Nojoto: Largest Storytelling Platform
saajankumarthete2329
  • 163Stories
  • 267Followers
  • 892Love
    101Views

SAAJAN KUMAR The Technical Guru

अनइंप्लॉयड

  • Popular
  • Latest
  • Video
b4e6735931734fcbd160400733ac07ff

SAAJAN KUMAR The Technical Guru

वक्त खत्म होने पर ही समझ में आता है वक्त वक्त पर समझ में नहीं आता है वक्त अगर वक्त में समझ में आ जाए तो इंसान वक्त रहते वक्त में कुछ कर पाता है
 साजन समझदारी कुछ देर बाद

समझदारी कुछ देर बाद #विचार

b4e6735931734fcbd160400733ac07ff

SAAJAN KUMAR The Technical Guru

सब कुछ सीखा हमने पर, दुनिया का सबसे मुश्किल काम है वह है जिसे आप करना नहीं चाहते वह नहीं जो आपसे आपकी क्षमता का परिचय लेता है क्योंकि इंसान की क्षमता किसी भी काम से छोटी नहीं
साजन कुमार मुश्किल

मुश्किल #विचार

b4e6735931734fcbd160400733ac07ff

SAAJAN KUMAR The Technical Guru

तेरे खयालों में खोए रहते हैं करवटें ज्यादा कम सोया करते हैं जगती आंखों में सपने संजोया करते हैं साथ बीते पलों को याद करके रोया करते हैं खुदाई की जमीं पर ख्वाहिशों की बीज बोया करते हैं कि कभी तो वह मौका आएगा जब तू मेरे पास आएगा और मेरा हो जाएगा
साजन कुमार अधूरा प्यार

अधूरा प्यार #कहानी

b4e6735931734fcbd160400733ac07ff

SAAJAN KUMAR The Technical Guru

वक़्त किसी के लिए नहीं रुकता, वक्त किसी के लिए नहीं रुकता हां यह सच है मेरे ख्याल में वक्त को वही समझ पाया है जिसका सारा वक्त खत्म हो गया है
साजन कुमार सब खत्म होने पर

सब खत्म होने पर #विचार

b4e6735931734fcbd160400733ac07ff

SAAJAN KUMAR The Technical Guru

ये दूरियाँ, एक जमाना था जब हमने भी प्यार किया था हां भले ही गलत तरीके से इजहार किया था शायद वह हमारे प्यार को समझ ना सके इसलिए वह हमारे और हम उनके हो ना सके
साजन कुमार होने से पहले ही खत्म

होने से पहले ही खत्म #शायरी

b4e6735931734fcbd160400733ac07ff

SAAJAN KUMAR The Technical Guru

वक़्त किसी के लिए नहीं रुकता, वक्त से बड़ा कोई गिरगिट नहीं होता एक पल में अच्छा एक पल में इससे कोई बुरा नहीं होता चलते वक्त को कोई रोक नहीं पाता है जो ना हो होना वह भी हो जाता है फासला इतना कम है कि कल और आज और कल में फर्क नहीं कर पाता है
साजन कुमार वक्त वक्त की बात

वक्त वक्त की बात

b4e6735931734fcbd160400733ac07ff

SAAJAN KUMAR The Technical Guru

विश्वास कहने सुनने को अब कुछ रहा नहीं क्या सही क्या गलत यह जानना भी अब जरूरी नहीं है वक्त कितना बीत चुका जो तूने मुझे मुड़कर देखा नहीं हां भले ही मुझे इश्क है तुझसे पर सच है यह भी यह दिल तुझे अपनाने से डरता है हां यह दिल डरता है पर तुझे ये जरूरी है बताना यह दिल तुझे अपनाने से कतराता है दिल डरता है

दिल डरता है #शायरी

b4e6735931734fcbd160400733ac07ff

SAAJAN KUMAR The Technical Guru

तेरे ख्वाबों ने इन आंखों को वहम में डाल दिया है
उफ्फ ! ये कैसा अजीब रोग हमने पाल लिया है
साजन एक ऐसा जख्म

एक ऐसा जख्म #शायरी

b4e6735931734fcbd160400733ac07ff

SAAJAN KUMAR The Technical Guru

समझ जा सच यही है

समझ जा सच यही है #कहानी

b4e6735931734fcbd160400733ac07ff

SAAJAN KUMAR The Technical Guru

जा रहा हूं सोने मुझे ना जगाना
 मैं बहुत पहले ही मर चुका हूं मुझे ना बचाना
ये अपना साजो सामान लेते जाओ --2
इलाज जिंदो का होता है
मुर्दों को क्या बचाना
साजन कुमार बेकार में

बेकार में #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile