Nojoto: Largest Storytelling Platform
kumarrohit5745
  • 17Stories
  • 356Followers
  • 2.6KLove
    6.8KViews

Kumar Rohit

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
b6e373f509e1f38c7ab0ee8c1f841763

Kumar Rohit

मैं  Aksar   खो  Deta  हुँ
   वो Shakhsh  जो मेरी

Shukoon  का कारण और Mera हमदर्द
बनता है

©Kumar Rohit #happypromiseday
b6e373f509e1f38c7ab0ee8c1f841763

Kumar Rohit

 #Apocalypse
b6e373f509e1f38c7ab0ee8c1f841763

Kumar Rohit

"'Love Leaves Us incomplete...
अक्सर बहुत सारे लोग 
कुछ लोगो को दिल में तो रखते है
पर वे कभी सामने वाले को बताते
नहीं 
बस दिल में कुछ होता
है
जुबां में कुछ और
और दिमाग में कुछ और
शायद जिंदगी इसी का नाम है
हम जिन लोगो से प्यार करते है
उन्हें महसूस करा कर भी
यकीन नहीं दिला पाते
और जो लोग साथ होते है,
वे साथ होकर भी साथ नहीं होते.
और जो दिल में होते ,
वो पास नहीं होते...
मतलब रिश्तो का The end
इसलिए कहा गया है
Love Leaves Us incomplete
...

©Kumar Rohit
  #coldwinter
b6e373f509e1f38c7ab0ee8c1f841763

Kumar Rohit

शहर में रात की चकाचौंध से अच्छी
गांव की ठंडक भरी शाम होती है☺️
किसी से मोहब्बत से अच्छी
अकेलेपन में जो साथ दे वो जाम🍷 होती है
अक्सर फरेबी लोगो😡 के झूठे मोहब्बत में 
फंस कर तोड़ लेते है लोग खुद को💔
जबकि मोहब्बत सिर्फ  पैसों की  दुकान होती है
ना मिलते  है 
आजकल हीर रांझा और लैला मजनू❤️
ना मिलेंगे कृष्ण और राधा की तरह
मोहब्बत करने वाले❤️
आजकल की मोहब्बत सिर्फ
होटलों की शान होती है

©Kumar Rohit
  #kitaab
b6e373f509e1f38c7ab0ee8c1f841763

Kumar Rohit

मेरी उससे अब बात नहीं होती,
जिससे मैं काफ़ी बातें किया करता था
हाँ मेरा हमदर्द था वो 
अपने दर्दो को बाँटा करता था,,

उसके दर्दो को..... खैर छोडो ",
बहुत भरोसा करता था उस पे मैं .

 भले उससे खून का रिश्ता नहीं था",
पर खून के रिश्तो से बढ़कर था वो
पर उसने मेरे भरोसे का ऐसा खून किया
जिसके दाग़ शायद ही कभी छूटे!

लोग कभी  किसी अजनबी से इतना भी",
 ना घुलमिल जाये की
उसके छोड़ने के बाद
आप टूट जाओ...

©Kumar Rohit
b6e373f509e1f38c7ab0ee8c1f841763

Kumar Rohit

"दुनिया में गरीब होना सबसे बड़ा पाप है
हमने वो दिन भी देखे है,
ज़ब बुरे वक़्तो में रिश्तेदारों ने साथ छोड़ा था,,
नशा युहीं ना लगा दौलत का मुझे ऐ ज़नाब तब,
 जब हमेशा साथ रहने की कस्मे खाने
वालो ने भी बुरे वक़्त में मेरा हाथ ज़ब बहुत जरूरत थी तब छोड़ा था,,

©Kumar Rohit
  #Parchhai
b6e373f509e1f38c7ab0ee8c1f841763

Kumar Rohit

हमने ग़रीबी भी काटी है
जरूरतो में रिश्तेदारो ने भी साथ छोड़ा था 
नशा ऐसे नहीं लगा  दौलत का मुझे
कभी साथ ना छोड़ने की कसम
 खाने वाले खास ने 
भी  बुरे वक़्त में मेरा हाथ छोड़ा था

©Kumar Rohit
  #merikHushi
b6e373f509e1f38c7ab0ee8c1f841763

Kumar Rohit

क्यों na मै खुद के बारे मै सोचूँ
क्यूना मैं अब खुद को ही तवोज्जो दूँ
आखिर मैंने किसीका क्या बिगाड़ा था
जो आज मैं खुद बिगड़ गया बर्बाद हो गया
अक्सर लोग आपके एहसानो 
के बदले आपको धोखा ही देते है.

©Kumar Rohit
  #eternallove
b6e373f509e1f38c7ab0ee8c1f841763

Kumar Rohit

सवाल गुरुर का नहीं इज्जत का है
भरोसे का है
अगर कोई धोखा कर
बदल कर, बदल जाए
तो हम उसे माफ़ कर 
दिल से निकाल फेंकते है.

©Kumar Rohit
  #Parchhai
b6e373f509e1f38c7ab0ee8c1f841763

Kumar Rohit

निकल गया मैं तेरी जिंदगी से
शायद हक़ ज्यादा जता रहा था
 अपने पन का
तू ख़ुश रह अपनी जिंदगी में
 अब मैं कभी तुम से बात ना करूं
शायद हक़ नहीं मुझे 
जा अब कभी परेशान नहीं करूंगा.
दर्द देने के लिए शुक्रिया.

©Kumar Rohit
  #worldbestfriendday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile