रोटियां

©Nandini Baranwal #Betiyaan 
#sangharshmyfeeling 
#true_feelings
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile