chahatfilms8389
  • 78Stories
  • 797Followers
  • 1.1KLove
    14.3KViews

ck chAhAt

आरजू नही किसी से ♥️ (दिल)लगाने की ,चाह नही किसी को पाने की,फिर भी सभी के ♥️ (दिलों)को देता हुँ राहत ,because my name is ck chAhAt 🙏🙏 follow me Instagram, YouTube, Facebook page, Twitter Telegram etc......ck chahat.......📲6203137546

  • Popular
  • Latest
  • Video
b967904d950a1f98f2a90ac3e5591088

ck chAhAt

आओ मिल कर ढूँढ ले
 कोई वजह एक होने की
यूँ बिखरे बिखरे 
ना तुम अच्छे लगते हो ना हम !!

CK Chahat

©ck chAhAt
  कोई बजा #Ck_Chahat

कोई बजा #CK_Chahat #शायरी

b967904d950a1f98f2a90ac3e5591088

ck chAhAt

नाराजगी तो तुझ से हमेशा थी
 सखी
 और सायद जिंदगी भर रहेगी....

 अफसोस हमेशा ये रहेगा
 
 तेरी प्यारी प्यारी मुस्कान 
 मेरी नाराजगी को कभी जाहिर ना होने दिया!!

©ck chAhAt
  ye Sakhi #Ck_Chahat
b967904d950a1f98f2a90ac3e5591088

ck chAhAt

बह जाने दो हवाओं में कहीं,
 उड़ जाने दो फिज़ाओं में कहीं...

 तोड़ देने दो आज कैद जमाने की,
 उड़ जाने दो मुझे आज कहीं आसमानों में...

तोड़ देने दो आज वो मजबूरियां,
 जिसकी बोझ लिए मैं कभी उड़ ना सका।

 उड़ने की ख्वाहिश तो बचपन से थी,
 बस मजबुरियूं और अपनो ने कभी पंख खुलने ही ना दिया!!

©ck chAhAt
  #Tor Dene Do #CK_Chahat
b967904d950a1f98f2a90ac3e5591088

ck chAhAt

सखिया कभी तू भी मेरे साथ वक़्त बिता
सखिया तू भी कभी तो थोड़ा प्यार जता..

तेरे बिना मै हु कितना तनहा
कभी तू मेरे बिना यूं वक़्त तो बीता....

©ck chAhAt
  #Best Sayri #Ck_Chahat
b967904d950a1f98f2a90ac3e5591088

ck chAhAt

--बस इतनी सी ख्वाहिश है---

 ऐ सखी बस इतनी सी ख्वाहिश है!
 तेरे साथ जिंदगी बिटाने की
 तेरे साथ मुकुराने की !!

 हर खुशी में तेरे साथ सामिल हो जाने की
 तेरे बाहों में सो जाने की !!

 तेरे साथ जीने की 
और
 तेरे साथ मर जाने की...

©ck chAhAt
  Bas Etni Si Khwahish #Best Sayri #CK_Chahat

Bas Etni Si Khwahish #Best Sayri #CK_Chahat #शायरी

b967904d950a1f98f2a90ac3e5591088

ck chAhAt

संगीत गम भुला देता है

संगीत प्रेमियों को मिला देता है 
संगीत से निकला दर्द कभी कभी रुला देता है.

संगीत तन मन झन-झना देता है।

संगीत अहम् को झुका देता है

संगीत खुशियों से नचा देता है

संगीत चेहरे खिला देता है

संगीत दिल धड़का देता है

संगीत तन-बदन में तरंगें ला देता है

संगीत बेसुरों को सुरों में ला देता है

संगीत अपने प्रेमियों को झुमा देता है

संगीत जीवन में खुशियाँ ला देता है

संगीत में ही है जीवन की उमंग

संगीत में ही है जीवन की तरंग

संगीत में ही है जीवन की शान्ति

संगीत में ही है जीवन की मुस्कान

संगीत में है वो जादू जो अमरत्व की ओर ले जा सकता है

©ck chAhAt
  #MusicLove Best Poetry
b967904d950a1f98f2a90ac3e5591088

ck chAhAt

गम के बिछौने पर नींद आती नहीं है 
हर रोज जेहन से उसकी याद जाती नहीं है रोशनदान एक आस में खुला तो है मगर 
चांद की किरणे मेरे कमरे में अब आती नहीं है

©ck chAhAt
  Chand Ki Roshni 💔 Hurt Touching

Chand Ki Roshni 💔 Hurt Touching #शायरी

b967904d950a1f98f2a90ac3e5591088

ck chAhAt

किसी इंसान के बुरे वक़्त में उसका हाथ पकड़ो, उसे सहारा दो और हिम्मत दो क्यूँकि बुरा वक़्त तो थोड़े समय में चला जायेगा, लेकिन वो आपको दुआ ज़िंदगी भर देते रहेगा।

©ck chAhAt
  Best Motivation By CK Chahat 🥰

Best Motivation By CK Chahat 🥰 #शायरी

b967904d950a1f98f2a90ac3e5591088

ck chAhAt

उस जगह मत जाओ 
जहां लोग तुम्हें बर्दाश्त करते हो 
वहां जाओ जहां लोग तुम्हारा इंतज़ार करते हो जिंदगी में हमेशा खुश रहोगे

©ck chAhAt
  Best Motivation By CK Chahat

Best Motivation By CK Chahat #शायरी

b967904d950a1f98f2a90ac3e5591088

ck chAhAt

थोडा थक गया हूँ

दूर निकलना छोड़ दिया है

पर ऐसा नहीं है की मैंने चलना छोड़ दिया है

फासले अक्सर रिश्तों में

दूरी बढ़ा देते हैं पर ऐसा नही है की

मैंने अपनों से मिलना छोड़ दिया है

हाँ ज़रा अकेला हूँ दुनिया की भीड में पर ऐसा नही की

मैंने अपनापन छोड़ दिया है

याद करता हूँ अपनों को परवाह भी है मन में बस, कितना करता हूँ ये बताना छोड़ दिया है

©ck chAhAt थोड़ा थक गया हूं 🙏🎤🙏

थोड़ा थक गया हूं 🙏🎤🙏 #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile