Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhinashkumar2405
  • 35Stories
  • 345Followers
  • 493Love
    8.1KViews

शब्दावली

😊

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
baa0f416727c8c13b09c906b5dc979f2

शब्दावली

कर्म के अभाव में फल के प्रभाव को ढूंढना उतना ही
जटिल है जितना प्रकृति की नैसर्गिकता से हम मनुष्यों द्वारा नित्य नए प्रयोग करना।।

©शब्दावली #Happy
baa0f416727c8c13b09c906b5dc979f2

शब्दावली

आसमां से लेकर जमाने को बता दो 
जाओ उन् सबको मेरा पता दो
की जंगल का शेर वापस आया है  
जिनके दिलों दिमाग पर मेरा नाम स्वर्गवासियों की सूची में छाया है 
कहना 
मरा नही जिंदा था वो 
तुम्हारे जीने पर शर्मिंदा था वो 
आसमां से लेकर जमाने को बता दो 
जाकर उन्हें मेरा पता दो

©शब्दावली @शब्दावली #vapasi #indian #ak #in 
#shabdawali 
#Sunrise
baa0f416727c8c13b09c906b5dc979f2

शब्दावली

आत्म संतुष्टि :- 
फर्क नहीं पड़ता कि सत्य से किसका फायदा या किसका नुकसान होगा । 
क्योंकि यह दुनियां है ही ऐसी आपकी एक चुनौती किसी को आप से दूर करेगी वहीं आपके पक्के उसूलों को देखकर लोग आपसे प्रभावित भी होंगे। 
अतः फर्क नहीं पड़ता कि सत्य से कौन गुमनाम होगा या कौन बदनाम होगा ,
फर्क तो तब पड़ेगा जब झूठा आपका ईमान होगा ।

©शब्दावली 
  #Ka #na #shabdawali #in #on #so #no #Ye #Vo #na
baa0f416727c8c13b09c906b5dc979f2

शब्दावली

मैं टूटा नहीं था 
तुमने तोड़ना चाहा था 
मैंने छोड़ा नहीं 
तुमने खुद मेरे मुख को मोड़ना चाहा था ।

©शब्दावली 
  #na #Ka #ishq #Pyar
baa0f416727c8c13b09c906b5dc979f2

शब्दावली

वहां भी क्या रवानी होगी जहां समंदर गहरा होगा 
ईश्क की अनगिनत कहानी तो वहां भी होगी जहां लोगों का पहरा होगा।

©शब्दावली #लव #is #in #Ha #Ka #na #ishq 
#SunSet
baa0f416727c8c13b09c906b5dc979f2

शब्दावली

तुम्हारे जाने से बेशक मुझे तकलीफ होगी

तुम्हारे जाने से बेशक मेरी जिंदगी अधूरी होगी 

लेकिन इतनी भी वीरान नहीं की 

जिंदगी की मकसद पूरी न होगी 

तेरा साथ छोड़ना मेरा खता ना होगा 

ज्यादा से ज्यादा क्या बदलेगा 

मेरे दिल पर तेरा पता ना होगा  

क्युकी तेरा दिल उतना भी बड़ा नहीं की 

तू किसी और को दे उसमें ठिकाना 

और मै मिन्नत करू तुमसे

मुझे नहीं आता किसी की बर्बादी पर गिड़गिड़ाना

©sabdawali ♣️🐾🐾🐾♣️ शब्दावली #in 

#Light
baa0f416727c8c13b09c906b5dc979f2

शब्दावली

ज़रूरी है  एक वक्त वो था जब तमाम कोशिशों के बावजूद हम दूर थे काम की फिक्र में 

एक वक्त ये है जब तमाम कोशिशों के बावजूद आज भी दूर है तुम्हारी फिक्र में ।

मेरी मस्तिष्क मेरा शरीर सन चुका है तुम्हारी जिक्र में 

फिक्र तुम्हारे पास ना होने का 

जिक्र फिर से तुम्हारे साथ अठकेलिया करने का

©sabdawali ♣️🐾🐾🐾♣️ शब्दावली #Love #प्यार #इश्क़ #Family #माँ #maa  #Friend #Ha #Ka  #na
baa0f416727c8c13b09c906b5dc979f2

शब्दावली

कुछ बातों का जरिया हो ,

लफ़्ज़ों का दरिया हो।

क्या पता कभी ना बदलो ,

कल भी यही  नजरिया हो ।

बदलते हमनें वक्त देखें हैं ,

जज्बातों के सैलाब देखें हैं।

गिरगिट रंग ना बदले, 

यह कभी ना देखा है ।

भले हीं जिन्दगी पूरी ना जिया हो ,

लेकिन तजुर्बे से बहुत कुछ सीखा है ।

हद को बेहद होते देखा है ,

सरहद को अनहद होते देखा है।  

बेशर्मी में भी गैरत को देखा है, 

बस तुम्हारे दुर्व्रत की सीमा देखनी है।  

देर सवेर ही सही  पूर्णिमा देखनी है ।। #लफ्ज़ #जज्बात 

#vacation
baa0f416727c8c13b09c906b5dc979f2

शब्दावली

हर रूप में जिसका दीदार हो ,
शुचिता के आगे घुटने टेकता श्रृंगार हो ।
उस नारी जाति की क्या महिमा गानी ,
जिसमें ममता , त्याग और समर्पण का अलंकार हो ।

baa0f416727c8c13b09c906b5dc979f2

शब्दावली

#farmersprotest #India आंदोलन दुबारा #sabdawali  #maa 
#Trending #Nojoto 
#किसान #सरकार 
#deshkeveer #2k24
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile