Nojoto: Largest Storytelling Platform
smitasriwastav9643
  • 44Stories
  • 75Followers
  • 552Love
    36.4KViews

Smita Sriwastav

मैं वो स्मिता हूँ जो रोगों से संघर्ष करती है शब्दों से तस्वीर बनाती है और शांति में छंद पिरोती है

  • Popular
  • Latest
  • Video
b5848cd140e66695eb8cc1704fda88fe

Smita Sriwastav

एक क्षणिका में 
जीवन का सार भरती हूँ
रूपक से सितारों की तरह
काव्य का तारामंडल सजाती हूँ, 
मैं कविता हूँ, 
भावनाओं को रगों में बहाती हूँ...

©Smita Sriwastav
  #kavita #कविता

kavita कविता

b5848cd140e66695eb8cc1704fda88fe

Smita Sriwastav

अकेली सारी
मुसीबतों से लड़ कर
हमने जीना सीखा है, 
लहरों के बहाव 
के विपरीत बढ़ कर
पाया जीवन 
संघर्ष सरीखा है...

©Smita Sriwastav
  #samgharsh #संघर्ष
b5848cd140e66695eb8cc1704fda88fe

Smita Sriwastav

बस मेरा साया साथ था
मेरी तन्हाई ऊँघ रही थी
और एक थका सा चाँद
अरुणिमा के इन्तज़ार में
जम्हाइयाँ ले रहा था
और शायद वो आहट
तुम्हारे आने की उम्मीद की थी...

©Smita Sriwastav
  #ummeed  #उम्मीद
b5848cd140e66695eb8cc1704fda88fe

Smita Sriwastav

परछाइयाँ अगर बोल पाती
तो बेबाक बेदाग रोशनियों के राज़ खोल देती, 
बहुत सी पहेलियाँ सुलझ जाती, 
और अंधेरों के रहस्य भी खुल जाते, 
पर वो ख़ामोश ही रहती हैं
अपने अनकहे किस्से शाम के रंगों 
में बयां कर देती हैं, जिन्हें सिर्फ़ 
अकेला सा चांद पढ़ पाता है।

©Smita Sriwastav
  #Parchhaiyaan
b5848cd140e66695eb8cc1704fda88fe

Smita Sriwastav

#Khayaal #Waqt #umra #वक्त
b5848cd140e66695eb8cc1704fda88fe

Smita Sriwastav

खुश फहमी में हम रहते हैं
कि उन्हें इश्क़ है हमसे, 
तन्हाई की असलियत से 
रूबरू होना अच्छा नहीं लगता
इस गफलत में कई ख़्वाब 
हैं बुन डाले हमने
कि बिना ख़्वाबों की नींदों
में खोना अच्छा नहीं लगता...

©Smita Sriwastav
  #Shayar #shayari #shayari_ishq #शायर
b5848cd140e66695eb8cc1704fda88fe

Smita Sriwastav

प्रेम उन्हें कहकर बताना नहीं आता
करते तो हैं पर जताना नहीं आता, 
भले अक्सर सालगिरह भूलते हैं शादी की
पर काजु कतली  याद से यूँ ही ले आते हैं, 

बाहर खाने कम ही ले जाते हों पर, 
मेरे लिए चाव से चिकन ज़रुर पकाते हैं, 
अक्सर मुझे डांटते तो हैं, 
पर मेरी गलतियाँ भी छुपाते हैं, 

बिन्दी और सिंदूर  हक़ से लगवाना
मेरी कॉफी में हिस्सा बँटवाना, 
पूजा कर मुझे टीका लगाना, 
शायद यही है उनका प्यार दिखाना

सड़क पर हाथ थाम लेना, 
फोन कर काम से घर आने का समय पूछना, 
कहीं जाना तो चूड़ियाँ ले आना, 
मेरी चीज़ें संभाल कर रखना, 
जताना नहीं ये है चुपचाप प्यार निभाना...

©Smita Sriwastav
  #ValentinesDay
b5848cd140e66695eb8cc1704fda88fe

Smita Sriwastav

तुम्हारे बोसे में छूवन
है रिमझिम बरसती बूंदों की
और खुशबू भोर में 
दुल्हन बन विदा होती हरसिंगार सी, 

तुम्हारे लबों की शिकायतों को
चूमकर मुस्कान बनाने का पल है, 
जैसे भंवरा कली को छेड़ता है
आज तुम्हें यूँ सताने का पल है...

©Smita Sriwastav
  #kissday
b5848cd140e66695eb8cc1704fda88fe

Smita Sriwastav

आज कसमों और वादों का दिन है
सिर्फ झूठी बातों का दिन नहीं ये
चलो आज वो सात वचन याद करें
जो कभी अग्नि के सम्मुख लिए थे

आजीवन प्रेम और साथ का वायदा
जो कुछ अधूरा सा लगता है
जब हम साथ होकर तन्हा होते हैं
रेल की पटरियों की तरह
जो साथ चलती तो हैं पर मिलती नहीं

मैं और तुम अब हम रहे ही नहीं, 
मूक शिकायतों और ख़ामोश गुस्से से
मानो घुन लग हमारे हम में, 
आज चलो उस खोए हम को ढूँढते हैं

फिर प्रण लेते हैं साथ निभाने का
और अपने रिश्ते के बिखरे स्वरों को
जोड़ कर नयी सरगम बनाते हैं...

©Smita Sriwastav
  #promiseday
b5848cd140e66695eb8cc1704fda88fe

Smita Sriwastav

तुम्हारे पास एक
झबरीले बालों वाला भालू था, 
उस टेडी से तुम चिपककर सोया करती थी
और मुझे उससे खूब जलन होती, 
कि काश मैं उस टेडी की तरह
तुम्हारे क़रीब होता, 
पर किलसकर रह जाता, 

लेकिन आज मैं तुम्हारे लिए
एक प्यारा सा टेडी लाया हूँ
जिसकी आँखें नीली और रंग भूरा है
उसके गले में एक तख्ती है
जिस पर लिखा है मेरा नाम, 
और इस तरह मैं तुम्हारे और क़रीब
आ जाऊंगा, तुम्हारा अंतरंग सखा
मैं भी बन जाऊंगा...

©Smita Sriwastav
  #teddyday #teddybear
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile