Nojoto: Largest Storytelling Platform
komalsoni1036
  • 92Stories
  • 154Followers
  • 781Love
    237Views

komal soni

🙏💐🙏

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
b40eddffa50b0fe501c559473129ab51

komal soni

वक्त के साथ
 वक्त इतना बदल गया

 जिन्हें हर तकलीफ में हमसे बात करनी होती थी
आज उन्हें मेरी हर बातो से तकलीफ होती है

©komal soni
b40eddffa50b0fe501c559473129ab51

komal soni

तुझे ना चाहने की जिद लिए 

तुझे ही तलाश रहे हैं हम

©komal soni #waiting
b40eddffa50b0fe501c559473129ab51

komal soni

जहां कहना पड़े कि हम गुस्सा हैं 
वहां 
गुस्सा होने का कोई मतलब नहीं होता

©komal soni #Rose
b40eddffa50b0fe501c559473129ab51

komal soni

नम आंखों से बड़ा खूबसूरत मुस्कुरा दिया
की
यह देख कर,
की लोहार के हाथ में हीरा थमा दिया।

©komal soni #selflove
b40eddffa50b0fe501c559473129ab51

komal soni

कुसूर तो ना था मेरा कोई ,फिर भी मेरी सजा सजा-ए-उम्र कैद तय कर दी 
मेरे बाबा ने मेरी शादी कर दी
यह सब जीवन का एक पहलू है
सब निभाते हैं इसलिए हमें भी निभाना है
पढ़ाई, लिखाई, सोच, समझ, एक तरफ रख दो
खुश रहना है तो सबकी हां में हां मिला दो
ना अब ज्यादा तुम कुछ पूछो ,ना तुम अब  करो कोई सवाल बार-बार
बस जितना कह दिया जाए उतना करो हर बार
सबकी अपनी-अपनी अपेक्षाएं हैं ,
और सब को खुश रखने की अकेली जिम्मेदारी तुम्हारी
ना मांगो अब तुम कुछ भी, जो करदे एहसान उनका है
और तुमसे जो भी चाहे वह दायित्व तुम्हारा है
जीवन मिलने , जीवन देने ,से जीवन पर्यंत तक न्योछावर है जीवन
नारी बस यही है तेरा जीवन
उड़ती आई हूं अब तक खुले आसमान में
अब पिंजरे की बारी आई है
सजा-ए-उम्र के तय कराई है

©komal soni #WritingForYou
b40eddffa50b0fe501c559473129ab51

komal soni

एतबार करो और इतरा ले आज फिर
सिर्फ तेरे होने का एहसास चाहती हूं आज फिर

©komal soni #Love
b40eddffa50b0fe501c559473129ab51

komal soni

अब तो खुद से सवाल करने लगी हूं मैं
बता कहां कमी रह जाती है खुदा से तुझे मांगने में

©komal soni #Light
b40eddffa50b0fe501c559473129ab51

komal soni

अक्सर उस वक्त मां की कमी , 
सबसे ज्यादा खल जाती है जब लोग कहते हैं कि शायद तुम्हें नजर लग गई

और तब नजर ढूंढती हैं कि अब मैं यह किस से कह दूं

©komal soni #motherlove
b40eddffa50b0fe501c559473129ab51

komal soni

कसूर तो ना था मेरा कोई ,फिर भी मेरी सजा ,
सजा_ए_उम्रकैद तय कर दी

मेरे बाबा ने मेरी शादी कर दी

©komal soni #beinghuman
b40eddffa50b0fe501c559473129ab51

komal soni

वक्त और जमाना दोनों बदल गए हैं साहब

मुस्कुराहट में थोड़ी सख्ती बरतो

लोग इतने महंगे हो गए हैं  
कि आपकी मुस्कुरा देने को कौड़ी का समझते लेते हैं

©komal soni #booklover
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile