Find the Best सपनें Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Geetkar Niraj
अभी हमको वक़्त बदलना है, अभी अपने भी मुँह फेरें हैं। मैं कैसे सो जाऊँ रातों को, सपनें अभी अधूरें हैं।। ©Geetkar Niraj सपनें अभी अधूरें हैं। #BehtaLamha #geetkarniraj #सपनें #sapne
सपनें अभी अधूरें हैं। #BehtaLamha #geetkarniraj #सपनें #sapne
read moreअदनासा-
बहुत नूर था सितमगर के हसीन से चेहरे पर और मैं मुरीद रहा हूं उनकी हर एक अदा पर अब मुलाक़ात सपनों में होती रहती है सुख़न मगर ना चेहरे पे मलाल है ना माथे पे शिकन ©अदनासा- #हिंदी #चेहरा #नूर #सितमगर #मलाल #शिकन #Instagram #Facebook #सपनें #अदनासा
Mamta Tripathi
सुलग सुलग रही हैं ख्वाहिशें धुआं धुआं है ख्वाब सभी अभी अभी टूटें है सपने मेरे चुभ रहें हैं उनके कांच सभी ©Mamta Tripathi #berang #ख्वाब #ख्वाहिशें #सपनें #mamtatripathi
#berang #ख्वाब #ख्वाहिशें #सपनें #Mamtatripathi
read moreShashi Bhushan Mishra
हैं समक्ष जो आज एकदिन सपनों में बस जायेंगे, प्रीत की पुरवाई में सावन भादो बनकर आयेंगे, यौवन की मिट्टी से सींचा था जिसने नवजीवन को, वही बुढ़ापे में ख़ुद को बेबस लाचार बतायेंगे, वक़्त वक़्त की बात देखिए चलती नौका पानी में, भरने लगे नाव में पानी डूब के सब मर जायेंगे, सुंदर सर्वश्रेष्ठ रचना है मानव तन इस दुनिया में, सफल नहीं कर पाए फिर सिर धुन-धुनकर पछतायेंगे, ज्ञान दीप जलने दो होगा मन से ख़त्म अंधेरा, भ्रम, भय, संशय दूर हटेंगे परमानन्द समायेंगे, जल,थल,गगन,पवन में व्यापक सुंदर रूप निहारो, स्वर्गलोक की छोड़ कामना जगती में रम जायेंगे, ममता, समता,दया हृदय में शांतिदूत बन झलके, रामराज्य का स्वप्न तभी साकार स्वयं कर पायेंगे, रायशुमारी करले 'गुंजन' जीवन सफल बनाले, बीता अवसर हाथ न आए क्या मुँह लेकर जायेंगे, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ०प्र० ©Shashi Bhushan Mishra #सपनें में बस जायेंगे#
#सपनें में बस जायेंगे#
read morekhushboo naroliya
काले अँधेरे कमरे में भी रोशनी की किरण खोजनी पड़ती है, अपने सपनों के लिये हर एक बाधा को ताक में रखनी पड़ती है। ©khushboo naroliya #सपनें
Ankit Srivastava
सपनें बून रहे हो काँच का ज़्यादा सुन्दर मत बनाओ इसे लोग़ यहाँ हाँथों में पत्थर लिए फ़िरते हैं। #Ankit_Srivastava_Thoughts. #YQ_ANKIT_SRIVASTAVA #सपनें #काँच #myfeelingsinmywords #yqhindi #yqdidi #yqbaba
कवि मनोज कुमार मंजू
खुला आसमान उम्मीदों की उड़ान लाखों सपने होंगे अपने मन में तू ठान तेरा है जहान ©कवि मनोज कुमार मंजू #सपनें #आसमान #मनोज_कुमार_मंजू #मँजू #Nightlight
#सपनें #आसमान #मनोज_कुमार_मंजू #मँजू #Nightlight
read moreQuotes of Adi
इन रास्तों को मोड़ के, मंज़िल को जान लिया सब सपनों को तोड़ के, हकीकत को मान लिया तुझको छोड़ के, मेने ख़ुद को ही पहेचान लिया #रास्तें #मंजिल #सपनें #हक़ीक़त #तुम #मैं #yqbaba #हिंदी
Quotes of Adi
तेरे क़रीब आने की यूँ चाहत मुझे रहती है, हरदफ़ा तुं जो आके मुझे यूँ मिलती है, मेरे दिल की धड़कन जोरो से बढ़ती है, लेकिन, हर बार यहीं मेरी नींद उड़ जाती है। #चाहत #एक_मुलाकात #धड़कन #ख्वाब़ #सपनें #इश्क़ YourQuote Baba YourQuote Didi