Nojoto: Largest Storytelling Platform
ramashankargupta8101
  • 11Stories
  • 6Followers
  • 56Love
    0Views

Rama Shankar Gupta

  • Popular
  • Latest
  • Video
bb0918d72cb56f42c2a8639940a88cb2

Rama Shankar Gupta

तेरी मोहब्बत में हमने खुद कितना बदल दिया है,
हमने खुशी दी तूने बदले में बहुत से गम दिया है।
अब हमसे और ये झूठी मोहब्बत हो न सकेगी,
तेरे साथ अब मैं और चल नही सकता इसलिए खुद का रास्ता बदल दिया है।।
R.S. Gupt

©Rama Shankar Gupta
  Jindagi ke kisse

Jindagi ke kisse #शायरी

bb0918d72cb56f42c2a8639940a88cb2

Rama Shankar Gupta

लोग फ़ोन पर बात करते करते फोन काट देते हैं।
मेरे जज्बातो को भी कई हिस्सों में बांट देते हैं।।
जाने कौन सा गुनाह हो गया मेरे इन लफ्जो से,
मेरे साथ बैठने से मुकर जाते हैं और दूसरों के साथ रात काट देते हैं।।
R.S.Gupt

©Rama Shankar Gupta #Shiva&Isha
bb0918d72cb56f42c2a8639940a88cb2

Rama Shankar Gupta

तुम्हारे दिए हर दर्द को हमने अपनो में हंस कर बांट दिया।
सामने जब तुम मेरे आई तो नादान बता कर डांट दिया।।
लोगो ने जब ये पूछा कि तुम इतने अच्छे हो तुम्हें छोड़ कैसे दिया।
मैं उसके काबिल नही था इसका हवाला देकर बात को काट दिया।।
   R.S.Gupt

©Rama Shankar Gupta #Anger
bb0918d72cb56f42c2a8639940a88cb2

Rama Shankar Gupta

पहले घुटनों पे चलता था अब अपने पैरों पर चलने लगा हूं,
पहले तो चहकता भी नहीं था अब मैं खूब मचलने लगा हूं ।
जब वक्त बुरा था तो ये बेरहम जमाना नजरे फेर लेता था,
अब वक्त बदल गया है तो लोगों की नजरो मे खटकने लगा हूं।।
जो आजतक सिर्फ हमारी बुराई करते थे ,
उनसे कहो कि अब मैं संभलने लगा हूं।
उनसे कहो कि दूसरे को बुरा कहने से पहले अपने को भी देखे,
मैं तो बुराई को छोड़ कर दुनिया से आगे निकलने लगा हूं।।
      ##byKVR.S.Gupt##

©Rama Shankar Gupta
bb0918d72cb56f42c2a8639940a88cb2

Rama Shankar Gupta

मेरे दोस्त मेरा कोई काम होने नही देते,
इतने कमीने है की दुःख में मुझे रोने नही देते।
रात में अगर मैं आराम से सोना चाहूं तो,
रात में फोन करके इतना पकाते हैं की मुझे चैन से सोने नहीं देते।।
अगर कोई दुश्मन मुझपर वार करे तो मुझे अपने सीने पे लेने नही देते,
पर एक बात और है की पैसे हमारे होंगे और खुद खायेंगे मुझे खाने नहीं देंगे।।

      ## By KV R.S.Gupt##

©Rama Shankar Gupta #Dosti

Dosti

bb0918d72cb56f42c2a8639940a88cb2

Rama Shankar Gupta

हमारी दोस्ती कुछ ऐसी है की,हम तुम्हे अपनी दोस्ती का लोहा मनवा देंगे।
मेरे दोस्तो के खिलाफ आवाज उठाई तो हम तुम्हे बीच चौराहे पर टंगवा देंगे।।


By##@KVR.S.Gupt

©Rama Shankar Gupta #youandme
bb0918d72cb56f42c2a8639940a88cb2

Rama Shankar Gupta

जिन्दा रहेगा तभी तो आने वाले समय को देख पाएगा,
अगर मर गया तो चार दिन में ही जमाना तुझे भूल जायेगा।
क्या कमाया है और क्या बनाया है ये बाद में जानेगा जमाना,
तेरे मरने पर तेरा किया हुआ पुण्य ही तेरे साथ जायेगा।।
  @##BYKV R.S.Gupt###

©Rama Shankar Gupta #Sandland
bb0918d72cb56f42c2a8639940a88cb2

Rama Shankar Gupta

नींद आए ना रातों में तुम्हारे बिना, कैसे सोऊंगा मैं अब तुम्हारे बिना।अब गए जो तुम मुझे छोड़कर तो,
मैं तो मर ही जाऊंगा तुम्हारे बिना।।पास हो गर तरीका तो बता दीजिए , वरना हीर रांझे की हद को पार कर जाऊंगा।गर बता जो दिया तरीका हमे ,है भरोसा मुझे की मैं फिर सम्भल जाऊंगा।।मैं चला जाऊंगा फिर भी याद आऊंगा फिर भी याद आऊंगा।
   

  @Kv#R.S.Gupt###

©Rama Shankar Gupta #darkness
bb0918d72cb56f42c2a8639940a88cb2

Rama Shankar Gupta

साधारण सी जिन्दगी को भी जी सकते हैं,अपनो के लिए तो गम भी उठा सकते हैं। जिंदगी में कितना दर्द है ये तो हम जानते, अजी साहब हम तो लड़के है गम में भी मुस्करा सकते है।।
      ##KV R.S.Gupt####

©Rama Shankar Gupta #MusicLove
bb0918d72cb56f42c2a8639940a88cb2

Rama Shankar Gupta

वो बारिश में भी भीग जाती थी तब देखकर चांद भी शर्मशार हो जाता था,कभी नजरे मिलाती कभी चुराती थी ये देख कर  तीर उसके नजरो का आर पार हो जाता था। और घाव जो था दिल में बहुत ज्यादा दर्द दे रहा था। मैं उससे मिलने की राहें ढूंढ रहा था।। 
R.S.Gupt

©Rama Shankar Gupta #MusicLove
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile