Nojoto: Largest Storytelling Platform
manisha4797
  • 150Stories
  • 166Followers
  • 960Love
    234Views

manisha

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
b2b0f6d7061c0c8afc50873334ba29a0

manisha

मेरे भी कई ख्वाब थे 
कुछ चूल्हे में जल गये ,
कुछ कारखानों में पिघल गये 

मेरे भी कई ख्वाब थे ,
कुछ भूखे -पेट कुचल गये ,
कुछ बिमारियों से मर गये 

मेरे भी कई ख्वाब थे ,
कुछ प्रदूषित धुएं में उड़ गये ,
कुछ वजन ढोते -ढोते ढह गये 

मेरे भी कई  ख्वाब थे 
जो लाचार माता -पिता के कारण 
गरीबी -भुखमरी के कारण 
दिलो -दिमाग में ही दफ़न हो गये #मेरेख्वाब #manisharajput
b2b0f6d7061c0c8afc50873334ba29a0

manisha

Just trying to make my portrait ,
I am tallbut little fat ,
I am disciplined but little lazy 
I am intelligent but little crazy 
I am curious but little serious 
I am kind but little selfish 
I am silent but little violent
My hairare black ,but eyes are brown ,
I am princess of my dreamland but neverwear a crown 
I am foody and also sometime moody #myportrait#myquote#mythoughts#poem
b2b0f6d7061c0c8afc50873334ba29a0

manisha

दूर ले जायेगी हमको 
ये झूठी जिद हमारी 
विकास की अंधी दौड ने 
लूट ली है खुशियॉ सारी 
पहले मानव का प्रकृतिकरण था 
अब आई प्रकृति के मानवीकरण की बारी 
खौफ़ था पहले प्रकृति का तो 
हर कोई था पेड पुजारी 
अब काट -काटकर पेडों को 
बना डाली इमारतों की अटारी 
दूर ले जायेगी हमको 
ये झूठी जिद हमारी #दूरलेजायेगी#कविता#मेरेविचार
b2b0f6d7061c0c8afc50873334ba29a0

manisha

दूर ले जायेगी हमको 
ये झूठी जिद हमारी 
विकास की अंधी दौड ने 
लूट ली है खुशियॉ सारी 
पहले मानव का प्रकृतिकरण था 
अब आई प्रकृति के मानवीकरण की बारी 
खौफ़ था पहले प्रकृति का तो 
हर कोई था पेड पुजारी 
अब काट -काटकर पेडों को 
बना डाली इमारतों की अटारी 
दूर ले जायेगी हमको 
ये झूठी जिद हमारी #दूरलेजायेगी #मेरेविचार #कविता
b2b0f6d7061c0c8afc50873334ba29a0

manisha

we should live our life as flower ,whatever may happens but a flower always spread his smily and fragrance till death ,so we also have to sprade our qualities in every situation . #flower #life #thoughts #poems
b2b0f6d7061c0c8afc50873334ba29a0

manisha

Alone  चलो  आज खुद को आजमा लिया जाये ,
बहुत पढ लिया दूसरों को ,
आज खुद को पढ लिया जाये ,
बहुत बुराइयां गिनाते हैं दूसरों की ,
आज स्वयं को परख लिया जाये ,
बडे ढीठ हो गये हैं आजकल ,
थोडा खुद को बदल लिया जाये #merevichar #poetry #quotes # motivation
b2b0f6d7061c0c8afc50873334ba29a0

manisha

सफर अधूरा मत छोड ए मुसाफिर ,असली मजा तो सफल होने के बाद आता है 
चलना तो हर कोई शुरू करता है ,मगर आधे रस्ते से लौट आता है 
तू व्यर्थ चिंता छोड और आगे बढा चल ,क्योंकि मंजिल मिलने के बाद बाकी गलतियां सारा जग भूल जाता है 
दूसरों के भटकाने से तू कभी न भटकना ,याद रखना बस मेहनत का ही रास्ता सफलता तक जाता है 
जब तुझमें हिम्मत है ,तेरे इरादे मजबूत है तो देखते है कौन तुझे रोक पाता है 
चकनाचूर कर दे मुश्किलों को ,तेरा मुकाम तुझे बुलाता है 
आखिरी सीढी तक पहुच गया था वो ,अकसर नीचे आने के बाद इंसान ये जान पाता है 
इस जग में तेरा अपना कोई नहीं ,तू क्यों जग की भावनाओं में बहे जाता है  
तू ही सखा है तेरा,तू ही स्वयं का दुश्मन है 
तू स्वयंप्रज्वलित ,दिव्यमान ,तुझमें सूरज सी लौ है 
अब जाग मुसाफिर देर न कर तू स्वयं ही अतिकाबिल है 
ठान लियाजब तूने तो फिर  सभी बहाने व्यर्थ है 
तू जल्दी चल अब देर न कर ,वरना निकट ही तेरा अंत है 
जब साथ स्वयं ईश्वर का है ,तो कौन रोक पायेगा 
घुस जा सीधे चक्रव्यूह में भेदकर ही लौट पायेगा 
कर्ण सा तेज समाहित तुझमें,अर्जुन सी चेष्टा पायी है 
मत भूल तेरे साथ तेरी मॉ की दुआएं रहती है 
आगे बढ मुसाफिर देर न कर ,श्री कृष्ण सा सारथी स्वयं तू है
सफर की बाधाये तेरी परमचिंतक,कांटे तेरे पथप्रदर्शक है 
अब जाग मुसाफिर देर न कर,पुकारता तुझे रण का कण -कण है 
तू संभाल कमान और आगे बढ ,ये तेरा परमकर्त्तव्य है  
अब जाग मुसाफिर देर न कर तू स्वयं तेरा हितचिंतक है #सफ़र#कविता #मुसाफिर#मेरेविचार
b2b0f6d7061c0c8afc50873334ba29a0

manisha

कलाकार 

यूं तो हूं मैं इक नन्हा सा कलाकार 
निकला हूं लेकर आंखों में सपने हजार ,
कलाकारों की इस दुनिया में मुझे खुद को आजमाना है
जमाने को फिर से इक नया हुनर सिखाना है 
मुझे मुसीबतों की परवाह नहीं ,मैं हूं बहुत दमदार 
यूं तो में हूं इक नन्हा सा कलाकार 
निकला ........

किस्मत का नहीं मुझे ख़ुदा की मर्जी का है इंतजार 
मांज मांजकर मैंने कर ली है हथियारों कि तेज धार 
प्रयासों से अपने इक नया सवेरा लाना है 
मुझे अपने पापा का वो खिलखिलाता चेहरा वापस लाना है 
मुझको तो अभी देने हैं हजारो साक्षात्कार 
परिवार के लिये लगाना है खुशियों का अंबार 
यूं तो में हूं इक नन्हा सा कलाकार 
निकला ......... #कलाकार#मोटिवेशन#मेरेविचार#कविता
b2b0f6d7061c0c8afc50873334ba29a0

manisha

ढूंढती फिरती थी कभी खुद को हर दफ़ा
अब कर लिया  स्वयं को अंकित सफा़ दर सफा़
चाहे कहे सब लोग बेवफा़
भले हो हरबार नुकसान या नफा़
वैसे भी कुबूल नहीं किसी का तोहफा़
अपनी मर्जी से करती हूं सबके साथ वफा़ #कविता #अनुभव #मेरेविचार#अल्फ़ाज
b2b0f6d7061c0c8afc50873334ba29a0

manisha

धडकनों का राग 

चलो आज सुनते हैं धडकनों का राग 
ये दिल भी जता रहा है अनुराग 
थोडी शांति से ढूंढो इस तक पहुंचने का सुराग 
चलो आज सुनते हैं धडकनों का राग 

सुनकर इसे में भूल गई जग 
लगता है अब तो जैसे नजदीक है रब 
दवाई बन गया ये बिमारियों की अलग 
सुर ताल से भरपूर ,जलता है जैसे चिराग 
चलो आज सुनते हैं धडकनों का राग 

सुनते -सुनते इस दरिया में गहरे उतर गई हूं 
जितना उतर रही हूं में खुद को पा रही हूं 
एक मधुर  सी आवाज में सुन रही हूं 
सुन-सुनकर मदमस्त होती जा रही हूं 
लगता है कि यही है मेरे दिल का अनुराग 
चलो आज सुनते हैं धडकनों का राग #धडकनों का राग #कविता #विचार
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile