Nojoto: Largest Storytelling Platform
neerajskr2937
  • 12Stories
  • 11Followers
  • 101Love
    3.0KViews

Neeraj Skr

writing is my passion 🌎🤍 insta id _itz neeraj skr 0028

  • Popular
  • Latest
  • Video
b562f7193912cab0cbaf654161c44ebf

Neeraj Skr

ये देश मेरा अभिमान हैं
बिना किसी पहचान पत्र के हमारी जिससे पहचान है
जहाँ की मिट्टी करती वीरो का गुणगान हैं
वही हमारा हिंदुस्तान है
Proud to be an Indian ❤️🇮🇳

©Neeraj Skr
  #RepublicDay
b562f7193912cab0cbaf654161c44ebf

Neeraj Skr

ठंडी ठंडी हवाएं है
बादल से जरा छाए है 
आग जली माहौल  देखकर गलत न समझे
हम इन वादियो में अक्सर अकेले आए हैं 
अकेले नही है इस बार साथ हर तेरी यादे है
कभी खत्म न होने वाली काफी सारी बातें है
तेरी यादों को ही कम्भख्त हम यहां बिताने आए हैं
महसूस हो रही है जरा ठंडी
क्योकि ठंडी ठंडी हवाएं है
बादल से जरा छाए है

©Neeraj Skr
  #यादें
b562f7193912cab0cbaf654161c44ebf

Neeraj Skr

मेरी जिंदगी का सबसे प्यारा इस्थिहार है 
किसी भी मुश्किल घड़ी में मेरे लिए तैयार है 
एक माँ के ना सही पर भाइयो जैसा प्यार है
जिससे चुनकर शायद दुनिया जीत ली मैने
तू मेरा वही यार हैं

©Neeraj Skr
  #Yaar
b562f7193912cab0cbaf654161c44ebf

Neeraj Skr

के माया नगरी मुम्बई में 
बिहार से सितारा कोई आया था
सितारों की दुनिया का बेताज बादशाह 
वो बनने आया था
लोगो के दिलो में आज भी जिंदा है ये सितारा
बेशक उम्र ये अपने हिस्से में कम लेकर आया था
अपनी मेहनत से उसने नाम अपना बनाया था
छिछोरे से लेकर धोनी तक क्या बेहतरीन फिल्मो से
उसने दुनिया को अपना बनाया था
माया नगरी मुंबई में
बिहार से सितारा कोई आया था
Happy birthday SSR❤️

©Neeraj Skr
  #SushantSinghRajput
b562f7193912cab0cbaf654161c44ebf

Neeraj Skr

जय जय राजस्थान
दुनिया न के ठा के म्हारी ई माटी  रो रुबाब काई  है
म्हारा रण री खूबसूरती रो जवाब काई है
ओर म्हे महाराणा आली माटी रा  वासी हा
था न ठा कोणी के म्हारो सुभाव काई है
हवा महल पर के सुहावनी हवा चाल री है
म्हारी गुलाबी नगरी री बात तो सारी दुनिया म चाल री हैं
अतिथिया र खातर म्हारो झुकाव काई है
दुनिया न के ठा के म्हारी ई माटी रो रुबाब काई हैं

©Neeraj Skr
  #राजस्थान
b562f7193912cab0cbaf654161c44ebf

Neeraj Skr

की बैठा खिड़की में 
ढलती हुई शाम देख रहा हु
के यू तो जगमगा रहा है शहर सारा
मगर अंधेरा मैं बेहिसाब देख रहा हु
चाँद इतरा रहा है अपनी खूबसूरती पर
लेकिन उसे कौन समझाए मैं तो केसरिया आसमान देखा रहा हु
की बैठा खिड़की में
ढलती हुई शाम देख रहा हु

©Neeraj Skr
  #शाम
b562f7193912cab0cbaf654161c44ebf

Neeraj Skr

अब ये लंबा इंतजार खत्म होने को हैं
भगत तेरे तेरे चरणों की तरफ रवाना होने को हैं
दरबार तेरा इत्र से महकना सुरु होंने को हैं
तरस रही आंखों को दीदार तेरा होने को हैं
जयकारो से तेरे गूँज होने को हैं
बस अब तो फागुन सुरु होंने को हैं
तेरे प्रेमियो का ये लंबा इंतजार
खत्म होने को हैं
जय श्री श्याम🙏❤️

©Neeraj Skr
  #श्यामप्रेमी
b562f7193912cab0cbaf654161c44ebf

Neeraj Skr

तेरी हर सुबह का हिस्सा बनना है
तेरी जिंदगी का छोटा सा किस्सा बनना है
तेरे आस पास रहने वाली हवा बनना है
तेरे हर मर्ज की दवा बनना है
ज्यादा कुछ हसरतें नही है मेरी बस
तेरी हर सुबह का हिस्सा बनना है

©Neeraj Skr
  #सुबह
b562f7193912cab0cbaf654161c44ebf

Neeraj Skr

अंधेरी रातों के ये सुनसान रास्ते
आखिर किस तरफ जाते होंगे
कितने ही राही  इन रास्तों से मंजिल को पाते होंगे
ना जाने ये बेजान से रास्ते
कितनो को मंजिल तक ले जाते होंगे 
मंज़िल दूर है ये सोच कर कितने ही राही
इन रास्तों के आघोष में खो जाते होंगे
ये रास्ते आखिर किससे अपनी दिल की बात बताते होंगे
क्या पता कितने ही अंजान मुसाफिर यहां से गुजर जाते होंगे
अंधेरी रातो के ये सुनसान रास्ते
आखिर किस तरफ जाते होंगे

©Neeraj Skr
  #सुनसानरास्ते 😇
b562f7193912cab0cbaf654161c44ebf

Neeraj Skr

की दीजिए मौका हमे भी दिल की बात बताने का
कब से इन ठंडी हवाओं में इंतजार है आपके आने का
प्यार की बात नही करनी है हमे
बस मौका चाहिए आपके साथ एक कप चाय का लुफ्त उठाने का
प्यार का तो पता नही 
पर चाय तेरा अलग ही नशा है 
इतनी ठंड में बार बार मन करता है
तुझे लबों से लगाने का
chai☕☕

©Neeraj Skr
  #chai☕

chai☕ #Shayari

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile