Nojoto: Largest Storytelling Platform
ambujbajpai9774
  • 5Stories
  • 74Followers
  • 365Love
    1.5KViews

अम्बुज बाजपेई"शिवम्"

ये कलम की दुनिया है साहब, यहां नफा-नुकसान की बातें नहीं होती| instagram_id - i_alone_traveller

https://www.facebook.com/ambuj.bajpai.106

  • Popular
  • Latest
  • Video
b2621ffb799bc2907aaec0f04a29c9dc

अम्बुज बाजपेई"शिवम्"

मुझे मुझसा ही रहने दे,
 तेरे रकीब की नक़ल नहीं हूं मैं।
मुझे बना सके तो आज बना अपना,
तेरा बीता हुआ कल नहीं हूं मैं।
ये क्या लगा रखा है बार बार
आना और जाना मेरी जिंदगी में,
तेरे सारे पैंतरे समझता हूं
पागल नहीं हूं मैं।

©अम्बुज बाजपेई"शिवम्"
  मुझे मुझसा ही रहने दे,
 तेरे रकीब की नक़ल नहीं हूं मैं।
मुझे बना सके तो आज बना अपना,
तेरा बीता हुआ कल नहीं हूं मैं।
ये क्या लगा रखा है बार बार
आना और जाना मेरी जिंदगी में,
तेरे सारे पैंतरे समझता हूं
पागल नहीं हूं मैं।

मुझे मुझसा ही रहने दे, तेरे रकीब की नक़ल नहीं हूं मैं। मुझे बना सके तो आज बना अपना, तेरा बीता हुआ कल नहीं हूं मैं। ये क्या लगा रखा है बार बार आना और जाना मेरी जिंदगी में, तेरे सारे पैंतरे समझता हूं पागल नहीं हूं मैं। #लव #raqeeb

b2621ffb799bc2907aaec0f04a29c9dc

अम्बुज बाजपेई"शिवम्"

मुख्तालिब मुझसे तू हो बस एक पल को कभी,
हकीकत न हो तो ख़्वाब में सही।
महंगे नही बड़ी आम सी ख्वाहिश है मेरी,
बस इस ख्वाहिश में गुजार दूं सारी जिंदगी।

©अम्बुज बाजपेई"शिवम्"
  #ValentinesDay 
#लव

ValentinesDay लव

b2621ffb799bc2907aaec0f04a29c9dc

अम्बुज बाजपेई"शिवम्"

मैं दीदार-ए-चांद में रातें ज़ाया करुंगा,
भले वो रात अमावस की और अंधेरा हो तो हो।
तेरे इश्क के कलमें मैं सबको सुनाऊंगा,
भले ज़माने को बुरा लग जाए और बखेड़ा हो तो हो।
मैं आंखें बंद रख कर तेरे ही ख्वाब देखूं बस,
भले दिन चढ़ जाए और सवेरा हो तो हो।
तेरे होने की खुशी तेरे न होने गम से कहीं बढ़कर है,
भले कुछ पल को ही सही मगर मेरा हो तो मेरा हो।

©अम्बुज बाजपेई"शिवम्"
  मैं दीदार-ए-चांद में रातें ज़ाया करुंगा,
भले वो रात अमावस की और अंधेरा हो तो हो।
तेरे इश्क के कलमें मैं सबको सुनाऊंगा,
भले ज़माने को बुरा लग जाए और बखेड़ा हो तो हो।
मैं आंखें बंद रख कर तेरे ही ख्वाब देखूं बस,
भले दिन चढ़ जाए और सवेरा हो तो हो।
तेरे होने की खुशी तेरे न होने गम से कहीं बढ़कर है,
भले कुछ पल को ही सही मगर मेरा हो तो मेरा हो।

मैं दीदार-ए-चांद में रातें ज़ाया करुंगा, भले वो रात अमावस की और अंधेरा हो तो हो। तेरे इश्क के कलमें मैं सबको सुनाऊंगा, भले ज़माने को बुरा लग जाए और बखेड़ा हो तो हो। मैं आंखें बंद रख कर तेरे ही ख्वाब देखूं बस, भले दिन चढ़ जाए और सवेरा हो तो हो। तेरे होने की खुशी तेरे न होने गम से कहीं बढ़कर है, भले कुछ पल को ही सही मगर मेरा हो तो मेरा हो। #कविता #loV€fOR€v€R

b2621ffb799bc2907aaec0f04a29c9dc

अम्बुज बाजपेई"शिवम्"

परतों में दबा के रखा खुद को न जाने कब से,
कड़ी धूप में भी अचकन खोलता नहीं है।
वो बड़ा खुद्दार लोहार है अपने ईमान का,
 लाख कीमत हो पर सोना तोलता नहीं है।
जिसे चाहिए वो खुद कोशिशें करे परखने की,
हर ग्राहक के आगे दुकान खोलता नहीं है।
लहज़ा सख्त रखता है हर वक्त न जाने क्यूं?
मीठा पसंद करता पर मीठा बोलता नहीं है।
एक जमाने में बड़ा गुस्सैल हुआ करता था,
अब नाराज़ होता है पर खौलता नहीं है।
बड़ा अजीब किरदार है बाप का इस दुनिया में,
खुशियां खरीदनी हो घर की तो मोलता नहीं है।

©अम्बुज बाजपेई"शिवम्"
  #पिता
#father
#fatherslove
b2621ffb799bc2907aaec0f04a29c9dc

अम्बुज बाजपेई"शिवम्"

मुझे आज भी चलती गाडियों के दरवाज़े पर
खड़ा नहीं होने देती है,
मेरी मां मुझे आज भी बड़ा नहीं होने देती है

©अम्बुज बाजपेई"शिवम्"
  #मां

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile