Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser6043556373
  • 24Stories
  • 103Followers
  • 170Love
    0Views

आकिब सईद

दिल्ली विश्वविद्यालय

  • Popular
  • Latest
  • Video
bb9f963a2473c494c7a7bb3eb919c0e4

आकिब सईद

मुफलिसी के भंवर में उलझी है जिंदगी,
नफ्सानी ख्वाहिश के दरिया में जब भी गोते लगाए है।
bb9f963a2473c494c7a7bb3eb919c0e4

आकिब सईद

कितनी जद्दोजहद करते हैं मां बाप औलाद की खातिर,
मुझे समझ में तब आया जब मेरी पेशानी पे बल आया।
bb9f963a2473c494c7a7bb3eb919c0e4

आकिब सईद

महज़ चंद लम्हे गुमनामी में गुजरी थी जिंदगी, 
सजा ऐसी मिली कि ताउम्र आशियाने को तरसते रहे।
bb9f963a2473c494c7a7bb3eb919c0e4

आकिब सईद

नफरतों का व्यापार बंद करो जमाने वालों,
जिंदगी अमन ओ अमान में शुकून से कटती है।
bb9f963a2473c494c7a7bb3eb919c0e4

आकिब सईद

अपने टूटे फूटे लफ़्ज़ों को तेरी यादों से जोड़ा है,
जब से सनम तुमने यूं दामन मेरा छोड़ा है,

जिंदगी की एक मुकम्मल तामीर थी वो  इमारत,
जिससे तुमने रिश्ता नाता तोड़ा है,

फिर भी ये बेवफा मिलूंगा तुमको उसी मोड़ पर,
जिस मोड़ पर लाके तुमने यूं तन्हा तन्हा छोड़ा है,

    💔आकिब सईद
bb9f963a2473c494c7a7bb3eb919c0e4

आकिब सईद

यूं तन्हाई में ना तुम याद आया करो,
कहनी हो जब कोई बात सामने आ जाया करो,
यूं तो वाशवशे बहुत हैं ए गम ए जिंदगी  मगर,
तुम इसी बहाने मिलने आ जाया करो,
यूं तन्हाई में ना तुम याद आया करो।     💔                💔                💔

✍️आकिब सईद
bb9f963a2473c494c7a7bb3eb919c0e4

आकिब सईद

#कलम🖋️
कलम मुझे शान से जीना सिखाती है,
झूठ को झूठ सच को सच कहना सिखाती है,
करता हूं झूठ का तस्किरा जब जब,
मेरे कलम की स्याही मुझसे रूठ जाती है,

✍️आकिब सईद
bb9f963a2473c494c7a7bb3eb919c0e4

आकिब सईद

टूटती है नींद हुक्मरानों की टूट जाने दो,
हटो हटो दुनिया वालों,
मुझे सोए हुए शेरो को जगाने दो।

वो रखता है अफ़वाहों  को अपनी ढाल बनाकर,
आज इस सच को बेनकाब हो जाने दो,
हटो हटो मुझे सोए हुए शेरो को जगाने दो,

✍️आकिब सईद

bb9f963a2473c494c7a7bb3eb919c0e4

आकिब सईद

अपने टूटे फूटे लफ़्ज़ों को तेरी यादों से जोड़ा है,
जब से सनम तुमने यूं दामन छोड़ा है,

जिंदगी की एक मुकम्मल तामीर थी वो  इमारत,
जिससे तुमने रिश्ता नाता तोड़ा है,

फिर भी ये बेवफा मिलूंगा तुमको उसी मोड़ पर,
जिस मोड़ पर लाके तुमने यूं तन्हा तन्हा छोड़ा है,

    💔आकिब सईद

bb9f963a2473c494c7a7bb3eb919c0e4

आकिब सईद

जिस राह पर कभी सजदा किया करता था मै,
सदियों तक कोई मुतासिर न हुआ मेरे जाने के बाद #बेरुखी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile