Nojoto: Largest Storytelling Platform
bhanu9730077704038
  • 90Stories
  • 1.9KFollowers
  • 4.1KLove
    0Views

dr bhanu

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
b8c63d5ae08f3101b6457edf0ce55a24

dr bhanu

न मेरी कोई कविता तुम तक जाती है
न हवा तुम्हारा कोई खत मुझ तक लाती है।

 सौ बार कोशिशें की ,सौ बार नाकाम हुए 
पर एक उम्मीद थी सपनों में मुलाकात होगी,

लेकिन वो  सपनों की आखिरी  ट्रैन भी छूट चुकी
है अब,
आज फिर तुम उसे पकड़ न सकी ,
आज फिर मेरी नींद बेकार  हुई....

©dr bhanu #lonely
b8c63d5ae08f3101b6457edf0ce55a24

dr bhanu

कुछ और होता तो,
 किसी और से भी हो सकता था।
मगर,
वो जो इश्क़ तुम से था,
किसी और से  कैसे हो सकता था

©dr bhanu #SunSet
b8c63d5ae08f3101b6457edf0ce55a24

dr bhanu

अंधेरे हैं बहुत  जीवन में
तुम थोड़ा सा नूर लाओगी क्या

हाँ तुम पसंद हो मुझे,
ये बिन बोले समझ जाओगी क्या.....

उलझा सा है अंतर्मन ,विचारों की उधेड़बुन में,
धागे मेरे मन के सुलझाओगी क्या..

©dr bhanu #candle
b8c63d5ae08f3101b6457edf0ce55a24

dr bhanu

तुम तो अनंत हो आसमान सी,
हर जगह खुशी बिखेरते उड़ती रहती हो,किसी
तितली की तरह...
सबके हाथों में कुछ रंग छोड़ कर..
बहती रहती हो तुम,
बेख़ौफ़ सी ,बेबाक सी ,
अमावस में चांद की तरह 
नूर लिए उजाले करती हुई....

©bhanu #tum
b8c63d5ae08f3101b6457edf0ce55a24

dr bhanu

न प्रेम ,न विरह 
न साजिश ,न कलह
फिर क्यों रातों को नींद आती नहीं?

न दिखावा, न मिलावट
न ईर्ष्या ,न जलन
फिर क्यों इस तपिश की छाओं आती नही?

©bhanu #Neend
b8c63d5ae08f3101b6457edf0ce55a24

dr bhanu

इस चिराग को अभी बुझने न दो,
जो बुझ गया तो ,थोड़ा सा ही सही अंधेरा तो तुम्हारे मन मे भी होगा कहीं,

सुना है।आजकल आँधियाँ चलती है उसके मन में, 
इन आँधियों में उसको बहने न दो।

कुछ पल बैठो साथ उसके ,
सुनो लो चंद खयालात उसके,
उसकी बातों के बोझों से ,उसको ढ़हने न दो।

इस चिराग को....

रोशन कर जाए कई जिंदगियां ,ये उसकी ख्वाहिश है, 
बस तुम दो साथ उसका ,उसको अब अकेले रहने न दो...

इस चिराग को..... #depression 
#CityEvening
b8c63d5ae08f3101b6457edf0ce55a24

dr bhanu

कुछ ख्वाब सजाये थे उस बच्चे ने बचपन में अपने लिए.. 
पर ,
हिम्मत नहीं थी उसमें जो तोड़ देता बेड़ियाँ  को...

और दौड़ता रहा वो उम्र भर इसी भीड़ में,
अधूरे से वो सपने लिए... #सपनें 
#CityEvening
b8c63d5ae08f3101b6457edf0ce55a24

dr bhanu

आप किसी के बारे में सिर्फ उतना ही जानते हैं।

जितना कि वो चाहता है।कि आप जानें....


इसलिए किसी को पूरी तरह जानने की बात ,गलतफहमी से ज्यादा कुछ नहीं.. #Star
b8c63d5ae08f3101b6457edf0ce55a24

dr bhanu

लोग अपने मन की कालिख से ,

हमेशा दूसरों के चरित्र पे दाग लगाने की कोशिश करते हैं। #चरित्र 
#alone
b8c63d5ae08f3101b6457edf0ce55a24

dr bhanu

मेरी आँखों मे अब उजाले नहीं हैं..,

चिराग बुझ गए हैं ।सारे ग़लतफ़हमियों के.... #आँखों 
#MichaelJackson
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile