Nojoto: Largest Storytelling Platform
manishasingh2051
  • 31Stories
  • 54Followers
  • 137Love
    132Views

Manisha Singh

अभी तक तो गुमनाम है, बस एक पहचान बनाने की कोरशीष है, अपनो के दिल तक तो कर कोई पहुँचब ही जाता है, हमे तो हर दिल का दर्द कागज पे उतरते जाना है.....

https://youtu.be/G9RXhGDiYTY

  • Popular
  • Latest
  • Video
b2ec46d3c0ade8a3d6c5221484aac1b3

Manisha Singh

एक अक्स जो मेरी जज्बातों में, 
हर वक्त रहता हैं,
वो न जाने किसके साथ, 
और कहा रहता हैं,
फिर भी ना जाने क्यू,
मेरा मन मुझसे ज्यादा,
उसकी परवाह करता हैं,
शिकायत नहीं अब कोई भी,
सिर्फ एक अजीब सा डर लगता हैं,
ये मेरी आसान सी जिंदगी को,
बहुत मुश्किल बना देता हैं।

©Manisha Singh #एक_अक्स..
#poem #EXPLORE #keeploving #Love #Pain #beautiful 
#Rose
b2ec46d3c0ade8a3d6c5221484aac1b3

Manisha Singh

वो मेरे बाहों में आ न सके, 
वो मेरी राहों से फिर भी जा न सके, 
अब भी मुझे हर एक लम्हा याद हैं, 
अब क्या कर सकते है यारा, 
अब भी उनसे ही प्यार हैं तो हैं।

©Manisha Singh वो मेरी बाहों में आ न सके।
#keep #going #EXPLORE #more 

#MusicLove

वो मेरी बाहों में आ न सके। #keep #going #EXPLORE #more #MusicLove #कविता

b2ec46d3c0ade8a3d6c5221484aac1b3

Manisha Singh

#दिल_बेदाग_रखो।
#keeploving #keep_supporting #EXPLORE #more

दिल_बेदाग_रखो। #keeploving #keep_supporting #EXPLORE #more #कविता

b2ec46d3c0ade8a3d6c5221484aac1b3

Manisha Singh

#jismkahiorruhkahiorhai..
b2ec46d3c0ade8a3d6c5221484aac1b3

Manisha Singh

#hanhmmajburhain
b2ec46d3c0ade8a3d6c5221484aac1b3

Manisha Singh

#hadase
b2ec46d3c0ade8a3d6c5221484aac1b3

Manisha Singh

#rashmoriwajoko
b2ec46d3c0ade8a3d6c5221484aac1b3

Manisha Singh

#kitanaajibyedasturhai
b2ec46d3c0ade8a3d6c5221484aac1b3

Manisha Singh

कितना अजीब ये दस्तूर है,
हम से ही ये दुनिया है ,
और हम ही इस से मजबूर है,
हमारा मन जिसका हो जाता है,
हम उसके हो ही नही सकते,
दिल से और खुद से किये हर वादे,
हम रोज भुलाने की बेकार कोशिश किये जाते है,
और जो रिश्ते  मजबूरी में जुड़ जाते है,
उन्हे निभाने को हम खुद को ही भूल जाते है,
जिसके बिन पास आये भी 
उसके होने का ऐहसास हो जाता है,
जिसकी तकलीफ से दिल दुखी हो जाता है,
उसे भुला कर ये दिल समझ के,
रस्मो रिवाजो को निभाता है,
कैसे कोई अजनबी बस एक दिन मे,
इतना अपना हो जाता है,
की वो हमसे बिन पूछे हम पे अपना हक जताता है,
कितना अजीब ये दस्तूर है, कितना अजीब ये दस्तूर है,
हम से ही ये दुनिया है ,
और हम ही इस से मजबूर है,
हमारा मन जिसका हो जाता है,
हम उसके हो ही नही सकते,
दिल से और खुद से किये हर वादे,
हम रोज भुलाने की बेकार कोशिश किये जाते है,
और जो रिश्ते  मजबूरी में जुड़ जाते है,

कितना अजीब ये दस्तूर है, हम से ही ये दुनिया है , और हम ही इस से मजबूर है, हमारा मन जिसका हो जाता है, हम उसके हो ही नही सकते, दिल से और खुद से किये हर वादे, हम रोज भुलाने की बेकार कोशिश किये जाते है, और जो रिश्ते मजबूरी में जुड़ जाते है, #kitnaajibdasturhain

b2ec46d3c0ade8a3d6c5221484aac1b3

Manisha Singh

एक तस्वीर खींचनी हैं मुझे,
जो मेरे रूह की कहानी कह जाये,
जो कभी कह ही नही पाई मै खुद से भी,
वो सारी हकीकत वो बताये,
एक तस्वीर खींचनी है मुझे
जो तुझसे वो सब कह पाये,
जो मैंने कभी महसूस किया नही वो सब कर पाये,
एक तस्वीर खींचनी है मुझे,
जो तेरी नजरो मे बस जाये,
तू रखे सबसे करीब उसे,
वो तुझसे तू उस से कभी ओझल ना हो पाये,
एक तस्वीर खींचनी है मुझे,
जो तेरा हर पड़ाव देख पाये,
संभाल ले तुझे लड़खड़ाने से पहले,
तेरा रोम-रोम उसके साथ से मुस्कुराये,
एक तस्वीर खींचनी है मुझे,
जो मेरे मरने के बाद भी,
तुझे मेरा ऐहसास कराये,
तू ना रहे कभी अधूरा,
मेरा अक्स भले ही धुंधला पड़ जाये,
एक तस्वीर तुझे वो सब कह जाये,
जो जिंदगी रहने पे मै ना कह पाई
वो सब तुझे बताये..... #एक_तस्वीर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile