Find the Best बेरुखी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबेरुखी meaning in hindi, बेरुखी के पर्यायवाची, बेरुखी शब्द का अर्थ, 'बेरुखी पर शायरी', बेरुखी का meaning,
Aashutosh Aman.
वक्त की बेरुखी कहूं किआदमी की खता। कि मै ऐसा कहूं है यही जुल्मों की सजा।। लाख कोशिश के बाद वक्त बदलता ही नहीं। गिरता रहता है बसर गिर के उठता ही नहीं।। कोशिशें हों बेअसर नहीं जीने की वजह।। उसकी मजबूरियों की कोई इन्तेहा ही नहीं। उसकी मजलूमियत पे उसकी चाहतें हैं अता।। सब कुछ है उसके पास जो भी जिंदगी को चाहिए। चाहत भी है हिम्मत भी है है हौसला भी वा खुदा।कुछ रुकावट ऐसी है जिन पर किसी का वश नहीं। अपने ही ना साथ दें या अपना न हो तो क्या मजा।। दर्द होता है लुटें जब पहले लुट जाने के बाद। प्यासे रह जाएं समंदर तक पहुंच जाने के बाद।। ©Aashutosh Aman. #बेरुखी
vs dixit
सामने से गुजरती हुई लहरों को देखकर लगता है कि कभी बड़ी पहचान थी इनसे बेरूखियां इनकी सावधान सी करती हैं किसी बड़ी सुनामी से यह कोई महज इत्तेफाक नहीं हर बार की हकीकत है। ©vs dixit #बेरुखी
sunita acharya
उसकी बेरूख़ी अब तकलीफ़ नहीं देती मुझको, मुफ़्त में जो हासिल हैं बेकदर होना तो बनता है । ©sunita acharya #बेरुखी #दर्द #Broken #Broken💔Heart
chauhanpoetryhub
तू मेरे जर्रे जर्रे में था मगर, मेरे लिए ये काम ना आसान रहा, बहुत ढूंढा खुद को तेरे दिल के आशियाने में मगर, मैं खुद को ढूंढने में नाकाम रहा । तुझे चाहा तुझे पूजा हर पल तेरा नाम जपा, की बर्दाश्त बेरुखी तेरी तेरा हर सितम सहा, मैं बहुत काबिल था मगर तेरे दिल में घर बना ना सका, तू क्या जाने तू क्या समझे मेरे वो दौर कैसा रहा। ©chauhanpoetryhub #mainaurtum #दिल#इश्क#बेरुखी#ठिकाना#nojoto
#mainaurtum #दिल#इश्क#बेरुखी#ठिकानाnojoto
read moreRabindra Kumar Ram
" हम खो बैठे हैं अपनी सराफत , तेरी मदहोश आंखों में डुब के , अब ये इल्ज़ाम भी मुझे जायज होगा , सराफत के बेरुखी से ज़रा बदनाम ही अच्छे . " --- रबिन्द्र राम " हम खो बैठे हैं अपनी सराफत , तेरी मदहोश आंखों में डुब के , अब ये इल्ज़ाम भी मुझे जायज होगा , सराफत के बेरुखी से ज़रा बदनाम ही अच्छे . " --- रबिन्द्र राम #मदहोश #इल्ज़ाम #जायज
Rabindra Kumar Ram
" कब वो चांद मेरे पहलू में हों , उसके के बेरुखी नजर अंदाज को समझा जा सके , इस जद में वो भी कुछ गुमसुम गुमनाम हैं , बात तहरीर पे है जाने कब तक फिर ख्याल मुकम्मल हो ." उसके जिक्र की खामोशी पूरजोर है , उसने अभी तक कोई इरादे का संदेश दिया नहीं ." --- रबिन्द्र राम Pic : pexels.com " कब वो चांद मेरे पहलू में हों , उसके के बेरुखी नजर अंदाज को समझा जा सके , इस जद में वो भी कुछ गुमसुम गुमनाम हैं , बात तहरीर पे है जाने कब तक फिर ख्याल मुकम्मल हो ." उसके जिक्र की खामोशी पूरजोर है , उसने अभी तक कोई इरादे का संदेश दिया नहीं ."
Pic : pexels.com " कब वो चांद मेरे पहलू में हों , उसके के बेरुखी नजर अंदाज को समझा जा सके , इस जद में वो भी कुछ गुमसुम गुमनाम हैं , बात तहरीर पे है जाने कब तक फिर ख्याल मुकम्मल हो ." उसके जिक्र की खामोशी पूरजोर है , उसने अभी तक कोई इरादे का संदेश दिया नहीं ."
read moreRabindra Kumar Ram
" गुप्तगू करनी है कुछ बात तो किजीए , सारे हालात ठहरे हैं कुछ सवालात तो किजीए , कर ना बेरुखी कुछ गुनाह आ साथ में करते हैं , सराफात छोड़ आज चाहत की बगावत करते हैं . " --- रबिन्द्र राम " गुप्तगू करनी है कुछ बात तो किजीए , सारे हालात ठहरे हैं कुछ सवालात तो किजीए , कर ना बेरुखी कुछ गुनाह आ साथ में करते हैं , सराफात छोड़ आज चाहत की बगावत करते हैं . " --- रबिन्द्र राम #गुप्तगू #सवालात #बेरुखी #गुनाह
Poonam Suyal
अब सब्र भी बेसब्रा हुआ जाए हमारा तुम बिन जीना मुश्किल हुआ हमारा #सब्र #बेरुखी #दीदार #yqdidi #yqbhaijan तेरी बेरुखी ने देख बना दिया कितना सब्र वाला हमें... वरना बेसब्री ए दीदार हमारी पहचान हुआ करती थी !!
#सब्र #बेरुखी #दीदार #yqdidi #yqbhaijan तेरी बेरुखी ने देख बना दिया कितना सब्र वाला हमें... वरना बेसब्री ए दीदार हमारी पहचान हुआ करती थी !!
read moreSAJAN
काफी लड़ा मैं इस ज़माने से कुछ अपनो से तो कुछ बेगानो से सबकी सही है बेरुखी मैने और सुने है सबके ही ताने चुप रहा मैं तब क्योंकि किसी को क्या कहता कोई इस मन की बात को ना जाने अब तो बस करनी है मेहनत इतनी की काबिल बनूं इतना की उन्हें भी मैं संभाल सकूं जो फेर कर आंखें बन गए थे मेरे लिए अनजाने । ©Sajan #बेरुखी