Nojoto: Largest Storytelling Platform
supriyasinha9218
  • 88Stories
  • 133Followers
  • 1.3KLove
    29.8KViews

Supriya sinha

Bihar, india writer ,, Storyteller ,, poetry "मेरी लेखनी , मेरे एहसास हर लम्हा काव्य के साथ ।" #Booklover#🎵lover #proud to be an indian 🇮🇳🇮🇳 #My life#My princess #My devshi 💞👩‍👧

  • Popular
  • Latest
  • Video
b92c19f93baa662b54c279abf103df3e

Supriya sinha

झिलमिल-झिलमिल सब मिलकर
पावन दीपोत्सव का त्योहार मनाएँ ,,
सारे ईर्ष्या-द्वेष को दूर भगाकर
नेह एवं खुशियों की सौगात बाँटें ।
दीवाली की पावन-शुभ-बेला पर 
सबके घर सुख-सौभाग्य का दस्तक हो,,
रहे  ना  कोई  सुख से वंचित 
सबके ऊपर माता लक्ष्मी का आशीर्वाद हो ।
बालक, बुजुर्ग, नर-नारी ,, जन-जन को
हमेशा माँ लक्ष्मी के आँचल का छाँव मिले ,,
घर-घर में लक्ष्मी जी की कृपा से
रिद्धि-सिद्धि-समृद्धि का कलश छलके ।

©Supriya sinha #Nojoto #hindi_poetry #happydiwali 

#diwalifestival
b92c19f93baa662b54c279abf103df3e

Supriya sinha

#Nojoto #hindi_poetry #jaimatadiji🙏

27 Views

b92c19f93baa662b54c279abf103df3e

Supriya sinha

रिश्तों में य़दि कड़वाहट आ गई हो,
   तो मौन रहकर 
   उस समय को बीतने की
   प्रतीक्षा करें ,,,,
   वो समय टल जाएगा,
 और आनेवाला समय बेहतर होगा।

©Supriya sinha #nojatohindi #hindiquotes 

#akela
b92c19f93baa662b54c279abf103df3e

Supriya sinha

2 अक्टूबर शुभ -दिवस के रूप में 
इतिहास के स्वर्ण पन्नों में है अंकित ,,
देश की आजादी के लिए जिन्होंने
कर दिया अपना सर्वस्व समर्पित ।
शुभ-जयंती है दो महानायक का 
एक हमारे राष्ट्रपिता अहिंसा के पुजारी ,,
तो दूजा भारत रत्न से सम्मानित कर्मठ
सादगी औ सच्चाई के प्रतिरूप लाल बहादुर शास्त्री जी ।
भारत देश के प्रधानमंत्री के रूप में बेहद
निष्पक्ष, निष्ठावान होकर अपने पद को सँभाला ,,
देश को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए
जय-जवान , जय -किसान का बिगुल बजाया ।
महात्मा गांधी जी ने देश की स्वतंत्रता में 
अपना अहम बहुमूल्य योगदान दिया ,,
असहयोग आंदोलन से,करो या मरो के नारे से
 जन-जन में स्वाधीनता का जज्बा जगाया ।

सुप्रिया  सिन्हा
(स्वरचित एवं मौलिक)

©Supriya sinha #nojohindi #hindiquotes #gandhijayanti #shastrijayanti
b92c19f93baa662b54c279abf103df3e

Supriya sinha

अपनत्व का आभास है हिंदी ‌
वाणी की मधुर-मिठास है हिंदी ।
सरल-संप्रेषण का संवाद है हिंदी,,
चेतना के विकास की बुनियाद है हिंदी ।
मन के भावों का उदगार है हिंदी 
सुशील-शालीन व्यवहार है हिंदी ।
हिन्दुस्तान की शान है हिंदी ,,
हम सबकी पहचान है हिंदी ।

©Supriya sinha #nojotostreak#hindidivas
b92c19f93baa662b54c279abf103df3e

Supriya sinha

गरीब मजदूरों के खून-पसीने की
कमाई का मोल-भाव करती मँहगाई,,
एक-एक करके सारे जनमानस को
अपना बेख़ौफ़ ताव दिखाती मँहगाई ।
दो जून की रोटी पर मची है आफत
जाने कब थमेगी बेपरवाह बढ़ती ये मँहगाई ,,
हर इन्सां खड़ा है बेबसी की कगार पर
जाने कब अपना रुख बदलेगी ये मँहगाई।
#अनतर्राष्ट्रीय_मजदूर_दिवस
#हार्दिक_शुभकामनाएं

©Supriya sinha #nojotahindi #मजदूरदिवस #nojotaquotes 

#rohitsharma
b92c19f93baa662b54c279abf103df3e

Supriya sinha

बुरे वक़्त में 'वक्त' बता देता है 
कौन अपना , कौन पराया ,,
वक़्त के आईने में साफ दिख जाता है
अच्छे और बुरे चेहरे का साया ।

©Supriya sinha #nojotostreaks #poetry #hindi_shayari #hindi_quotes 

#Remember
b92c19f93baa662b54c279abf103df3e

Supriya sinha

सामाजिक स्वतंत्रता,,समानता ,,एकता और बंधुत्व का
संपूर्ण राष्ट्र और  जन-जन में जिन्होंने अलख जगाया,,
समाज में व्याप्त अनेकों कुरीतियों को समाप्त करने में
महिलाओं के हक में जिन्होंने अपनी आवाज़ बुलंद किया।
अस्पृश्यता को दूर कर, दलितों के मसीहा कहलाए वो
धर्म-दर्शन के महान ज्ञाता,थे वो महान समाज-सुधारक,
एक प्रसिद्ध राजनेता,लेखक, अर्थशास्त्री,प्रखर वक्ता, ऐसे थे 
हमारे डॉ भीमराव अम्बेडकर भारतीय संविधान के जनक ।
सामाजिक क्रांति के अग्रदूत,महान न्यायविद् परम-पूज्य
डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन,
महान व्यक्तित्व के धनी,बहुभाषाविद् बोधिसत्व,भारत-रत्न
भारतीय संविधान के निर्माता के नायक को शत्-शत् नमन ।

©Supriya sinha #nojotostreaks #भीमरावअम्बेडकर 
#poetery #hindi_poetry
b92c19f93baa662b54c279abf103df3e

Supriya sinha

स्वजनों के दरम्यां 
काफ़ी दूरियाँ बढ़ जाती है
जब'गलतफहमी'का शिकार
 नासमझ मन होता है,,
आपसी मनमुटाव और 
कड़वाहट के इस आग में
सुखमय और खुशहाल रिश्ता
 जलकर राख हो जाता है।

©Supriya sinha #nojotostreaks #Poet #Hindi #quaotes 

#Leave
b92c19f93baa662b54c279abf103df3e

Supriya sinha

गलतफहमी भरोसे और विश्वास को
दीमक की तरह 
चाट खानेवाला भयंकर रोग है,,
पल में टूट जाता है
 रिश्तों का मज़बूत बंधन
अपने ही नजर 
आने लगते पराए लोग हैं ।

©Supriya sinha #nojotostreaks #poetry #Hindi 

#retro
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile